Authors
Claim
विधानसभा चुनाव से पहले हरियाणा में आरएसएस द्वारा निकाली गई रैली का हालिया वीडियो।
एक्स पोस्ट यहां (आर्काइव) देखें।
Fact
वीडियो के कीफ्रेम को रिवर्स पर सर्च करने पर हमें @friendsofrss नामक एक्स यूजर द्वारा 7 अक्टूबर, 2022 को शेयर किया गया एक पोस्ट मिला। इस वीडियो में वायरल क्लिप का एक हिस्सा मौजूद है। पोस्ट के कैप्शन में लिखा गया है, “केरल के मलप्पुरम में #RSS विजयदशमी पथ संचालन।” (अनुवादित)
वीडियो को ध्यानपूर्वक देखने पर हमें सड़क के एक छोर पर लगे डिस्प्ले बोर्ड पर “तनूर” लिखा हुआ नजर आया। इसके अलावा, हमें चेट्टीनाड सीमेंट का एक होर्डिंग भी नजर आया। एक अन्य बोर्ड पर “सहकारी”, “बैंक” जैसे शब्द भी लिखे हुए नज़र आये।
इन की-वर्ड्स को गूगल सर्च करते हुए हमने गूगल मैप्स पर केरल के तनूर को खोजा। केरल के तनूर में वायरल वीडियो वाले स्थान को नीचे देखा जा सकता है।
जांच से हम इस निष्कर्ष पर पहुँचते हैं कि केरल के तनूर का दो साल पुराना वीडियो, हरियाणा में आरएसएस की हालिया रैली का बताकर शेयर किया जा रहा है।
Result: False
Sources
X post by @friendsofrss, dated October 7, 2022
Google Maps
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in
फैक्ट-चेक और लेटेस्ट अपडेट्स के लिए हमारा WhatsApp चैनल फॉलो करें: https://whatsapp.com/channel/0029Va23tYwLtOj7zEWzmC1Z