Fact Check
Fact Check: लोगों पर बल प्रयोग करते पुलिसकर्मियों का यह वीडियो वड़ोदरा का नहीं है

Claim
सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर दावा किया जा रहा है कि ये वड़ोदरा में रामनवमी के मौके पर हुई पत्थरबाजी के बाद का नज़ारा है।

Fact
वायरल वीडियो सितंबर 2022 में भी एक अन्य दावे के साथ शेयर किया गया था। उस वक्त Newschecker ने अपनी पड़ताल में पाया था कि वीडियो हैदराबाद का है। इसके लिए हमने Invid टूल की मदद से वायरल वीडियो के कुछ कीफ्रेम बनाए। इसके बाद एक कीफ्रेम को गूगल पर रिवर्स सर्च किया। इस दौरान हमें यह वीडियो 28 अगस्त 2022 के एक ट्वीट में मिला। इस ट्वीट में लिखा था कि हैदराबाद पुलिस ने बीजेपी मंत्री टी राजा सिंह के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे युवा मुस्लिमों को घर से गिरफ्तार किया और उनकी लाठियों से पिटाई की।

कुछ कीवर्ड्स की मदद से सर्च करने पर हमें 25 अगस्त 2022 की The News Minute की एक रिपोर्ट मिली। इसमें वायरल वीडियो का एक फ्रेम देखा जा सकता है। रिपोर्ट के अनुसार, अगस्त 2022 में निष्कासित बीजेपी विधायक टी राजा सिंह को मिली जमानत के खिलाफ कुछ युवक विरोध प्रदर्शन कर रहे थे। इसके बाद 24 अगस्त 2022 की रात को हैदराबाद पुलिस ने कई युवाओं पर लाठीचार्ज कर उन्हें हिरासत में लिया था। इन लोगों पर प्रदर्शन के दौरान हिंसा करने के आरोप थे।
हमें एनडीटीवी और आजतक द्वारा अगस्त 2022 में प्रकाशित की गई रिपोर्ट मिली, जिसमें वायरल वीडियो का अंश देखा जा सकता है। इन रिपोर्ट्स में भी बताया गया है कि वीडियो हैदराबाद में राजा सिंह के खिलाफ भड़के विरोध प्रदर्शन का है।
Conclusion
इस तरह हमारी पड़ताल में यह साबित हो जाता है कि वायरल वीडियो वड़ोदरा का नहीं, बल्कि तेलंगाना का है। वीडियो को रामनवमी से जोड़कर भ्रामक दावा किया गया है।
Result: False
Our Sources
Tweet by 5Pillarsuk in August 2022
Report of The News Minute, published on August 25, 2022
Report of AajTak & NDTV, published on August 25, 2022
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in