रविवार, दिसम्बर 22, 2024
रविवार, दिसम्बर 22, 2024

HomeFact Checkकेले के पत्तों पर खाना खा रहे बच्चों की यह तस्वीर पश्चिम...

केले के पत्तों पर खाना खा रहे बच्चों की यह तस्वीर पश्चिम बंगाल के गुरूकुल की है, जर्मनी की नहीं

सोशल मीडिया पर एक तस्वीर बहुत वायरल हो रही है जिसमें कुछ बच्चे केले के पत्तों पर खाना खाते हुए नज़र आ रहे हैं। खाना खा रहे बच्चों ने सफेद धोती और गमछा पहना हुआ है। दावा किया जा रहा है कि यह तस्वीर भारत की नहीं बल्कि जर्मनी की है, जहां बच्चे गुरुकुल में पढ़ते हैं और साथ में भोजन ग्रहण करते हैं।

वायरल पोस्ट के आर्काइव वर्ज़न को यहां देखा जा सकता है।

देखा जा सकता है कि वायरल तस्वीर को फेसबुक पर भी अलग-अलग यूज़र्स द्वारा शेयर किया गया है।

https://www.facebook.com/azadibachaoandolan.RajivBhai/photos/a.109280553872754/221350349332440/
https://www.facebook.com/vaastavikbharat/photos/a.2563059520584506/2729078277315962/

ट्विटर पर भी इस तस्वीर को कई यूज़र्स द्वारा शेयर किया जा रहा है।

Fact Check/Verification

जर्मनी में गुरुकुल का दावा करते हुए सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीर की सत्यता जानने के लिए हमने पड़ताल को शुरु किया। Google Reverse Image Search की मदद से हमें कुछ परिणाम मिले।  

यह तस्वीर जर्मनी की नहीं बल्कि पश्चिम बंगाल के गुरूकुल की है

पड़ताल के दौरान हमें एक फेसबुक पोस्ट भी मिली। The Latest Nationalist नामक यूज़र ने इस तस्वीर को 18 अक्टूबर, 2020 को शेयर किया था। तस्वीर को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा, “भक्तिवेदांत गुरुकुल, मायापुर, पश्चिम बंगाल में हमारी अगली पीढ़ी।  

https://www.facebook.com/TheLastNationalist/photos/a.351395302309054/779914362790477/

ऊपर मिली जानकारी की मदद से हमने कुछ कीवर्ड्स से खोज शुरु की। जिसके बाद हमें Vedic Science और Hindu 2.0 द्वारा शेयर की गई फेसबुक पोस्ट मिली। दोनों पोस्ट में बताया गया है कि यह तस्वीर “भक्तिवेदांत गुरुकुल, मायापुर, पश्चिम बंगाल की है।

https://www.facebook.com/TheVedicVedict/posts/4649362288438665
https://www.facebook.com/hinduv2.0/posts/677624162958778

अब हमने Google Keywords Search की मदद से भक्तिवेदांत अकादमी को खंगाला। खोज के दौरान हमारे हाथ Bhaktivedanta Academy Mayapur की आधिकारिक वेबसाइट लगी। जहां हमने जाना कि भक्तिदेवांत गुरुकुल इस्कॉन द्वारा स्थापित की गई एक वैदिक शैक्षिक संस्था है।

अधिक खोजने पर हमें Bhaktivedanta Academy Mayapur का आधिकारिक फेसबुक पेज मिला। फेसबुक पेज खंगालने पर हमें अकादमी की तस्वीरें मिली। इन तस्वीरों को देखने के बाद अनुमान लगाया जा सकता है कि वायरल तस्वीरें भक्तिदेवांत गुरुकुल की हैं।

https://www.facebook.com/ba.mayapur/photos/?ref=page_internal

ट्विटर खंगालने पर हमें Iskcon,Inc के आधिकारिक हैंडल से किया गया एक ट्वीट मिला। 9 अक्टूबक, 2020 को सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीरों को ट्वीट किया गया था।

वायरल दावे की तह तक जाने के लिए हमने भक्तिदेवांत गुरूकुल के प्रिंसिपल से संपर्क किया। बातचीत में उन्होंने हमें बताया कि वायरल तस्वीर में नज़र आ रहे बच्चे उनकी अकादमी के ही हैं।

Conclusion

सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीर का बारीकी से अध्ययन करने पर हमने पाया कि इस तस्वीर का जर्मनी से कोई लेना-देना नहीं है। पड़ताल में हमने पाया कि यह तस्वीर भक्तिवेदांत गुरूकुल, मायापुर, पश्चिम बंगाल की है।

Result: Misleading


Our Sources

FB: https://www.facebook.com/TheLastNationalist/photos/a.351395302309054/779914362790477/

Twitter: https://twitter.com/IskconInc/status/1314577608130977792

Bhaktivedanta Academy Mayapur: https://centres.iskcon.org/centre/bhaktivedanta-academy-mayapur/


किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044  या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in

Most Popular