गुरूवार, नवम्बर 21, 2024
गुरूवार, नवम्बर 21, 2024

HomeFact Checkक्या UP Panchayat Election को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने रद्द की आरक्षण...

क्या UP Panchayat Election को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने रद्द की आरक्षण सूची?

सोशल मीडिया पर यूपी में होने वाले पंचायत चुनाव (UP Panchayat Election) को लेकर एक दावा इन दिनों काफी वायरल है। जिसमें आजतक की न्यूज ग्राफिक्स की प्लेट लगी हुई है। जिस पर लिखा हुआ है, ‘यूपी पंचायत (UP Panchayat Election) चुनाव अब 1 मई से। सुप्रीम कोर्ट का फैसला आया। नई आरक्षण सूची रद्द। हाई कोर्ट का फैसला पलट गया। अब दोबारा सूची आएगी।’

(UP Panchayat Election)

पोस्ट से जुड़े अर्काइव लिंक को यहां पर देखा जा सकता है।

CrowdTangle पर मिले डाटा के मुताबिक अभी तक सैकड़ों लोग इस तस्वीर को ट्विटर और फेसबुक पर शेयर कर चुके हैं।

(UP Panchayat Election)
(UP Panchayat Election)
(UP Panchayat Election)

Fact Check/Verification

वायरल दावे का सच जानने के लिए हमने गूगल पर कुछ कीवर्ड्स के जरिए सर्च किया। इस दौरान हमें वायरल दावे से जुड़ी NBT, News18, Economics times और Zee News द्वारा प्रकाशित रिपोर्ट्स मिली। रिपोर्ट्स के मुताबिक सुप्रीम कोर्ट ने इस पूरे मामले में दखल देने से इनकार कर दिया है। साथ ही सुप्रीम कोर्ट का कहना है कि याचिकाकर्ता को हाईकोर्ट जाना चाहिए क्योंकि वो याचिका में शामिल नहीं थे। इसलिए अब उन्हें हाईकोर्ट जाना होगा और वहीं पर अपनी बात रखनी होगी।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि उत्तर प्रदेश सरकार ने पंचायत चुनाव (UP Panchayat Election) के लिए साल 1995 को आधार वर्ष मानते हुए चुनावी क्षेत्रों का आरक्षण तय किया था। जिसपर कई लोगों को आपत्ति थी। जिसके बाद उन्होंने राज्य सरकार के इस फैसले को इलाहाबाद हाईकोर्ट में चुनौती दी। हाईकोर्ट ने 11 फरवरी को सुनवाई करते हुए राज्य सरकार के इस फैसले को रद्द कर दिया और 2015 को आधार वर्ष मानते हुए आरक्षण देने के लिए कहा। हाईकोर्ट के इसी फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी गई थी।

(UP Panchayat Election)

पड़ताल के दौरान हमें वायरल दावे से जुड़ा एक वीडियो Doordarshan Uttar Pradesh के यूट्यूब चैनल पर मिला। जिसमें सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद चुनाव आयोग द्वारा यूपी में होने वाले पंचायत चुनाव (UP Panchayat Election) की तारीखों का ऐलान किया गया है। चुनाव आयोग के मुताबिक उत्तर प्रदेश में 3 अप्रैल से पंचायत चुनाव (UP Panchayat Election) होंगे। 3 अप्रैल को पहले चरण के लिए नामांकन प्रक्रिया आरम्भ होगी। 4 चरणों में यूपी पंचायत चुनाव (UP Panchayat Election) का मतदान किया जायेगा। राज्य में चार चरण के मतदान 15,19,26 और 29 अप्रैल को होंगे। जबकि 2 मई को नतीजे जारी किए जाएंगे।

छानबीन को आगे बढ़ाते हुए हमने आज तक के यूट्यूब चैनल पर इस खबर को खंगाला। लेकिन हमें वहां पर वायरल दावे से जुड़ा कोई वीडियो नहीं मिला। इसके बाद हमने आज तक की वेबसाइट पर जाकर वायरल दावे से जुड़ी खबर को ढूंढना शुरू किया। लेकिन वहां पर भी हमें कुछ नहीं मिला। इसके बाद हमने वायरल तस्वीर को ध्यान से देखा। फिर हमने आजतक के न्यूज ग्राफिक प्लेट से इसकी तुलना की। इस दौरान हमें पता चला कि वायरल तस्वीर आज तक की ग्राफिक प्लेट से काफी अलग है। वायरल तस्वीर का फॉन्ट, स्टाइल शीट से लेकर कलर तक ओरिजनल ग्राफिक प्लेट से काफी अलग है। इससे साफ होता है कि वायरल तस्वीर आज तक की ग्राफिक प्लेट नहीं है। नीचे दोनों के बीच का अंतर साफ तौर पर देखा जा सकता है।

(UP Panchayat Election)

Conclusion

हमारी पड़ताल में मिले तथ्यों के मुताबिक वायरल तस्वीर में किया जा रहा दावा गलत है। यूपी पंचायत चुनाव (UP Panchayat Election) के पहले चरण के लिए नामांकन प्रक्रिया 3 अप्रैल से आरम्भ होगी। सुप्रीम कोर्ट ने आरक्षण सूची को लेकर भी फैसले में कोई बदलाव नहीं किया है। आज तक की ग्राफिक प्लेट की एडिटेड इमेज गलत दावे के साथ वायरल हो रही है।

Result: Misleading


Our Sources

NBT – https://navbharattimes.indiatimes.com/metro/lucknow/other-news/up-panchayat-election-news-hearing-on-reservation-process-in-supreme-court-today/articleshow/81700124.cms

News18 – https://www.news18.com/news/india/up-govt-gets-relief-in-panchayat-elections-case-as-sc-asks-petitioner-to-go-to-allahabad-hc-3576629.html

 Economics times – https://economictimes.indiatimes.com/hindi/news/up-panchayat-elections-voting-to-be-held-in-four-phases-results-will-be-out-on-may-2/articleshow/81702979.cms?from=mdr

 Zee News – https://zeenews.india.com/hindi/india/up-uttarakhand/live-updates/up-panchayat-chunav-2021-supreme-court-hearing-verdict-today-for-reservation-list-know-every-update-upns/872920

Youtube-https://www.youtube.com/watch?v=_X-MWcvN1Uk

Youtube – https://www.youtube.com/channel/UCt4t-jeY85JegMlZ-E5UWtA


किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044  या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in

Most Popular