मंगलवार, अप्रैल 16, 2024
मंगलवार, अप्रैल 16, 2024

होमFact Checkक्या यह वायरल तस्वीर दिल्ली में चल रहे मौजूदा किसान आंदोलन की...

क्या यह वायरल तस्वीर दिल्ली में चल रहे मौजूदा किसान आंदोलन की है?

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर किसान आंदोलन से जोड़कर एक तस्वीर वायरल हो रही है। इस तस्वीर में बड़ी संख्या में लोगों को एक खुले मैदान में बैठे हुए देखा जा सकता है। दावा किया जा रहा है कि यह तस्वीर दिल्ली में जारी किसान आंदोलन की है।

वायरल पोस्ट के आर्काइव वर्ज़न को यहां देखा जा सकता है।

देखा जा सकता है कि इस दावे को ट्विटर पर अलग-अलग यूज़र्स द्वारा शेयर किया जा रहा है।

फेसबुक पर भी इस दावे को कई यूज़र्स द्वारा शेयर किया जा रहा है।  

Fact Checking/Verification

किसान आंदोलन की वायरल हो रही तस्वीर की सत्यता जानने के लिए हमने पड़ताल शुरू की। Google Reverse Image Search की मदद से खंगालने पर हमें वायरल दावे से संबंधित कई परिणाम मिले।

इस तस्वीर का दिल्ली में चल रहे हालिया किसान आंदोलन से कोई लेना-देना नहीं है

पड़ताल के दौरान हमें 23 जून, 2018 को The Wire और The Logical Indian द्वारा प्रकाशित कई गई मीडिया रिपोर्ट्स मिली। इन दोनों रिपोर्ट्स में वायरल तस्वीर प्रकाशित की गई है। इस तस्वीर पर People’s Archive of Rural India को क्रेडिट दिया गया है।   

इस तस्वीर का दिल्ली में चल रहे हालिया किसान आंदोलन से कोई लेना-देना नहीं है

अधिक खोजने पर हमें People’s Archive of Rural India नामक वेबसाइट पर 22 जून, 2018 को प्रकाशित एक रिपोर्ट मिली। इस रिपोर्ट में वायरल तस्वीर का इस्तेमाल किया गया है। यह तस्वीर मुंबई के आजाद मैदान में 12 मार्च को एकट्ठा हुए किसानों की बताई गई है।

इस तस्वीर का दिल्ली में चल रहे हालिया किसान आंदोलन से कोई लेना-देना नहीं है

पड़ताल जारी रखते हुए हमें 12 मार्च, 2018 का AIKS (All India Kisan Sabha) के आधिकारिक हैंडल से किया गया एक ट्वीट मिला। ट्वीट की गई तस्वीर और वायरल तस्वीर मिलती जुलती है। इस तस्वीर को मुंबई का बताया गया है।

Google Keywords Searchकी मदद से खंगालने पर हमें Live Hindustan और Economic Times द्वारा प्रकाशित की गई मीडिया रिपोर्ट्स मिली। इन रिपोर्ट्स के मुताबिक करीब 40,000 से अधिक किसानों का जत्था दक्षिण मुंबई के आजाद मैदान में इकट्ठा हुआ था।  

इस तस्वीर का दिल्ली में चल रहे हालिया किसान आंदोलन से कोई लेना-देना नहीं है

YouTube खंगालने पर हमें 22 नवंबर, 2018 को AAJ TAK और ABP News के आधिकारिक चैनल पर अपलोड की गई वीडियो मिली। इन दोनों वीडियोज में बताया गया है कि मुंबई के आजाद मैदान में जाकर हज़ारों किसानों ने किया प्रदर्शन।

Conclusion

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल हो रही तस्वीर का बारीकी से अध्ययन करने पर हमने पाया कि यह तस्वीर महाराष्ट्र में दो साल पहले किसानों द्वारा किये गए आंदोलन की है। वायरल तस्वीर का हालिया किसान आंदोलन से कोई लेना-देना नहीं है।


Result: Misleading


Our Sources

The Logical Indian https://thelogicalindian.com/amp/story-feed/awareness/agrarian-crisis/

The Wire https://thewire.in/agriculture/a-long-march-of-the-dispossessed-to-delhi

People’s Archive of Rural India https://ruralindiaonline.org/articles/long-march-blistered-feet-unbroken-spirit/

Twitter https://twitter.com/KisanSabha/status/972904288966950912

Live Hindustan https://www.livehindustan.com/photos/national/when-farmers-came-knocking-the-whys-and-hows-of-the-agitation-in-maharashtra-1-1846251

YouTube https://www.youtube.com/watch?v=NoVNYeEVmFA&list=PLnwCZ7KnhxRw_s9Essw9nRGfelELMhXaK&index=113


किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044  या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Most Popular