सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर भारत में ट्रेन के सड़क पर चलने का दावा किया जा रहा है.
सोशल मीडिया पर कई बार हमें ऐसे वीडियो देखने को मिलते हैं, जिन पर यकीन कर पाना मुश्किल होता है. इनमें कई ऐसे वीडियो भी होते हैं जो या तो किसी टूल की सहायता से बनाये गए होते हैं या फिर उन्हें काट-छांटकर भ्रामक अर्थ के साथ शेयर किया जाता है. सड़क पर ट्रेन चलना भी एक ऐसी ही आश्चर्यजनक घटना है. ट्रेन के पहियों की बनावट की वजह से उनके चलने के लिए विशेष पथ (पटरियों) का इस्तेमाल किया जाता है. लेकिन सोशल मीडिया पर पिछले कई सालों से वायरल हो रहे एक वीडियो को, ट्रेन के सड़क पर चलने के नाम पर शेयर किया जाता रहा है. अब यही वीडियो भारत में ट्रेन के सड़क पर चलने के दावे के साथ एक बार फिर शेयर किया जा रहा है.
Fact Check/Verification
भारत में ट्रेन के सड़क पर चलने के दावे के साथ शेयर किए जा रहे इस वीडियो की पड़ताल के लिए हमने इसके एक की-फ्रेम को गूगल पर ढूंढा. इस प्रक्रिया में हमें कई ऐसे यूट्यूब वीडियो प्राप्त हुए, जिनमें वायरल वीडियो का लंबा तथा अधिक स्पष्ट वर्जन मौजूद है.
गूगल सर्च से मिले यूट्यूब वीडियो के आधार पर हमें यह जानकारी मिली कि वायरल वीडियो को ‘@zainabkhan934’ यूजरनेम के एक TikTok यूजर ने शेयर किया था. उक्त जानकारी के आधार पर हमने यूजर को ढूंढने का प्रयास किया. हालांकि, हमें TikTok पर ‘@zainabkhan934’ यूजर द्वारा प्रकाशित ऐसा कोई वीडियो प्राप्त नहीं हुआ. ऐसे में हमने उक्त यूजर द्वारा अपना अकाउंट डिलीट करने या यूजरनेम बदलने की आशंका में इससे मिलते-जुलते अन्य यूजरनेम तथा नामों को TikTok पर ढूंढा. इस प्रक्रिया में हमें Zainab Khan (यूजरनेम @amayarakhan_934) द्वारा 18 मार्च, 2019 को प्रकाशित एक TikTok वीडियो प्राप्त हुआ. बता दें कि वीडियो शेयर करते हुए यूजर ने इसके सड़क पर चलने जैसी कोई जानकारी नहीं दी है. फिर भी 1 करोड़ 80 लाख लोगों द्वारा देखे गए इस वीडियो पोस्ट के कमेंट में लोगों ने ट्रेन के सड़क पर चलने का दावा किया है. हालांकि, वीडियो के शुरू में ही लेवल क्रासिंग जैसे लग रहे इस जगह पर ट्रैक को साफ-साफ देखा जा सकता है.

वीडियो को ध्यान से देखने तथा इस पर मौजूद कमेंट पढ़ने के बाद हमें इसके लोकेशन आदि के बारे में कई अहम चीजें पता चली. गौरतलब है कि वायरल वीडियो में जिस TikTok यूजर (zainabkhan934) का जिक्र है, उक्त TikTok वीडियो भी उसी यूजर के नाम पर शेयर किया गया है. इसके अतिरिक्त, हमें यह भी जानकारी मिली कि वीडियो में दिख रहे ट्रेन का लोको नंबर (Loco Number) 16236 है तथा इस पर गोंडा WDM-3A लिखा है. वीडियो के कमेंट सेक्शन में कई यूजर्स ने वीडियो को उत्तर प्रदेश के लखीमपुर में तेज गति ट्रेन के ट्रायल का बताया है.



उक्त जानकारी के आधार पर ‘16326 gonda’ कीवर्ड को गूगल पर ढूंढने पर हमें यह जानकारी मिली कि यह वीडियो गोंडा-लखीमपुर रेलमार्ग पर चली किसी ट्रेन का है.
ट्विटर के एडवांस्ड सर्च तथा फेसबुक के कस्टम सर्च फीचर्स की सहायता से कुछ कीवर्ड्स को गूगल पर ढूंढने पर हमें North Eastern Railway द्वारा 18 मार्च, 2019 को शेयर किया गया एक ट्वीट तथा Er Nitish Rajput (Nikky rajput) नामक फेसबुक यूजर द्वारा 20 मार्च, 2019 को शेयर किया गया पोस्ट प्राप्त हुआ. बता दें कि दोनों ही पोस्ट्स में नवनिर्मित सीतापुर-लखीमपुर बड़ी लाइन रेलमार्ग के बीच गति तथा सुरक्षा के परीक्षण की जानकारी दी गई है. गौरतलब है कि दोनों ही पोस्ट्स में शेयर किए गए ट्रेन के डिब्बों का लोको नंबर (16326 WDM-3A) वही है, जो वायरल वीडियो में दिख रहे ट्रेन के डिब्बों का है तथा ट्रेन पर लगे पोस्टर के अनुसार यह परीक्षण 18 मार्च, 2019 को किया गया था.
Conclusion
इस प्रकार हमारी पड़ताल में यह बात साफ हो जाती है कि भारत में ट्रेन के सड़क पर चलने के दावे के साथ शेयर किया जा रहा यह दावा भ्रामक है. वायरल वीडियो साल 2019 के मार्च महीने में नवनिर्मित सीतापुर-लखीमपुर बड़ी लाइन रेलमार्ग के बीच गति तथा सुरक्षा के परीक्षण प्रक्रिया का है, जिसमें लेवल क्रासिंग वाली जगह पर धुंधले दिख रहे रेलमार्ग को सड़कमार्ग बताया जा रहा है.
Result: Missing Context
Our Sources
TikTok video shared by Zainab Khan on 18 March, 2019
Tweet shared by North Eastern Railway on 18 March, 2019
Other social media posts & YouTube videos
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: [email protected]