Claim
गुजरात चुनाव के मद्देनजर सोशल मीडिया पर उमा भारती का एक वीडियो वायरल है, जिसमें वह नरेंद्र मोदी को विनाश पुरुष बता रही हैं।

Fact
दावे की सच्चाई जानने के लिए हमने कुछ कीवर्ड्स की मदद से गूगल सर्च किया। हमें एबीपी न्यूज के यूट्यूब चैनल पर 17 अप्रैल 2014 को प्रकाशित एक वीडियो रिपोर्ट प्राप्त हुई, जिसमें बताया गया है कि 2014 के लोकसभा चुनाव की तैयारियों के बीच कांग्रेस ने उमा भारती का एक पुराना वीडियो जारी किया है। इस वीडियो में उमा भारती ने नरेंद्र मोदी को विनाश पुरुष बताया है। इससे ये स्पष्ट है कि वीडियो अभी का नहीं है।
खोजने पर हमें NDTV द्वारा अप्रैल 2014 में प्रकाशित एक एक रिपोर्ट मिली। रिपोर्ट के अनुसार, कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव 2014 के वक्त वर्षों पुरानी वीडियो क्लिप जारी की। इसमें बीजेपी नेता उमा भारती ने पार्टी के पीएम उम्मीदवार नरेंद्र मोदी को विनाश का एजेंट बताया था। इसके साथ ही उनके गुजरात विकास के दावे की आलोचना की थी। रिपोर्ट के अनुसार, ये क्लिप उस वक्त की है जब वो बीजेपी में नहीं थीं।
इसके अलावा, इंडिया टीवी के शो ‘आप की अदालत’ में उमा भारती ने रजत शर्मा को एक सवाल के जवाब में बताया कि वीडियो कई वर्षों पुराना है। उन्होंने बताया, “ये बात जब मैंने बोली थी तब मैं भारतीय जनशक्ति पार्टी में थी। इसके बाद मैं रोड से चली और बड़ोदरा तक आई। मैं एक घंटे में 100 किलोमीटर से ज्यादा तक पहुंच गई। मैंने तुरंत वहां से घोषणा की कि मैंने गलत बोला है, यहां तो बहुत अच्छा काम हो गया है। और हम अपने उम्मीदवार वापस लेते हैं। ये भी मैंने प्रेस कांफ्रेस में बोला।”
बता दें, उमा भारती को 2005 में अनुशासनहीनता के आरोप में पार्टी से निष्कासित किया गया था। वे 2011 में दोबारा पार्टी में शामिल हुई थीं। इसके बाद वे 2012 में बीजेपी के टिकट पर यूपी के चरखारी विधानसभा सीट से चुनाव जीतीं और फिर 2014 के लोकसभा चुनाव में जीत हासिल करते हुए 6वीं बार सांसद बनीं।
कुल मिलाकर उमा भारती का लगभग 15 साल पुराना वीडियो भ्रामक दावे के साथ वायरल किया जा रहा है।
Result: Missing Context
Our Sources
Video by ABP News
NDTV Report
Video by India TV
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: [email protected]