Newchecker.in is an independent fact-checking initiative of NC Media Networks Pvt. Ltd. We welcome our readers to send us claims to fact check. If you believe a story or statement deserves a fact check, or an error has been made with a published fact check
Contact Us: checkthis@newschecker.in
Fact Check
Claim
यह वीडियो प्रयागराज में होने वाले महाकुंभ का है.
Fact
यह दृश्य अमेरिका के टेक्सास प्रान्त में स्काई एलिमेंट्स ड्रोन्स द्वारा किए गए ड्रोन लाइटिंग शो का है.
सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है, जिसमें ड्रोन की मदद से आकर्षक लाइटिंग की जा रही है. इस वीडियो को प्रयागराज में होने वाले महाकुंभ का बताकर शेयर किया जा रहा है.
गौरतलब है कि देशभर में चार पवित्र स्थानों हरिद्वार, उज्जैन, नासिक और प्रयागराज में महाकुंभ का आयोजन होता है. इन स्थानों पर 12 साल में कुंभ का आयोजन होता है. हालांकि गंगा, यमुना और अदृश्य सरस्वती के पवित्र संगम पर होने वाले महाकुंभ का अलग धार्मिक महत्व है. साल 2013 में प्रयागराज में संगम तट पर कुंभ का आयोजन हुआ था और करीब 12 साल बाद प्रयागराज में महाकुंभ का आयोजन हो रहा है.
वायरल वीडियो करीब 42 सेकेंड का है, इस वीडियो में कुछ लोग ड्रोन को व्यवस्थित करते दिखाई दे रहे हैं. इसके बाद अंधेरा होने पर वहां ड्रोन की मदद से लाइटिंग कर आकर्षक कलाकृति बनाई जा रही है, जिसमें सांता क्लॉज़ की कलाकृति भी मौजूद है.
इस वीडियो को प्रयागराज में होने वाले महाकुंभ का बताकर शेयर किया गया है.
यह वीडियो प्रयागराज का बताकर फेसबुक पर भी वायरल है.
वायरल वीडियो के कीफ्रेम को रिवर्स इमेज सर्च करने पर हमें गिनीज वर्ल्ड रिकार्ड्स के यूट्यूब अकाउंट से 10 दिसंबर 2024 को अपलोड किया गया वीडियो मिला. इस वीडियो में वायरल वीडियो वाले दृश्य मौजूद थे.
वीडियो के साथ मौजूद डिस्क्रिप्शन और हेडिंग में बताया गया था कि 26 नवंबर को संयुक्त राज्य अमेरिका के टेक्सास प्रांत के मैन्सफील्ड में स्काई एलिमेंट्स ड्रोन शो और यूवीफाई नाम के दो संगठनों ने करीब 4981 ड्रोन की मदद से जिंजरब्रेड विलेज की कलाकृति आसमान में दिखाई थी. यह शो क्रिसमस के उपलक्ष्य में आयोजित किया था.
गौरतलब है कि जिंजरब्रेड विलेज एक ख़ास तरह का विलेज होता है, जो क्रिसमस जैसे त्यौहारों पर कई जिंजरब्रेड हाउस को एकसाथ मिलाकर तैयार किया जाता है. ये जिंजरब्रेड हाउस आकर्षक लाइट की मदद से तैयार किए जाते हैं और इसमें ब्रेड, केक और मिठाइयां रखी जाती हैं.
इसके बाद हमने अपनी जांच को बढ़ाते हुए गिनीज वर्ल्ड रिकार्ड्स का इंस्टाग्राम अकाउंट खंगाला. इस दौरान हमें उनके अकाउंट से 11 दिसंबर 2024 को अपलोड किया गया वीडियो मिला. इसमें भी वायरल वीडियो वाले दृश्य मौजूद थे.
इस वीडियो के कैप्शन में भी बताया गया था कि स्काई एलिमेंट्स ड्रोन शो और यूवीफाई नाम के दो संगठनों ने करीब 4981 ड्रोन की मदद से जिंजरब्रेड विलेज की कलाकृति आसमान में दिखाई थी. इस पोस्ट में स्काई एलिमेंट्स ड्रोन्स का इंस्टाग्राम हैंडल भी मेंशन था.
पड़ताल के दौरान हमने स्काई एलिमेंट्स ड्रोन्स का इंस्टाग्राम हैंडल भी खंगाला. इस प्रक्रिया में हमें वायरल वीडियो उनके अकाउंट से 6 दिसंबर 2024 को अपलोड किया गया मिला. इस वीडियो का अंग्रेज़ी कैप्शन था, “5,000 DRONE SANTA”.
हमें स्काई एलिमेंट्स ड्रोन्स की वेबसाइट पर इससे जुड़ी रिपोर्ट भी मिली. इस रिपोर्ट में बताया गया था कि स्काई एलिमेंट्स ड्रोन्स और यूवीफाई ने मिलकर टेक्सास प्रांत के मैन्सफील्ड में करीब 5000 ड्रोन्स की मदद से जिंजरब्रेड विलेज की कलाकृति बनाई थी. उन्होंने इस कारनामे को दिखाकर अपना 11वां गिनीज बुक वर्ल्ड रिकॉर्ड हासिल किया था.
हमारी जांच में मिले साक्ष्यों से यह साफ़ है कि यह वीडियो प्रयागराज में होने वाले महाकुंभ का नहीं, बल्कि अमेरिका के टेक्सास प्रांत में आयोजित हुए एक ड्रोन शो का है.
Our Sources
Video uploaded by Guinness World Records YT account on 10th Dec 2024
Video uploaded by Guinness World Records IG account on 11th Dec 2024
Video uploaded by sky elements drones IG account on 6th Dec 2024
Article Published by sky elements drones Website
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in
फैक्ट-चेक और लेटेस्ट अपडेट्स के लिए हमारा WhatsApp चैनल फॉलो करें: https://whatsapp.com/channel/0029Va23tYwLtOj7zEWzmC1Z
Runjay Kumar
March 12, 2025
Runjay Kumar
March 11, 2025
Runjay Kumar
March 10, 2025