Newchecker.in is an independent fact-checking initiative of NC Media Networks Pvt. Ltd. We welcome our readers to send us claims to fact check. If you believe a story or statement deserves a fact check, or an error has been made with a published fact check
Contact Us: checkthis@newschecker.in
Fact Check
सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर यह दावा किया गया कि उत्तर प्रदेश की जनता द्वारा भाजपा नेताओं की पिटाई कर उनको सबक सिखाये जाने का काम शुरू हो चुका है.
उत्तर प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर आये दिन तमाम तरह के दावे शेयर किये जा रहे हैं. Newschecker द्वारा हाल ही में किये गए एक विश्लेषण के अनुसार, नवंबर महीने में हमारे द्वारा जिन 213 दावों का पर्दाफाश किया गया उनमे से 33% यानि कुल 71 दावे राजनीति से संबंधित थे.
तीन कृषि कानूनों की वापसी को लेकर चल रहे किसान आंदोलन के दौरान पंजाब, हरियाणा समेत कुछ राज्यों से किसानों द्वारा भाजपा नेताओं के पुरजोर विरोध की खबरें आई थी. कुछ जगहों पर भाजपा नेताओं को गांवों में जाने से भी रोका गया था.
इसी क्रम में, सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर यह दावा किया गया कि उत्तर प्रदेश की जनता द्वारा भाजपा नेताओं की पिटाई कर उनको सबक सिखाये जाने का काम शुरू हो चुका है.
Newschecker के कई पाठकों ने हमारे आधिकारिक WhatsApp हेल्पलाइन नंबर (9999499044) पर भी वायरल दावे का सच जानने का अनुरोध किया था.
उत्तर प्रदेश की जनता द्वारा भाजपा नेताओं की पिटाई कर उनको सबक सिखाये जाने के नाम पर शेयर किये जा रहे इस वीडियो की पड़ताल के लिए हमने वीडियो के की-फ्रेम्स को गूगल पर ढूंढा, लेकिन इस प्रक्रिया में हमें कोई ठोस जानकारी प्राप्त नही हो सकी.
वायरल वीडियो को ध्यान से देखने पर हमने पाया कि वीडियो में क्षतिग्रस्त नजर आ रही गाड़ी का नंबर (UP80) तथा प्रचार के लिए इस्तेमाल की जा रही गाड़ी पर लिखा टेक्स्ट जैसे कुछ ऐसे तथ्य हैं जो कि इस बात की तरफ इशारा करते हैं कि यह घटना आगरा की हो सकती है.
इसके बाद हमने ‘आगरा में भाजपा नेता की गाड़ी तोड़ी’ कीवर्ड्स को यूट्यूब पर ढूंढा, जहां हमें IndiaTV द्वारा 7 दिसंबर, 2021 को ‘Agra में ऐसा क्या हुआ कि BJP की रैली में BJP समर्थक ही आपस में लड़ने लगे?’ शीर्षक के साथ प्रकाशित एक वीडियो प्राप्त हुआ.
IndiaTV द्वारा प्रकाशित उक्त वीडियो रिपोर्ट के अनुसार, आगरा में पूर्व कैबिनेट मंत्री और भाजपा नेता अरिदमन सिंह की बाइक रैली के दौरान पार्टी कार्यकर्ताओं के आपस में भिड़ने से हंगामा हो गया. इसके साथ ही IndiaTV ने अपनी रिपोर्ट में इस हंगामे में कई लोगों के घायल होने की भी बात कही है.
IndiaTV की रिपोर्ट की सहायता से हमने ‘आगरा में पूर्व मंत्री और भाजपा नेता अरिदमन सिंह की बाइक रैली के दौरान हंगामा’ कीवर्ड्स को गूगल पर ढूंढा, जहां हमें अमर उजाला, दैनिक भास्कर, Live Hindustan तथा नवभारत टाइम्स समेत कई अन्य मीडिया संस्थानों द्वारा प्रकाशित रिपोर्ट्स प्राप्त हुईं.
इस मामले में दैनिक भास्कर द्वारा प्रकाशित रिपोर्ट के अनुसार, ‘मंगलवार को पिनाहट में पूर्व मंत्री और भाजपा नेता अरिदमन सिंह की बाइक रैली थी। इससे पहले उनके समर्थकों का पूर्व ब्लॉक प्रमुख सुग्रीव सिंह चौहान के समर्थकों से हूटर बजाने को लेकर विवाद हो गया था। पूर्व मंत्री के समर्थकों ने गाड़ियों को घेर लिया था। इसके बाद पथराव कर दिया था। पूर्व ब्लॉक प्रमुख व उनके समर्थकों को जान बचाकर भागना पड़ा था। हमले में 10 से ज्यादा गाड़ियों के शीशे तोड़ दिए गए थे। बवाल की सूचना पर पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गया था। टकराव की आशंका पर कस्बे का बाजार बंद हो गया था। इस मामले में पूर्व ब्लॉक प्रमुख के चचेरे भाई भोला राम की ओर से पूर्व मंत्री अरिदमन सिंह सहित 146 नामजद लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है।’
इसके साथ ही हमें वायरल वीडियो को लेकर विभिन्न प्रकाशनों द्वारा प्रकाशित वीडियो रिपोर्ट्स भी प्राप्त हुईं, जिनसे इस बात की पुष्टि हो जाती है कि उत्तर प्रदेश की जनता द्वारा भाजपा नेताओं की पिटाई कर उनको सबक सिखाये जाने का यह दावा भ्रामक है.
इस तरह हमारी पड़ताल में यह बात साफ हो जाती है कि उत्तर प्रदेश की जनता द्वारा भाजपा नेताओं की पिटाई कर उनको सबक सिखाये जाने के नाम पर शेयर किया जा रहा यह दावा भ्रामक है. वायरल वीडियो असल में दो भाजपा नेताओं, पूर्व मंत्री और भाजपा नेता अरिदमन सिंह तथा पूर्व ब्लॉक प्रमुख सुग्रीव सिंह चौहान के समर्थकों के आपस में भिड़ने का है.
IndiaTV: https://www.youtube.com/watch?v=bTZDCiwkvo8
Amar Ujala: https://www.amarujala.com/uttar-pradesh/agra/clash-in-pinagat-fir-against-former-minister-crime-news
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in
Salman
July 17, 2025
Salman
July 15, 2025
Salman
July 14, 2025