Authors
Claim
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 प्रचार के दौरान आवासीय सोसाइटी में ‘जय श्री राम’ के नारे लगाने का वीडियो।
Fact
कानपुर का यह वीडियो वर्ष 2022 का है।
सोशल मीडिया पर करीब ढाई मिनट लंबा एक वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में किसी आवासीय सोसाइटी में ‘जय श्री राम’ के नारे लगते नजर आ रहे हैं। वीडियो को महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 के प्रचार के दौरान का बताकर शेयर किया जा रहा है। एक्स पोस्ट (आर्काइव) में 2:39 मिनट का वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा गया है, “मूड ऑफ़ महाराष्ट्र। महाराष्ट्र चुनाव का अत्यंत ही सुंदर ढंग से प्रचार प्रारंभ।”
ऐसे अन्य वायरल पोस्ट यहाँ, यहाँ और यहाँ देखें।
5 नवंबर 2024 को इंडिया न्यूज़ चैनल ने अपने आधिकारिक यूट्यूब चैनल से इस वीडियो को शेयर (आर्काइव) करते हुए डिस्क्रिप्शन में लिखा है, “Maharashtra की एक सोसाइटी में राम नाम की गूंज।”
Fact Check/Verification
दावे की पड़ताल के लिए हमने वायरल क्लिप के की-फ्रेम्स को रिवर्स इमेज सर्च किया। इस दौरान यह वीडियो हमें फरवरी 2022 में किये गए सोशल मीडिया पोस्ट में नजर आया। इससे स्पष्ट हो गया कि वीडियो हालिया नहीं बल्कि पुराना है। Politics Solitics नामक फेसबुक पेज ने 17 फरवरी 2022 को यह वीडियो पोस्ट किया था।
जांच में आगे हमने पाया कि 15 फरवरी 2022 को ‘विश्व हिन्दू परिषद बजरंग दल प्रखण्ड बाँसखोह’ ने इस वीडियो को पोस्ट करते हुए इसे ‘कानपुर पश्चिम की प्रभात फेरी’ का बताया है।
ऐसे ही एक अन्य फेसबुक पोस्ट में इसे कानपुर के गौतम नगर की आवसीय सोसाइटी में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा निकाली जा रही प्रभात फेरी का बताया गया है। इस पोस्ट में वहां की विभिन्न अपार्टमेंट सोसाइटी के नाम उल्लिखित हैं।(रतन ऑर्बिट अपार्टमेंट , कान्हा श्याम अपार्टमेंट, डिविनिटी होम अपार्टमेंट, गुलमोहर अपार्टमेंट, इंपीरियल हाइट अपार्टमेंट, व इंद्रा नगर)
जांच में आगे हमने इन सोसाइटियों की तस्वीरों को गूगल पर खोजकर इनका मिलान वायरल क्लिप में नजर आ रही बिल्डिंग से किया। इस दौरान हमने पाया कि वायरल क्लिप में नजर आ रही बिल्डिंग Diviniti Homes नामक सोसाइटी की है। Diviniti Homes के फेसबुक पेज पर दी गई बिल्डिंग की तस्वीरों से वायरल क्लिप में नजर आ रही बिल्डिंग की तस्वीरों का मिलान नीचे देखें। दोनों में बालकनी की बनावट, खिड़कियों की संख्या और बनावट और एसी (AC) का स्थान एक ही है।
अब हमने कानपुर स्थित Diviniti Homes को गूगल अर्थ की मदद से खोजा।
गूगल अर्थ पर मौजूद कानपुर स्थित Diviniti Homes बिल्डिंग का मिलान वायरल क्लिप में नजर आ रही बिल्डिंग से करने पर स्पष्ट हो गया कि वायरल क्लिप कानपुर का ही है और महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से संबंधित नहीं है।
Conclusion
जांच से हम इस निष्कर्ष पर पहुँचते हैं कि कानपुर स्थित Diviniti Homes का पुराना वीडियो महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव का बताकर शेयर किया जा रहा है।
Result: False
Sources
Social Media Posts.
Facebook page of Diviniti Homes Kanpur.
Google Earth.
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in
फैक्ट-चेक और लेटेस्ट अपडेट्स के लिए हमारा WhatsApp चैनल फॉलो करें: https://whatsapp.com/channel/0029Va23tYwLtOj7zEWzmC1Z