सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर दावा किया गया है कि अखिलेश यादव ने चुनाव में हार मानते हुए यह स्वीकार किया है कि आगामी 11 मार्च को वह विदेश चले जाएंगे।
एक फेसबुक यूजर ने वायरल वीडियो शेयर करते हुए लिखा, “अखिलेश यादव ने मान ली हार। अखिलेश बुरी तरह पस्त हो चुके हैं। उन्होंने विधानसभा चुनाव में अपनी हार स्वीकार कर ली है। वे यूपी चुनाव रिजल्ट के अगले दिन यानी 11 मार्च को विदेश जा रहे हैं। उन्होंने टिकट भी करा लिए है। जिसे अप्रत्यक्ष रूप से स्वीकार भी लिया कि वे विदेश जा रहे है। भाग DK boss DK.”
(उपरोक्त पोस्ट को अक्षरश: लिखा गया है।)
इंस्टाग्राम यूजर ajit_banda1973 ने वायरल वीडियो शेयर करते हुए लिखा, “अखिलेश यादव देश छोड़कर लंदन जाने का मन बना लिया 11 मार्च को छोड़ रहे देश?”
(उपरोक्त पोस्ट को अक्षरश: लिखा गया है।)
बीते दिनों सपा नेता आईपी सिंह ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा था कि यूपी में 10 मार्च को सपा प्रचंड बहुमत के साथ सरकार बनाएगी, इसलिए उन्होंने यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ का लखनऊ से गोरखपुर के लिए 11 मार्च का टिकट बुक करा दिया है। आईपी सिंह द्वारा योगी आदित्यनाथ के नाम से बुक गए टिकट पर समय और तारीख लिखा हुआ है। वहीं, पिछले सप्ताह हमीरपुर में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि 10 मार्च के बाद जब विधानसभा चुनाव के परिणाम आएंगे तब अखिलेश यादव के मोबाइल का स्विच ऑफ हो जाएगा, लोग फोन मिलाते रहेंगे लेकिन फोन ही नहीं मिलेगा। इसी बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर दावा किया जा रहा है कि अखिलेश यादव ने चुनाव में हार मानते हुए यह स्वीकार किया है कि आगामी 11 मार्च को वह विदेश चले जाएंगे
Fact Check/ Verification
अखिलेश यादव ने चुनाव में हार मानते हुए यह स्वीकार किया है कि आगामी 11 मार्च को वह विदेश चले जाएंगे, दावे के साथ सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो की सत्यता जानने के लिए हमने वीडियो को ध्यान से देखना शुरू किया। इस दौरान हमें वायरल वीडियो में NDTV का लोगो नजर आया, साथ ही वीडियो में अखिलेश यादव NDTV के एंकर श्रीनिवास जैन को इंटरव्यू देते नज़र आ रहे हैं।

कुछ कीवर्ड की मदद से यूट्यूब पर सर्च करना शुरू किया। इस दौरान हमें NDTV द्वारा 24 जून 2021 को अपलोड किया गया अखिलेश यादव का एक इंटरव्यू प्राप्त हुआ।
NDTV को दिए गए इंटरव्यू में 11 मिनट 01 सेकेंड के दौरान जब श्रीनिवास जैन ने अखिलेश यादव से पूछा, “ये भी कहा गया है कि आप बीच में लंदन चले गए, क्या ये सही है?” जिसके जवाब में अखिलेश यादव कहते हैं, “देखिए, सवाल ये है कि अब मैं कहूं कि कौन लंदन गया, कौन विदेश नहीं जा रहा। आप मुझे बताइए कि मैं कब गया लंदन। अगर आप होम वर्क करके आए हैं तो मैं आपसे जानना चाहता हूं कि मैं लंदन कब गया? क्या मैं अपनी बेटी का एडमिशन कराने लंदन नहीं जा सकता?”
इस दौरान पूरे इंटरव्यू में अखिलेश यादव ने कहीं भी 11 मार्च को विदेश जाने की बात नहीं की है। हमने सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो और NDTV द्वारा अपलोड किए गए वीडियो का तुलनात्मक विश्लेषण किया। वायरल वीडियो में एंकर श्रीनिवास जैन सवाल पूछ रहे हैं, “ये भी कहा जा रहा है कि 11 तारीख को आप लंदन जा रहे हैं।” जबकि NDTV द्वारा अपलोड किए गए असल वीडियो में एंकर श्रीनिवास ने सवाल पूछा, “ये भी कहा गया है कि आप बीच में लंदन चले गए?” वायरल वीडियो और NDTV द्वारा अपलोड किए वीडियो में श्रीनिवास की आवाज भी अलग है। ऐसे में साफ हो जाता है कि अखिलेश यादव द्वारा NDTV को दिए गए इंटरव्यू के वीडियो के साथ छेड़छाड़ की गई है।
पड़ताल के दौरान Newschecker ने सपा की प्रवक्ता वंदना सिंह से भी बात की। उन्होंने हमें बताया, “अखिलेश यादव द्वारा हार स्वीकार कर लेने और 11 मार्च को देश छोड़कर विदेश जाने जैसी कोई बात नहीं है। अखिलेश यादव को लेकर किया जा रहा ये दावा बेबुनियाद है। इसका सच्चाई से कोई वास्ता नहीं है।”
Conclusion
इस तरह हमारी पड़ताल में साफ है कि अखिलेश यादव 11 मार्च को विदेश जा रहे हैं, दावे के साथ सोशल मीडिया पर एडिटेड वीडियो वायरल है।
Result: Manipulated/Altered Media
Our Sources
SP Spokesperson
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: [email protected]