Newchecker.in is an independent fact-checking initiative of NC Media Networks Pvt. Ltd. We welcome our readers to send us claims to fact check. If you believe a story or statement deserves a fact check, or an error has been made with a published fact check
Contact Us: checkthis@newschecker.in
Fact Check
सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर कर यह दावा किया गया कि पश्चिम बंगाल में चुनाव आते ही पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह ने मुस्लिम टोपी यानि अमूमन मुस्लिम समुदाय के लोगों द्वारा पहने जाने वाली टोपी पहन ली है।
विभिन्न राजनीतिक दलों का समर्थन करने वाले सोशल मीडिया यूजर्स के बीच असम, पश्चिम बंगाल, पुडुचेरी, केरल और तमिलनाडु में होने वाले विधानसभा चुनाव चर्चा का प्रमुख विषय बने हुए हैं। इसी क्रम में सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर कर यह दावा किया गया कि पश्चिम बंगाल में मुस्लिम वोटों की बहुलता को देखते हुए पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह ने मुस्लिम टोपी पहन ली है।
प्रधानमंत्री मोदी और गृह मंत्री अमित शाह द्वारा मुस्लिम टोपी पहनने का दावा करने वाली इस तस्वीर की पड़ताल के लिए हमने तस्वीर को गूगल पर ‘मुस्लिम टोपी’ कीवर्ड के साथ सर्च किया लेकिन इस प्रक्रिया में हमें कोई ठोस जानकारी प्राप्त नहीं हुई।
इसके बाद हमने यह पता लगाने का प्रयास किया कि क्या सच में पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह ने मुस्लिम टोपी यानि मुस्लिम समुदाय के लोगों द्वारा पहने जाने वाली टोपी पहनी थी। इसके लिए हमने वायरल तस्वीर को क्रॉप कर गूगल पर ढूंढा। हमें ‘The Hindu’ द्वारा 20 दिसंबर 2020 को प्रकाशित एक लेख प्राप्त हुआ जिसमें वायरल तस्वीर मौजूद है। बता दें कि The Hindu द्वारा प्रकाशित लेख में पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह की जो तस्वीर प्रकाशित है उसमे दोनों ने ही मुस्लिम टोपी नहीं पहनी है।
The Hindu ने अपने लेख में प्रधानमंत्री मोदी और गृह मंत्री की यही तस्वीर प्रकाशित की है लेकिन इसमे दोनों ने ही मुस्लिम टोपी नहीं पहना है। प्रकाशन ने तस्वीर को दिल्ली का बताया है।
The Hindu द्वारा प्रकाशित तस्वीर को कुछ कीवर्ड्स की सहायता से गूगल पर ढूंढने पर हमें News18 द्वारा 28 अगस्त 2019 को प्रकाशित एक लेख प्राप्त हुआ जिसमें वायरल तस्वीर का वही बिना मुस्लिम टोपी वाला वर्जन मौजूद है जैसा कि The Hindu ने अपने लेख में प्रकाशित किया है। News18 ने लेख में यह बताया है कि यह तस्वीर पूर्व वित्त मंत्री एवं वरिष्ठ भाजपा नेता अरुण जेटली के निधन के बाद प्रधानमंत्री मोदी और गृह मंत्री अमित शाह द्वारा अरुण जेटली के घर जाकर सांत्वना व्यक्त करने के बाद बाहर निकलने की है जो कि PTI (Press Trust Of India) से ली गई है।
इसके बाद हमने News18 द्वारा प्रकाशित पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह की बिना मुस्लिम टोपी वाली तस्वीर और सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीर के बीच तुलनात्मक अध्ययन किया जहां हमें यह जानकारी मिली की पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह ने मुस्लिम टोपी नहीं पहनी बल्कि असल तस्वीर को एडिट कर उसके साथ छेड़छाड़ की गई है।
पांच राज्यों में विधानसभा चुनावों के नज़दीक आते ही चुनावों से जुड़ी फ़ेक न्यूज़ में जबरदस्त इजाफा हुआ है। हाल ही में प्रधानमंत्री मोदी असम में चुनाव प्रचार के लिए गए थे जहां उन्होंने बोकाखाट में एक सभा को भी संबोधित किया था। कांग्रेस के आईटी डिपार्टमेंट के चेयरमैन रोहन गुप्ता ने एक वीडियो शेयर कर यह दावा किया कि प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि, ‘गरीबों से झूठ बोलो, उन्हें सपने दिखाओ’, हमारी पड़ताल में रोहन गुप्ता द्वारा शेयर किया गया यह वीडियो एडिटेड निकला।
इसी प्रकार पिछले महीने तमिलनाडु के दौरे पर गए कांग्रेस नेता राहुल गांधी को लेकर भाजपा समर्थकों ने यह दावा किया था कि राहुल गांधी ने मास्क पहनकर खाना खाया। हमारी पड़ताल में यह दावा भ्रामक निकला क्योंकि सोशल मीडिया पर जो वीडियो शेयर किया जा रहा था वह दरअसल राहुल गांधी द्वारा खाना शुरू करने से पहले का था।
हमारी पड़ताल में यह बात साफ हो जाती है कि पश्चिम बंगाल में मुस्लिम वोट बैंक के लिए पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह ने मुस्लिम टोपी नहीं पहनी तथा सोशल मीडिया में वायरल हो रही तस्वीर एडिटेड है।
Claim Review: मुस्लिम वोट बैंक के लिए पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह ने मुस्लिम टोपी पहनी। Claimed By: Viral Social Media Post Fact Check: False/Manipulated Media |
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in
Runjay Kumar
June 11, 2025
Runjay Kumar
May 21, 2025
Runjay Kumar
March 26, 2025