Authors
Since 2011, JP has been a media professional working as a reporter, editor, researcher and mass presenter. His mission to save society from the ill effects of disinformation led him to become a fact-checker. He has an MA in Political Science and Mass Communication.
Viral News
‘आज का आनंद’ नामक समाचार पत्र की एक कटिंग हमारे हाथ लगी, इसमें लिखा गया था कि 3 मिनट या उससे अधिक समय तक इन्तजार करने की दशा में अब आपको टोल टैक्स चुकाने की जरूरत नहीं होगी।
“Don’t pay toll if waiting is more than 3 min”
What’s notification number for this sir @nitin_gadkari ji? pic.twitter.com/rssyu6lNOq
— ||Āryāvarta|| (@Aryavarta_) July 20, 2017
Investigation
इस खबर को क्रॉप कर जब गूगल रिवर्स सर्च पर खोजना चाहा तब हमारे हाथ कुछ ज्यादा नहीं लगा। अब बारीकी से गूगल पर इस खबर को खंगालना शुरू किया। गूगल पर कुछ कीवर्ड्स डालने पर यह खबर बिलकुल हकीकत लगने लगी। इस खबर के हकीकत प्रतीत होने के पीछे कई कारण थे। देश के लगभग सभी प्रतिष्ठित खबरनवीसों ने इसे प्रमुखता से छापा था और इसकी सत्यता भी प्रमाणित कर दी थी। इंडिया टीवी की वेबसाइट पर यह खबर यहां पढ़ सकते हैं।
इसी खबर को टाइम्स ऑफ़ इंडिया ने भी छापा था जिसे यहां पढ़ा जा सकता है।
इस खबर को प्रमुख रूप से जनसत्ता दैनिक ने भी छापा था जिसे यहां पढ़ा जा सकता है।
काफी पड़ताल करने के बाद हमें वह RTI भी मिली जिससे इस प्रकार की सूचना प्राप्त हुई थी। इस RTI का स्कीनशॉट नीचे देखा जा सकता है।
गूगल पर बारीकी से खोजने पर हमें एक ऐसा पत्र प्राप्त हुआ जिसमें इस खबर का खंडन किया गया था। इसे यहां पढ़ा जा सकता है।
जिस संशोधन की बात इसमें की गई है उसे आप नीचे पढ़ सकते हैं:
इस बाबत जब हमने टोल टैक्स वसूलने वाली कंपनियों के उच्चाधिकारियों से जानना चाहा तो कई लोगों को तो इस बारे में जानकारी भी नहीं थी। हालांकि कुछ जानकारों से बात करने पर दलील यह आई कि ऐसा करने पर सरकार के राजस्व को भारी नुकसान हो सकता है। NHAI की सफाई, अपनी ही RTI के अंतर्विरोध है।
Result: Misleading
Authors
Since 2011, JP has been a media professional working as a reporter, editor, researcher and mass presenter. His mission to save society from the ill effects of disinformation led him to become a fact-checker. He has an MA in Political Science and Mass Communication.