गुरूवार, दिसम्बर 26, 2024
गुरूवार, दिसम्बर 26, 2024

HomeFact CheckViralयूपी के मदरसों में अब शुक्रवार की जगह रविवार को होगा साप्ताहिक...

यूपी के मदरसों में अब शुक्रवार की जगह रविवार को होगा साप्ताहिक अवकाश? यहां पढ़ें सच

Authors

An enthusiastic journalist, researcher and fact-checker, Shubham believes in maintaining the sanctity of facts and wants to create awareness about misinformation and its perils. Shubham has studied Mathematics at the Banaras Hindu University and holds a diploma in Hindi Journalism from the Indian Institute of Mass Communication. He has worked in The Print, UNI and Inshorts before joining Newschecker.

Claim

यूपी के सभी मदरसों में अब साप्ताहिक अवकाश शुक्रवार की जगह रविवार को होगा।

Fact

दावे की सत्यता जानने के लिए हमने कुछ कीवर्ड की मदद से गूगल सर्च किया। हमें नवभारत टाइम्स की वेबसाइट पर 24 दिसंबर 2022 को प्रकाशित एक रिपोर्ट मिली। रिपोर्ट के अनुसार, यूपी मदरसा बोर्ड ने वर्ष 2023 का कैलेंडर जारी करते हुए शुक्रवार को ही साप्‍ताहिक अवकाश बरकरार रखने का फैसला किया है। रिपोर्ट में मदरसा बोर्ड के चेयरमैन डॉ इफ्तिखार अहमद जावेद के हवाले से बताया गया है कि अगले साल मदरसे कुल 75 दिन बंद रहेंगे। हालांकि, पहले रविवार को अवकाश करने का प्रस्‍ताव रखा गया था लेकिन बोर्ड ने इसे शुक्रवार को ही जारी रखने पर मुहर लगाई है।

इसके अलावा, हमें इंडिया टुडे (India Today) की वेबसाइट पर 27 दिसंबर 2022 को छपी एक रिपोर्ट मिली। रिपोर्ट के अनुसार, उत्तर प्रदेश मदरसा शिक्षा बोर्ड के एक सदस्य कमर अली ने योगी सरकार द्वारा जारी वार्षिक अवकाश कैलेंडर पर नाराजगी जताई है। कमर अली ने छुट्टियों की संख्या घटाने और बिना परामर्श के अवकाश लिस्ट जारी करने को लेकर बोर्ड के अध्यक्ष इफ्तिखार अहमद जावेद पर आरोप लगाया है।

इसके अलावा, यूपी मदरसा शिक्षा परिसद की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार, 2023 में साप्ताहिक अवकाश शुक्रवार के ही दिन जारी रहेगा।

Courtesy: UP Madrasa Education Board

खोजने पर मदरसा बोर्ड के अध्यक्ष इफ्तिखार अहमद जावेद का 26 दिसंबर को किया गया ट्वीट और फेसबुक पोस्ट मिला। इसमें उन्होंने अफवाहों से सावधान रहने की अपील के साथ एक न्यूज लिंक शेयर कर जानकारी दी कि मदरसों में साप्ताहिक अवकाश शुक्रवार को बरकरार रहेगा।

Courtesy: Facebook/drjavedbjp

कुल मिलाकर हमारी पड़ताल में स्पष्ट हो गया कि यूपी सरकार ने मदरसों में साप्ताहिक अवकाश, शुक्रवार की जगह रविवार को करने का फैसला नहीं लिया है। फर्जी दावा वायरल है।

Result: False

Our Sources

Report Published at Navbharat Times

Uttar Pradesh Board of Madarsa Education Website

Facebook Post and Tweet by Uttar Pradesh Board of Madarsa Education Director Iftikhar Ahmad Javed

यदि आपको यह फैक्ट चेक पसंद आया है और आप इस तरह के और फैक्ट चेक पढ़ना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें।

किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in

Authors

An enthusiastic journalist, researcher and fact-checker, Shubham believes in maintaining the sanctity of facts and wants to create awareness about misinformation and its perils. Shubham has studied Mathematics at the Banaras Hindu University and holds a diploma in Hindi Journalism from the Indian Institute of Mass Communication. He has worked in The Print, UNI and Inshorts before joining Newschecker.

Shubham Singh
An enthusiastic journalist, researcher and fact-checker, Shubham believes in maintaining the sanctity of facts and wants to create awareness about misinformation and its perils. Shubham has studied Mathematics at the Banaras Hindu University and holds a diploma in Hindi Journalism from the Indian Institute of Mass Communication. He has worked in The Print, UNI and Inshorts before joining Newschecker.

Most Popular