सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक बुजुर्ग व्यक्ति को अचानक गिरते हुए देखा जा सकता है। दावा किया जा रहा है कि यह वीडियो सिंघु बॉर्डर का है। जहां नए कृषि कानून के विरोध में चल रहे आंदोलन में शामिल एक किसान की अचानक मृत्यु हो गयी।
वायरल पोस्ट का आर्काइव लिंक यहाँ देखें।
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो को कई अन्य यूज़र्स ने भी शेयर किया है
Fact check / Verification
पिछले करीब एक महीने से सिंघु बॉर्डर पर किसानों द्वारा नए कृषि कानून के विरोध में प्रदर्शन चल रहा है। इस दौरान सोशल मीडिया पर कई फेक खबरें तेजी से वायरल हुई हैं। इन दिनों इंटरनेट पर एक बुजुर्ग व्यक्ति के जमीन पर गिरने वाला एक वीडियो शेयर किया जा रहा है। दावा किया गया है कि सिंघु बॉर्डर पर एक और किसान ने दम तोड़ दिया है।
वायरल दावे का सच जानने के लिए हमने पड़ताल शुरू की। पड़ताल के दौरान सबसे पहले वायरल वीडियो को Invid टूल की सहायता से कुछ कीफ्रेम्स में बदलकर गूगल पर रिवर्स इमेज के माध्यम से खोजना शुरू किया। लेकिन खोज के दौरान हमें वीडियो से संबंधित कोई उचित परिणाम प्राप्त नहीं हुआ।
इसके बाद हमने अपनी टीम के पंजाबी भाषा के सहयोगी शमिंदर से इस विषय पर बात की। उनकी जानकारी के अनुसार वायरल वीडियो में दिख रहे बुजुर्ग व्यक्ति सही सलामत हैं।
इसके बाद शमिंदर ने हमें एक फेसबुक पोस्ट का एक लिंक भी दिया जहां एक व्यक्ति द्वारा जानकारी दी जा रही है कि वायरल वीडियो में अचेत हुए बुजुर्ग व्यक्ति इस वक्त सही सलामत हैं। फेसबुक पोस्ट के मुताबिक बुजुर्ग व्यक्ति का नाम इकबाल सिंह है। फेसबुक पोस्ट का लिंक यहाँ देखा जा सकता है।

फेसबुक पोस्ट पर मिली जानकारी की पुष्टि के लिए हमने वीडियो के बारे में ज्यादा जानकारी जुटाने के लिए कुछ कीवर्ड्स के माध्यम से गूगल पर खोजना शुरू किया। इस दौरान ट्विटर पर गगनदीप सिंह नामक पत्रकार द्वारा किया गया एक पोस्ट मिला। जहां उन्होंने भी फेसबुक पोस्ट वाला वीडियो शेयर किया है। गगनदीप ने ट्विटर पर जानकारी दी है कि जिस बुजुर्ग व्यक्ति को मृत बताया जा असल में वे जीवित हैं।
मामले की सटीक जानकारी के लिए हमने पत्रकार गगन से फ़ोन पर सीधा संपर्क भी किया। बातचीत के दौरान उन्होंने बताया कि वायरल दावा गलत है। जिस बुजुर्ग व्यक्ति का वीडियो वायरल हो रहा है उनका नाम इकबाल सिंह हैं, जो बीपी कम होने के कारण बेहोश हो गए थे। गगनदीप ने बताया कि अब बुजुर्ग व्यक्ति सही सलामत हैं और अब उन्हें उनके परिवार के हवाले कर दिया गया है।
इसके बाद गगनदीप ने हमें WhatsApp पर बुजुर्ग के होश में आने के बाद की तस्वीर भी भेजी है। जहां उन्हें सही सलामत देखा जा सकता है।

Conclusion
वायरल वीडियो की पड़ताल के दौरान उपरोक्त मिले तथ्यों से पता चला कि वायरल हो रहा दावा गलत है। जिस बुजुर्ग व्यक्ति के मृत होने का दावा किया जा रहा है असल में वे सही सलामत हैं। वह सिर्फ बीपी कम होने के कारण बेहोश हुए थे।
Result -Misleading
Our Sources
https://soundcloud.com/shaminder-singh-mahi/aud-20210104-wa0022-amr
https://www.facebook.com/vijay.brar.121/videos/10215742587272238/
https://twitter.com/Gagan4344/status/1345761151267741697
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: [email protected]