सोशल मीडिया पर एक वीडियो हैदराबाद के जंगलों में बुलडोजर से हाथी पर हमला किये जाने के दावे से वायरल है। 5 अप्रैल 2025 के एक्स पोस्ट (आर्काइव) में एक वीडियो क्लिप शेयर किया गया है, जिसमें एक हाथी किसी जंगल की जमीन पर पड़ा नजर आ रहा है। क्लिप में आगे नजर आता है कि एक बुलडोजर हाथी को धक्का लगा रहा है। पोस्ट के कैप्शन में लिखा है, ‘हे भगवान हैदराबाद में यह कैसी प्रलय आ गई। जीव जंतुओं को किस बेकदरी से मारा जा रहा है। इंसान इतना निर्दयी क्यों हो गया। अब तो दर्श दिखाओ भगवान।’
हैदराबाद के जंगलों में बुलडोजर से हाथी पर हमला किये जाने के दावे के साथ वायरल हो रहे ऐसे अन्य पोस्ट्स का आर्काइव यहाँ, यहाँ और यहाँ देखें।

ज्ञात हो कि हैदराबाद विश्वविद्यालय के पास कांचा गचीबोवली में 400 एकड़ जमीन पर तेलंगाना सरकार ने आईटी पार्क बनाने की योजना के अंतर्गत, वहाँ के पेड़ों को काटना शुरू किया था। जिसके विरुद्ध हैदराबाद विश्वविद्यालय द्वारा किये गए विरोध प्रदर्शन के बाद सुप्रीम कोर्ट ने वहाँ पेड़ों की कटाई पर रोक लगा दी है।
पढ़ें: मलेशिया में हुई घरेलू हिंसा का पुराना वीडियो भारत का बताकर वायरल
Fact Check/Verification
हैदराबाद के जंगलों में बुलडोजर से हाथी पर हमला किये जाने के दावे से वायरल हुए वीडियो की पड़ताल के लिए, हमने वीडियो के की-फ्रेम्स को गूगल रिवर्स इमेज सर्च किया। इस दौरान वायरल वीडियो का लंबा वर्जन हमें 2 अगस्त 2018 को @cp wild Lanka नामक यूट्यूब चैनल द्वारा अपलोड किये गए 13 मिनट लंबे वीडियो में नजर आया।
‘हाथी ने तस्कर पर हमला किया!’ कैप्शन के साथ अपलोड किये गए इस वीडियो के विवरण में इसे श्रीलंका के होरोपोथाना का बताया गया था, जहाँ इस हाथी पर एक अन्य हाथी ने हमला किया था। बताया गया है कि उस दौरान वन्यजीव अधिकारियों की एक टीम द्वारा घायल हाथी को इंजेक्शन और दवाई की मदद से उपचार किया गया था।
वायरल वीडियो के इस लंबे वर्जन में देखा जा सकता है कि एक घायल हाथी, जमीन पर लेटा हुआ है और उसका उपचार चल रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि जमीन पर बेसुध पड़े हाथी के घावों पर दवाई लगाई जा रही है। वीडियो में करीब 3:30 मिनट के बाद एक बुलडोजर की मदद से हाथी को खड़ा करने की कोशिश शुरू होती है। वीडियो में हाथी को बुलडोजर की मदद से उठाने के प्रयासों को अलग-अलग एंगल से दिखाया गया है।
वीडियो में 7 मिनट से वायरल क्लिप वाला हिस्सा भी नजर आता है, जहाँ हाथी बुलडोजर के धक्के से आधा खड़ा होता है। पूरा वीडियो देखने पर हम पाते हैं कि लंबे प्रयास के बाद भी हाथी अपने पैरों पर खड़ा नहीं हो पाता। वीडियो के साथ दी गई जानकारी में बताया गया है कि दुर्भाग्य से गंभीर चोटों के कारण हाथी की मौत हो गई थी।

जांच में आगे जानकारी के लिए हमने न्यूज़चेकर की श्रीलंका टीम से संपर्क किया। उन्होंने हमें बताया कि “इस घटना को किसी भी समाचार साइट ने कवर नहीं किया था। ” उन्होंने आगे कहा कि “यह वीडियो निश्चित रूप से श्रीलंका का ही है, क्योंकि इसमें बोली जा रही भाषा सिंहली है।”
हालाँकि, हम स्वतंत्र रूप से इस बात की पुष्टि नहीं करते हैं कि यह वीडियो कब का है और किन परिस्थितियों में शूट किया गया था। लेकिन हमारी जांच से यह स्पष्ट है कि वायरल वीडियो पुराना है और हैदराबाद में हुए जंगल विवाद से संबंधित नहीं है।
पढ़ें: क्या तेलंगाना में जंगलों को काटने पहुँची JCB पर हाथी ने किया हमला? जानें, वायरल वीडियो का सच
Conclusion
जांच से हम इस निष्कर्ष पर पहुँचते हैं कि हैदराबाद के जंगलों में बुलडोजर से हाथी पर हमला किये जाने का दावा फ़र्ज़ी है। यह वीडियो साल 2018 से इंटरनेट पर मौजूद है।
Sources
Youtube post by @cp wild Lanka on 2nd August, 2018.
Inputs from Newschecker’s Sri Lankan Team.