Wednesday, April 16, 2025
हिन्दी

Fact Check

क्या त्रिपुरा का है सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा यह वीडियो?

banner_image

सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर यह दावा किया गया कि त्रिपुरा में अल्पसंख्यकों के साथ अत्याचार के खिलाफ मुस्लिम समाज के लोगों द्वारा सड़क पर उतरकर प्रदर्शन किया गया.

https://twitter.com/AbidMahwa/status/1453789269147852800

पिछले कुछ दिनों से त्रिपुरा में दो समुदायों के बीच हिंसक झड़प, आगजनी एवं तोड़-फोड़ की तमाम घटनायें सामने आयी हैं. हिंसा (Tripura Violence) की जिम्मेदारी को लेकर सोशल मीडिया यूजर्स अपनी-अपनी विचारधारा के अनुसार एक दूसरे पर आरोप लगा रहे हैं.

हिंसा एवं आगजनी की इस घटना के बाद से ही राज्य में अशांति का माहौल बन गया है. सांप्रदायिक दंगों से बचने के लिए संवेदनशील इलाकों में भारी पुलिसबल की तैनाती भी की गई है. त्रिपुरा पुलिस ने अपने ताजा बयान में राज्य में कानून व्यवस्था दुरुस्त होने का दावा करते हुए नागरिकों से फेक न्यूज़, भ्रामक जानकारी तथा साम्प्रदायिक कंटेंट ना शेयर करने की अपील की है.

इसी क्रम में सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर यह दावा किया गया कि त्रिपुरा में अल्पसंख्यकों के साथ अत्याचार के खिलाफ मुस्लिम समाज के लोगों द्वारा सड़क पर उतरकर प्रदर्शन किया गया.

https://twitter.com/MilitaryBWF/status/1453442837945589760

Fact Check/Verification

‘त्रिपुरा में अल्पसंख्यकों के साथ अत्याचार के खिलाफ मुस्लिम समाज के लोगों द्वारा सड़क पर उतरकर प्रदर्शन’ के दावे के साथ शेयर किये जा रहे इस वीडियो की पड़ताल के लिए हमने वीडियो को की-फ्रेम्स में बांटा और एक की-फ्रेम को गूगल पर ढूंढा. हालांकि, वीडियो की गुणवत्ता खराब होने की वजह से इस पूरी प्रक्रिया में हमें कोई ठोस जानकारी प्राप्त नहीं हुई.

हमने वीडियो में दिख रहे दृश्यों की सहायता से ‘मुस्लिम उमड़ी भीड़’ तथा कुछ अन्य कीवर्ड्स को यूट्यूब पर ढूंढा. इस प्रक्रिया में हमें कई ऐसे वीडियो प्राप्त हुए, जिनमे वायरल वीडियो से मिलते-जुलते दृश्य देखे जा सकते हैं.

वायरल वीडियो से मिलते जुलते कई अन्य यूट्यूब वीडियो के साथ शेयर किये गए डिस्क्रिप्शन के अनुसार, यह वीडियो असल में उत्तर प्रदेश के बदायूं का है, जहां 9 मई, 2021 को मुस्लिम धर्मगुरु ‘हजरत अब्दुल हमीद मोहम्मद सालिम उल कादरी’ का निधन होने के बाद हजारों की भीड़ ने उनके जनाजे में शामिल होकर उन्हें अंतिम विदाई दी थी.

‘त्रिपुरा में अल्पसंख्यकों के साथ अत्याचार के खिलाफ मुस्लिम समाज के लोगों द्वारा सड़क पर उतरकर प्रदर्शन’ के दावे के साथ शेयर किये जा रहे इस वीडियो के दृश्यों से मिलते-जुलते दृश्यों के साथ शेयर किये गए अन्य वीडियो को, की-फ्रेम्स में बांटकर एक की-फ्रेम को गूगल पर ढूंढने पर हमें यह जानकारी मिली कि वायरल वीडियो हाल-फिलहाल का नहीं है, बल्कि यह पूर्व में भी अन्य दावों के साथ सोशल मीडिया पर शेयर किया जा चुका है.

त्रिपुरा में अल्पसंख्यकों के साथ अत्याचार के खिलाफ मुस्लिम समाज के लोगों द्वारा सड़क पर उतरकर प्रदर्शन के नाम पर शेयर किया जा रहा यह वीडियो पुराना है

त्रिपुरा में अल्पसंख्यकों के साथ अत्याचार के खिलाफ मुस्लिम समाज के लोगों द्वारा सड़क पर उतरकर प्रदर्शन के नाम पर शेयर किया जा रहा यह वीडियो पुराना है

Naseem Saaz Mansuri नामक फेसबुक यूजर द्वारा 19 मई, 2021 को शेयर किये गए एक पोस्ट में वायरल वीडियो प्राप्त हुआ, जिसे आजमगढ़ समाचार नामक एक पेज द्वारा पोस्ट किया गया है.

आजमगढ़ समाचार नामक पेज ने 19 मई, 2021 को उक्त वीडियो को शेयर कर लिखा, “नमाज – ए – जनाज़ा मेवात में 18/05/2021 को मॉब लिंचिंग का शिकार हुए आसिफ खान के जनाज़े का मंज़र, अल्लाह आसिफ भाई को जन्नत उल फिरदोस अता फरमाए।”

उक्त फेसबुक वीडियो के माध्यम से यह बात साफ हो जाती है कि वायरल वीडियो त्रिपुरा में हुई हालिया हिंसा से संबंधित नहीं है. अब हमने कुछ अन्य कीवर्ड्स की सहायता से वायरल वीडियो के संबंध में और अधिक जानकारी जुटाने का प्रयास किया. इस प्रक्रिया में हमें एक अन्य यूट्यूब वीडियो प्राप्त हुआ, ‘जिसमे हजरत अब्दुल हमीद मोहम्मद सालिम उल कादरी’ के जनाजे का वह हिस्सा स्पष्ट रूप से देखा जा सकता है, जिससे वायरल वीडियो को लिया गया है.

https://www.youtube.com/watch?v=a-Ch1jupPeA

पड़ताल के दौरान पता चला कि ‘Madarsa Khanqah Aaliyah Qadriyah Majeediya Budaun Sharif’ के यूट्यूब चैनल ‘SGP Network’ द्वारा 29 सितंबर, 2021 को यह वीडियो ‘Janaza Huzoor Tajdare Ahle Sunnat| Janaza Hazrat Saalim Miyan Qadri Budaun| Janaza Peer Salim Miyan’ टाइटल के साथ शेयर किया गया है. उक्त यूट्यूब वीडियो में 13 सेकंड के बाद वायरल वीडियो को देखा जा सकता है. बता दें कि उक्त चैनल बदायूं स्थित एक मदरसे का है तथा चैनल पर हजरत अब्दुल हमीद मोहम्मद सालिम उल कादरी के निधन से पहले के भी उनके बयानों को प्रकाशित किया गया है, तथा उनके निधन के बाद उनके जनाजे से संबंधित कई वीडियो भी शेयर किये गए हैं.

Conclusion

इस प्रकार हमारी पड़ताल में यह बात साफ हो जाती है कि ‘त्रिपुरा में अल्पसंख्यकों के साथ अत्याचार के खिलाफ मुस्लिम समाज के लोगों द्वारा सड़क पर उतरकर प्रदर्शन किया गया’ दावे के साथ शेयर किया जा रहा यह दावा भ्रामक है. असल में वायरल वीडियो उत्तर प्रदेश के बदायूं का है, जहां 9 मई, 2021 को ‘हजरत अब्दुल हमीद मोहम्मद सालिम उल कादरी’ के निधन के बाद हजारों की भीड़ ने उनके जनाजे में शामिल होकर उन्हें अंतिम विदाई दी थी.

Result: Misleading

Our Sources

Facebook post by Azamgarh Samachar

YouTube video published by SGP Network

किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in

image
यदि आप किसी दावे का सच जानना चाहते हैं, किसी तरह की प्रतिक्रिया देना चाहते हैं या हमारे किसी फैक्ट चेक को लेकर शिकायत दर्ज करना चाहते हैं, तो हमें +91-9999499044 पर व्हाट्सएप या checkthis@newschecker.in​. पर ईमेल करें. आप हमारे Contact Us पेज पर जाकर वहाँ मौजूद फॉर्म भी भर सकते हैं.
Newchecker footer logo
Newchecker footer logo
Newchecker footer logo
Newchecker footer logo
About Us

Newchecker.in is an independent fact-checking initiative of NC Media Networks Pvt. Ltd. We welcome our readers to send us claims to fact check. If you believe a story or statement deserves a fact check, or an error has been made with a published fact check

Contact Us: checkthis@newschecker.in

17,795

Fact checks done

FOLLOW US
imageimageimageimageimageimageimage
cookie

हमारी वेबसाइट कुकीज़ का उपयोग करती है

हम कुकीज़ और समान प्रौद्योगिकियों का उपयोग करते हैं ताकि सामग्री को व्यक्तिगत बनाने में मदद मिल सके, विज्ञापनों को अनुकूलित और मापने में मदद मिल सके, और बेहतर अनुभव प्रदान कर सके। 'ठीक है' क्लिक करके या कुकी पसंद करने में एक विकल्प को चालू करके, आप इस से सहमत होते हैं, हमारे कुकी नीति में विस्तार से व्याख्या की गई रूप में।