Friday, March 7, 2025

Fact Check

प्रयागराज रेलवे स्टेशन की तस्वीर को पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन का बताकर किया जा रहा है शेयर

banner_image

दिल्ली के चांदनी चौक इलाके के पुनर्विकास के तहत प्राचीन हनुमान मंदिर को तोड़ दिया गया था। इसके बाद सभी राजनैतिक दल इस मुद्दे पर विरोध जता रहे हैं। ऐसे में सोशल मीडिया पर एक रेलवे स्टेशन पर बनी मस्जिद की तस्वीर वायरल हो रही है। तस्वीर शेयर करते हुए दावा किया जा रहा है कि यह मस्जिद पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म पर है, किसी में हिम्मत है इसको तुड़वा दे। या सिर्फ हनुमान मंदिर ही तुम्हारे लिए रास्ते को रोड़ा था।      

https://twitter.com/ManviTripathi5/status/1346677448683843584

देखा जा सकता है कि इस दावे को ट्विटर पर अलग-अलग यूज़र्स द्वारा शेयर किया जा रहा है।

https://twitter.com/rajnime/status/1346747334424547328

देखा जा सकता है कि इस दावे को फेसबुक अलग-अलग यूज़र्स द्वारा शेयर किया जा रहा है।

https://www.facebook.com/sriramji.umar/posts/1403304826676546
https://www.facebook.com/permalink.php?story_fbid=1563680067151844&id=100005295966138
https://www.facebook.com/permalink.php?story_fbid=535342650775036&id=100028979167408

वायरल दावे के आर्काइव वर्ज़न को यहां और यहां देखा जा सकता है।

Fact Checking/Verification

पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन के नाम से वायरल हो रहे दावे की सत्यता जानने के लिए हमने पड़ताल शुरु की। Google Reverse Image Search की मदद से खंगालने पर हमें कुछ परिणाम मिले।

पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन की नहीं वायरल हो रही मस्जिद की तस्वीर

पड़ताल के दौरान हमें Hindu Janajagruti Samiti और The hawk द्वारा प्रकाशित की गई रिपोर्ट मिली। इन रिपोर्ट्स के मुतबाकि वायरल तस्वीर में रेलवे प्लेटफॉर्म पर नज़र आ रही मस्जिद प्रयागराज रेलवे स्टेशन स्थित पर है।

पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन की नहीं वायरल हो रही मस्जिद की तस्वीर

Google Keywords Search की मदद से खोजने पर हमें Daijiworld.com नामक वेबसाइट पर प्रकाशित रिपोर्ट मिली। इसके मुताबिक उत्तर प्रदेश के प्रयागराज रेलवे स्टेशन पर एक दरगाह बनाई गई है। यह दरगाह कुंभ मेला क्षेत्र के बहुत पास है।

पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन की नहीं वायरल हो रही मस्जिद की तस्वीर

पड़ताल के दौरान हमें Getty Images पर अपलोड की गई एक तस्वीर मिली। यह तस्वीर 26 अप्रैल, 2020 को संजय कनौजिया द्वारा खींची गई थी। तस्वीर को पोस्ट करते हुए कैप्शन में बताया गया है कि यह तस्वीर इलहाबाद रेलवे स्टेशन पर बनी दरगाह की है। देखा जा सकता है कि दरगाह के बाहर पुलिस भी तैनात है।  

पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन की नहीं वायरल हो रही मस्जिद की तस्वीर

YouTube खंगालने पर हमें Anil Shakya नामक चैनल पर 23 अगस्त, 2019 को अपलोड की गई एक वीडियो मिली। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि इलाहाबाद जंक्शन के प्लेटफॉर्म नंबर 1 पर मस्जिद बनी हुई है। इस मस्जिद का नाम शाह बाबा है।

वायरल दावे की तह तक जाने के लिए हमने Google Map पर शाह बाबा इलाहाबाद सर्च किया तो हमें इससे सम्बंधित कई परिणाम मिले जिसको यहां देखा जा सकता है।

https://www.google.com/maps/place/Line+Shah+Baba/@25.4447196,81.8278293,3a,75y,90t/data=!3m8!1e2!3m6!1sAF1QipMl9PO7ho2jH2AYkNKin_cf66vbJSQshzyb0Sx6!2e10!3e12!6shttps:%2F%2Flh5.googleusercontent.com%2Fp%2FAF1QipMl9PO7ho2jH2AYkNKin_cf66vbJSQshzyb0Sx6%3Dw203-h439-k-no!7i2128!8i4608!4m5!3m4!1s0x399acad0ccad62f3:0x65c2aee1e76d3153!8m2!3d25.4451662!4d81.8279086

पिछले साल भी सोशल मीडिया पर इसी तरह का दावा वायरल हो रहा था। जिसको हमारी टीम द्वारा डिबंक किया गया था। यहां पर आप वायरल दावे की पूरी पड़ताल पढ़ सकते हैं।

Conclusion

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल हो रही तस्वीर का बारीकी से अध्ययन करने पर हमने पाया कि इलाहबाद रेलवे स्टेशन की तस्वीर को भ्रामक दावे के साथ शेयर किया जा रहा है। वायरल तस्वीर का पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन से कोई लेना-देना नहीं है।


Result: Misleading


Our Sources

Hindu Janajagruti Samiti https://www.hindujagruti.org/news/15741.html

The Hawk https://www.thehawk.in/states/uttar-pradesh/vhp-objects-to-illegal-mosque-in-kumbh-mela-area-179258

Daijiworld.com https://www.daijiworld.com/news/newsDisplay.aspx?newsID=761302#:~:text=The%20mosque%20is%20being%20constructed,Ganga%20at%20Kumbh%20Mela%20Kshetra.

Getty Images https://www.gettyimages.in/detail/news-photo/police-personnel-stand-outside-a-masque-on-a-platform-at-news-photo/1211029840?adppopup=true

YouTube https://www.youtube.com/watch?v=nb0I3rty9tI

Google Map https://www.google.com/maps/place/Line+Shah+Baba/@25.4447196,81.8278293,3a,75y,90t/data=!3m8!1e2!3m6!1sAF1QipMl9PO7ho2jH2AYkNKin_cf66vbJSQshzyb0Sx6!2e10!3e12!6shttps:%2F%2Flh5.googleusercontent.com%2Fp%2FAF1QipMl9PO7ho2jH2AYkNKin_cf66vbJSQshzyb0Sx6%3Dw203-h439-k-no!7i2128!8i4608!4m5!3m4!1s0x399acad0ccad62f3:0x65c2aee1e76d3153!8m2!3d25.4451662!4d81.8279086


किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044  या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in

image
यदि आप किसी दावे का सच जानना चाहते हैं, किसी तरह की प्रतिक्रिया देना चाहते हैं या हमारे किसी फैक्ट चेक को लेकर शिकायत दर्ज करना चाहते हैं, तो हमें +91-9999499044 पर व्हाट्सएप या checkthis@newschecker.in​. पर ईमेल करें. आप हमारे Contact Us पेज पर जाकर वहाँ मौजूद फॉर्म भी भर सकते हैं.
Newchecker footer logo
Newchecker footer logo
Newchecker footer logo
Newchecker footer logo
About Us

Newchecker.in is an independent fact-checking initiative of NC Media Networks Pvt. Ltd. We welcome our readers to send us claims to fact check. If you believe a story or statement deserves a fact check, or an error has been made with a published fact check

Contact Us: checkthis@newschecker.in

17,363

Fact checks done

FOLLOW US
imageimageimageimageimageimageimage