Authors
Claim
दिल्ली के सदर बाजार में पटाखों की दुकान में लगी आग.
Fact
यह वीडियो हैदराबाद का है.
सोशल मीडिया पर दिवाली से पहले पटाखों की एक दुकान में आग लगने का वीडियो दिल्ली के सदर बाजार का बताकर शेयर किया जा रहा है. वायरल वीडियो करीब 1 मिनट 50 सेकेंड का है, जिसमें पारस फायरवर्क्स नाम की एक दुकान में भगदड़ मचने और फिर पटाखे जलने के दृश्य देखे जा सकते हैं. इसके बाद दुकान जलकर राख हो जाती है और इस दौरान बगल की दुकानों में भी आग लग जाती है.
वीडियो को X पर दिल्ली के सदर बाजार का बताकर शेयर किया जा रहा है.
इसके अलावा यह वीडियो फेसबुक पर भी दिल्ली का बताकर शेयर किया गया है.
Fact Check/Verification
Newschecker ने वायरल दावे की पड़ताल के लिए उक्त ट्वीट को खंगाला, जिसमें यह वीडियो मौजूद था. इस दौरान हमें रिप्लाई सेक्शन में दिल्ली पुलिस के नार्थ जिले के X अकाउंट से किया गया रिप्लाई मिला, जिसमें उन्होंने साफ़ किया था यह वीडियो दिल्ली के सदर बाजार का नहीं है.
वीडियो के कीफ्रेम को रिवर्स इमेज सर्च करने पर हमें ड्रंक जर्नलिस्ट नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से किया गया पोस्ट मिला. इस पोस्ट में उन्होंने वीडियो को हैदराबाद में पटाखों की दुकान में लगी आग का बताया था. हालांकि, वीडियो में इसके अलावा कोई ख़ास जानकारी नहीं दी गई थी.
संबंधित कीवर्ड को गूगल सर्च करने पर हमें हिंदुस्तान टाइम्स की वेबसाइट पर 28 अक्टूबर 2024 को प्रकाशित रिपोर्ट मिली. रिपोर्ट में बताया गया था कि 27 अक्टूबर 2024 की शाम को हैदराबाद के बोग्गुलाकुंटा इलाके में एक पटाखे की दुकान में आग लग गई. यह आग पारस फायरवर्क्स नाम की एक दुकान में लगी थी. हालांकि रिपोर्ट लिखे जाने तक इस घटना में किसी के घायल होने की जानकारी सामने नहीं आई थी.
जांच में ही हमें 29 अक्टूबर 2024 को द हिंदू की वेबसाइट पर प्रकाशित रिपोर्ट मिली. इस रिपोर्ट में उस दुकान की तस्वीर मौजूद है, जिसमें आग लगी थी.
रिपोर्ट में बताया गया था कि 27 अक्टूबर की रात करीब 9 बजे बोग्गुलाकुंटा इलाके के होलसेल दुकान में आग लग गई थी. आग की वजह से बगल के एक रेस्टोरेंट को भी नुकसान पहुंचा. जिसके बाद रेस्टोरेंट के मालिक ने सुल्तान बाजार थाने में पारस फायरवर्क्स के मालिक गुरविंदर सिंह के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई और पुलिस ने कई धाराओं में मुकदमा दर्ज किया.
रिपोर्ट में पुलिस के हवाले से यह भी बताया गया था कि 33 वर्षीय गुरविंदर सिंह को बोग्गुलाकुंटा में दुकान चलाने की कोई अनुमति नहीं दी गई थी. हालांकि, हैदराबाद के जिला अग्निशमन अधिकारी टी. वेंकन्ना ने कहा कि उसे खुली जगह पर स्टाल चलाने के लिए 15 दिन का एक अस्थायी फायर लाइसेंस आवंटित किया गया था.
Conclusion
हमारी जांच में मिले साक्ष्यों से यह स्पष्ट है कि वायरल वीडियो दिल्ली के सदर बाजार का नहीं, बल्कि हैदराबाद के बोग्गुलाकुंटा में एक दुकान में लगी आग का है.
Result: False
Our Sources
Article Published by HT on 28th Oct 2024
Article Published by The Hindu on 29th Oct 2024
X post by DCP Noth Delhi on 28th Oct 2024
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in
फैक्ट-चेक और लेटेस्ट अपडेट्स के लिए हमारा WhatsApp चैनल फॉलो करें: https://whatsapp.com/channel/0029Va23tYwLtOj7zEWzmC1Z