Fact Check
क्या सिंधु जल समझौता निलंबित होने के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने उड़ाया पाकिस्तान का मजाक? नहीं, यह वीडियो पुराना है
Claim
सिंधु जल समझौता निलंबित होने के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने पाकिस्तान का मजाक उड़ाया.
Fact
यह वीडियो साल 2016 का है.
सोशल मीडिया पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का एक वीडियो इस दावे से वायरल हो रहा है कि सिंधु जल समझौता निलंबित होने के बाद राष्ट्रपति ट्रंप ने भी पाकिस्तान का मजाक उड़ाया है.
हालांकि, हमने अपनी जांच में पाया कि यह वीडियो साल 2016 का है, जब डोनाल्ड ट्रंप ने तत्कालीन अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के दौरान, उन्हीं की पार्टी रिपब्लिकन से राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी पर दावेदारी ठोक रहे सीनेटर मार्को रुबियो का मजाक उड़ाते हुए हास्य अंदाज में पानी पिया था.
बीते 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम के बैसरन में हथियारबंद आतंकियों ने पर्यटकों पर हमला कर दिया था. इस हमले में करीब 26 पर्यटकों की मौत हो गई. पहलगाम हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान के साथ 1960 के सिंधु जल समझौते को तुरंत प्रभाव से निलंबित रखने और जल्द से जल्द सभी पाकिस्तानी नागरिकों को देश छोड़ने का भी आदेश दिया. इस संधि के मुताबिक, भारत अब पाकिस्तान के साथ कोई जानकारी साझा नहीं करेगा और न ही इससे जुड़ी किसी बैठक में हिस्सा लेगा. भारत अपनी मर्जी के मुताबिक पानी रोकेगा और बहाएगा.
वायरल वीडियो में राष्ट्रपति ट्रंप मजाकिया अंदाज में हांफते हुए पानी मांगते हैं और इसके बाद पहले तो वे पानी उड़ेलते हैं, फिर मजाक उड़ाते हुए पानी पीते हैं.
वीडियो को वायरल दावे वाले कैप्शन के साथ X पर शेयर करते हुए लिखा गया है, “भारत का सिंधु जल समझौता खत्म करने के बाद ट्रंप ने भी अपने ही अंदाज मे उड़ाया पाकिस्तान का मजाक”.

इसके अलावा, यह वीडियो इंस्टाग्राम और फेसबुक पर भी इसी तरह के कैप्शन के साथ शेयर किया गया है.
Fact Check/Verification
सिंधु जल समझौता निलंबित होने के बाद राष्ट्रपति ट्रंप द्वारा पाकिस्तान का मजाक उड़ाए जाने के दावे से वायरल, इस वीडियो के कीफ्रेम को रिवर्स इमेज सर्च करने पर हमें अमेरिकी न्यूज आउटलेट सीएनएन के यूट्यूब अकाउंट से 27 फरवरी 2016 को अपलोड किया गया वीडियो मिला. इस वीडियो में वायरल वीडियो वाले दृश्य मौजूद थे.

वीडियो रिपोर्ट में बताया गया था कि डोनाल्ड ट्रम्प ने मार्को रुबियो के 2013 के स्टेट ऑफ द यूनियन भाषण पर प्रतिक्रिया देने के दौरान बीच में पानी का घूंट पीने का मजाक उड़ाया. करीब 46 सेकेंड के इस वीडियो में ट्रंप भाषण देते हुए लोगों से पूछ रहे हैं कि “क्या आपको वह आपदा याद है, जब मार्को रूबिया को राष्ट्रपति ओबामा के भाषण पर प्रतिक्रिया देने के लिए कहा गया था, और वे किस तरह भाषण के बीच में हांफते हुए पानी मांग रहे थे”.
इसके बाद, वीडियो में ट्रंप हाथ में पानी का एक बोतल लेकर मार्को रुबियो का नाम लेते हैं और फिर मजाकिया अंदाज में फर्श पर पानी फेंकते हुए बाद में पानी भी पीते हैं. वीडियो रिपोर्ट में यह भी बताया गया था कि डोनाल्ड ट्रंप का यह वीडियो अमेरिका के टेक्सास प्रांत के फोर्ट वर्थ इलाके में हुई सभा के दौरान का है.
जांच में हमें सीबीएस न्यूज के यूट्यूब अकाउंट से भी 27 फरवरी 2016 को अपलोड हुई वीडियो रिपोर्ट मिली. इस वीडियो रिपोर्ट में भी बताया गया था कि टेक्सास में एक रैली के दौरान डोनाल्ड ट्रंप ने साल 2013 में भाषण के दौरान मार्को रुबियो के पानी पीने का मजाक उड़ाया था. रिपोर्ट में यह भी बताया गया था कि ट्रंप के इस मजाक उड़ाने से पहले मार्को रुबियो ने भी रिपब्लिकन पार्टी के इवेंट में ट्रंप पर निशाना साधा था, जिसका ट्रंप ने अपने अंदाज में जवाब दिया था.

पाठकों की जानकारी के लिए बता दूं कि मार्को रुबियो भी 2016 अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में रिपब्लिकन पार्टी की तरफ से राष्ट्रपति उम्मीदवारी पर अपनी दावेदारी ठोंक रहे थे. हालांकि, राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी में वह हार गए थे और डोनाल्ड ट्रंप उम्मीदवारी का चुनाव जीते थे. बाद में ट्रंप राष्ट्रपति भी चुने गए थे.

जांच में हमें मार्को रुबियो का वह भाषण भी मिला, जिसका ज़िक्र करते हुए ट्रंप मजाक उड़ा रहे थे. उक्त भाषण का वीडियो हमें द न्यूयार्क टाइम्स के यूट्यूब अकाउंट पर 13 फरवरी 2013 को अपलोड किया गया मिला. इस वीडियो रिपोर्ट में बताया गया था कि मार्को रुबियो ने स्टेट ऑफ द यूनियन प्रतिक्रिया के दौरान पानी पीने का अजीब ब्रेक लिया.

अमेरिका में स्टेट ऑफ द यूनियन एड्रेस राष्ट्रपति द्वारा दिया जाने वाला एक सालाना भाषण है, जिसमें राष्ट्रपति अमेरिकी संसद और देशवासियों को देश की स्थिति, सरकार की उपलब्धियों, भविष्य की योजनाओं के बारे में जानकारी देते हैं. साल 2013 में तत्कालीन अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने ‘स्टेट ऑफ द यूनियन’ एड्रेस किया था. जिसके बाद विपक्षी रिपब्लिकन पार्टी की तरफ से सीनेटर मार्को रुबियो ने प्रतिक्रिया दी थी.

Conclusion
हमारी जांच में मिले साक्ष्यों से यह स्पष्ट है कि सिंधु जल समझौता निलंबित होने के बाद राष्ट्रपति ट्रंप द्वारा पाकिस्तान का मजाक उड़ाए जाने के दावे से वायरल यह वीडियो, साल 2016 का है, जब ट्रंप ने अपने प्रतिद्वंदी रहे मार्को रुबियो का मजाक उड़ाया था.
Our Sources
Video Report by CNN on 27th Feb 2016
Video Report by CBS News on 27th Feb 2016
Video Report by The NYT on 13th Feb 2013
फैक्ट-चेक और लेटेस्ट अपडेट्स के लिए हमारा WhatsApp चैनल फॉलो करें: https://whatsapp.com/channel/0029Va23tYwLtOj7zEWzmC1Z