Newchecker.in is an independent fact-checking initiative of NC Media Networks Pvt. Ltd. We welcome our readers to send us claims to fact check. If you believe a story or statement deserves a fact check, or an error has been made with a published fact check
Contact Us: checkthis@newschecker.in
Fact Check
स्कूल में शराब पीकर हुड़दंग मचाते शिक्षक का हालिया वीडियो।
यह वीडियो साल 2024 का है। शिक्षक को इस मामले में शासकीय सेवा से मुक्त कर दिया गया था।
स्कूल में शराब पीते शिक्षक का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। स्कूल परिसर में एकत्र हुए बच्चों से अचानक एक व्यक्ति आकर कहता है कि जाओ छुट्टी हो गई। उसके बाद वह बच्चों के साथ मौजूद एक शिक्षक को पकड़कर साथ चलने को कहता है। इस वीडियो को शेयर कर दावा किया जा रहा है कि उक्त व्यक्ति स्कूल का शिक्षक है, जो शराब के नशे में यह बातें बोल रहा है। इसी बीच शिक्षक कहता है कि “पत्रकार साहब आए हैं।” उसके बाद कथित पत्रकार पूछता है कि आप कौन हैं? इसके जवाब में व्यक्ति कहता है कि वह स्कूल का टीचर है। पत्रकार पूछता है कि आपने अपनी जेब में क्या रखा है? शिक्षक कहता है कि, ये जो भी है क्या करोगे? इस वार्तालाप के बीच शिक्षक यह भी कहता है कि वह रोज शराब पीता है, यह उसकी मर्जी है, जिसे भी बताना हो जाकर बता दो। इसके बाद टीचर ऑफिस में शराब की बोतल निकालता है और मेज पर रखकर स्टाफ और कैमरे के सामने उसे पी लेता है। वीडियो को शेयर कर लोग सरकारी व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए शराबी शिक्षक पर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। वीडियो में दिख रहा स्कूल छत्तीसगढ़ के बिलासपुर का है।
पोस्ट के कैप्शन में लिखा है, ‘स्कूल में शराब पी रहें शिक्षक नें कहा …मैं किसी से नहीं डरता, जाओ कलेक्टर को बुलाओ…, सरकारी स्कूल में शिक्षक ने मारे पैग पर पैग, ऐसे आरक्षण से बने शिक्षकों को ऐसी सजा मिल नि चाहिए की मिल का पत्थर साबित हो… बच्चों का भविष्य।’ पोस्ट का आर्काइव यहां देखें। वायरल दावे से जुड़े अन्य पोस्ट्स को यहां और यहां देखा जा सकता है।

स्कूल में शराब पीते शिक्षक के वीडियो की पड़ताल के लिए हमने इसके कीफ्रेम्स को रिवर्स इमेज सर्च किया। इस दौरान हमें ईटीवी भारत की वेबसाइट पर 1 अप्रैल 2024 को प्रकाशित एक रिपोर्ट मिली। इस रिपोर्ट में वायरल वीडियो के दृश्य मौजूद हैं। रिपोर्ट में बताया गया है कि यह घटना छत्तीसगढ़ के बिलासपुर की है, जहां क्लासरूम में शराब पीकर हुड़दंग मचाने वाले एक टीचर को बर्खास्त कर दिया गया। इस वीडियो को बिलासपुर के मस्तूरी का बताया गया है, जहां 28 फरवरी 2024 को टीचर का वीडियो सामने आने के बाद जिला शिक्षाधिकारी ने जांच करके शिक्षक संतोष केवट को बर्खास्त कर दिया था। खबर में बताया गया है कि उक्त शिक्षक ने अपने सहकर्मियों के साथ गाली-गलौज भी की थी।

संबंधित कीवर्ड्स को सर्च करने पर हमें दैनिक भास्कर की वेबसाइट पर भी इस घटना से संबंधित रिपोर्ट मिली। इस रिपोर्ट में भी वायरल वीडियो के दृश्य मौजूद हैं। रिपोर्ट में बताया गया है कि यह घटना बिलासपुर की है, जहां स्कूल में महिला हेडमास्टर के सामने बैठकर शराब पीने वाले शिक्षक को सस्पेंड कर दिया गया था।

स्कूल में शराब पीते शिक्षक के इस वीडियो पर अमर उजाला ने भी 1 अप्रैल 2024 को खबर प्रकाशित की थी। खबर में बताया गया है कि शराब पीकर स्कूल जाने वाले शिक्षक संतोष कुमार केवट को बर्खास्त कर दिया गया था। इससे इतना तो स्पष्ट हो गया कि यह वीडियो एक साल से अधिक पुराना है और वीडियो में दिख रहे शिक्षक की सेवाएं समाप्त की जा चुकी हैं।
पढ़ें- लव जिहाद में फेल होने पर मुस्लिम युवक ने लड़की पर किया हमला?

टीवी9 मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ ने भी इस घटना पर 29 फरवरी 2024 को वीडियो रिपोर्ट प्रकाशित की थी। रिपोर्ट में बताया गया है कि बिलासपुर के एक स्कूल में शराब पीने के मामले में शिक्षक को सस्पेंड कर दिया गया था।
स्कूल में शराब पीने वाले शिक्षक के वायरल वीडियो पर ज्यादा जानकारी के लिए हमने बिलासपुर स्थित मस्तूरी प्रखंड के शिक्षाधिकारी शिवराम टंडन से फोन पर बात की। उन्होंने बताया कि शिक्षक का यह वीडियो पुराना है और उनके प्रखंड के ही एक स्कूल का है। उन्होंने बताया कि शिक्षक का नाम संतोष केवट है। वीडियो सामने आने के बाद साल 2024 में ही उसे सेवा से बर्खास्त कर दिया गया था।
इस तरह हमारी पड़ताल में यह स्पष्ट हो गया कि स्कूल में शराब पीते शिक्षक का पुराना वीडियो हालिया बताकर भ्रामक दावे के साथ शेयर किया जा रहा है। इस मामले में शिक्षक को शासकीय सेवा से मुक्त किया जा चुका है।
Sources
Report- ETV Bharat
Report-Dainik Bhaskar
Report- TV9
Report- Amar Ujala
Telephonic Conversation With Block Education Officer Masturi
Runjay Kumar
December 9, 2023
Saurabh Pandey
December 4, 2023
Shubham Singh
April 27, 2023