Authors
Claim
लगातार हुई बारिश के बाद सड़कों पर जलभराव का यह वीडियो दिल्ली का है।
Fact
नहीं, यह पुराना वीडियो बेंगलुरु का है।
दिल्ली में लगातार हो रही बारिश के कारण करीब 11 लोगों की मौत हो गई है। सोशल मीडिया पर जलभराव वाली सड़कें, अंडरपास और जलमग्न कॉलोनियों की तस्वीरें राष्ट्रीय राजधानी की दुर्दशा को उजागर कर रही हैं। इसी बीच एक वीडियो ऑनलाइन वायरल है, जिसमें लोग अपने दोपहिया वाहनों को बाढ़ वाली सड़क से घसीटते हुए ले जाते दिख रहे हैं, जबकि अन्य वाहन बाढ़ से बचने के लिए संघर्ष कर रहे हैं।
कई सोशल मीडिया यूज़र्स ने इस वीडियो को शेयर किया है, जिसमें दावा किया गया है कि यह वीडियो दिल्ली में आई बाढ़ का है। हालाँकि, न्यूज़चेकर ने पाया कि यह वीडियो बेंगलुरु का है।
ऐसे ही अन्य पोस्ट्स को यहां, यहां और यहां देखें।
Fact Check/Verification
वायरल फुटेज का ध्यानपूर्वक विश्लेषण करने पर हमने देखा कि सड़क पर लगे पैनल पर “BMRCL” ( बैंगलोर मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड) लिखा हुआ है। इसके अलावा, वीडियो में दिख रही कारों की नंबर प्लेट पर “ KA ” लिखा हुआ था, जिससे हमारा संदेह और बढ़ गया।
इसके बाद, हमने वायरल फुटेज के कीफ्रेम्स को गूगल लेंस पर सर्च किया। हमें 5 सितंबर, 2022 की India.com की एक रिपोर्ट मिली। रिपोर्ट में वायरल वीडियो के दृश्य मौजूद हैं। एक तस्वीर के साथ लिखा था, “लगातार मूसलाधार बारिश के कारण, भारत की सिलिकॉन वैली, बेंगलुरु झीलों के शहर में बदल गई है। कर्नाटक की राजधानी के कई हिस्सों में बारिश का पानी भर गया है, जिससे शहर के दैनिक कामकाज में बाधा आ रही है।”
आकाश बनर्जी के यूट्यूब चैनल द देशभक्त ने सितंबर 2022 को एक वीडियो भी पोस्ट किया था, जिसमें बारिश के बाद बेंगलुरु की स्थिति को दिखाया गया है। विवरण में कहा गया है, “कुछ घंटों की बारिश और भारत के सिलिकॉन सिटी को एक नया रूप और पहचान मिल गई है।”
हमने गूगल मैप के जरिए भी वीडियो में दिख रही जगह को खोजा।
Conclusion
इस प्रकार हमारी जांच से यह स्पष्ट है कि यह वायरल वीडियो दिल्ली का नहीं, बल्कि बेंगलुरु का है और दो साल पुराना है।
Result: False
Sources
Report By India.com, Dated September 5, 2022
YouTube Video By The Deshbhakt, Dated September 5, 2022
Google Images
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in
फैक्ट-चेक और लेटेस्ट अपडेट्स के लिए हमारा WhatsApp चैनल फॉलो करें: https://whatsapp.com/channel/0029Va23tYwLtOj7zEWzmC1Z