रविवार, दिसम्बर 22, 2024
रविवार, दिसम्बर 22, 2024

HomeFact Checkबांग्लादेश के एक सेकेंडरी स्कूल का वीडियो भारतीय मदरसे के नाम पर...

बांग्लादेश के एक सेकेंडरी स्कूल का वीडियो भारतीय मदरसे के नाम पर वायरल

Authors

A self-taught social media maverick, Saurabh realised the power of social media early on and began following and analysing false narratives and ‘fake news’ even before he entered the field of fact-checking professionally. He is fascinated with the visual medium, technology and politics, and at Newschecker, where he leads social media strategy, he is a jack of all trades. With a burning desire to uncover the truth behind events that capture people's minds and make sense of the facts in the noisy world of social media, he fact checks misinformation in Hindi and English at Newschecker.

सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर यह दावा किया गया है कि भारतीय मदरसे के अंदर मुस्लिम शिक्षक ने एक छात्रा के साथ अश्लील हरकत की।

सोशल मीडिया पर किसी धर्म या मजहब की कुरीतियों से संबंधित दावे आये दिन वायरल होते रहते हैं, इनमे से कुछ दावे सत्य होते हैं तो वही कुछ दावे भ्रामक भी होते हैं। मुस्लिम समुदाय से जुड़ा एक ऐसा ही दावा सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल दावे में एक मौलवी को मदरसे के अंदर छात्रा के साथ अश्लील हरकत करते हुए दिखाया गया है। दावे के साथ यूजर्स को यह चेतावनी भी दी गई है कि अपनी बच्चियों को मदरसे में ना भेजें। इसी तरह के अन्य दावे यहां देखे जा सकते हैं।

वायरल दावे की पड़ताल के लिए कई पाठकों ने हमसे अनुरोध किया जिसके बाद हमने वायरल दावे की पड़ताल शुरू की।

Fact Check / Verification

वायरल वीडियो की पड़ताल के लिए हमने सबसे पहले वीडियो को की-फ्रेम्स में बांटा। वीडियो को की-फ्रेम्स में बांटने के बाद एक की-फ्रेम की सहायता से हमने गूगल सर्च किया जिसके बाद हमें वायरल वीडियो, तमाम बांग्ला यूट्यूब चैनल्स पर पब्लिश्ड मिला।

भारतीय मदरसे
Google search results

इन यूट्यूब वीडियोज के विवरण का इंग्लिश ट्रांसलेशन पढ़ने पर पता चलता है कि वायरल वीडियो में दिख रहा शिक्षक मौलाना नुरुल हक़ है तथा वह बरिसल जिले के वज़ीरपुर सोनार बांग्ला सेकेंडरी स्कूल का हेडमास्टर है। निचे दिए गए दो यूट्यूब वीडियोज के विवरणों का इंग्लिश ट्रांसलेशन कुछ इस प्रकार है:

पहले यूट्यूब वीडियो के विवरण का इंग्लिश अनुवाद

Allegations of sexual gratification in the name of loving students have been leveled against Nurul Haque, the headmaster of Barisal_District_Uzirpur Sonar Bangla Secondary School! I urge the administration to take action by verifying the truth!

दूसरे यूट्यूब वीडियो के विवरण का इंग्लिश अनुवाद

Maulana Nurul Haque Saheb is the headmaster of Wazirpur Sonar Bangla Secondary School in Barisal district. He taught the students privately with a lot of care and attention. Contempt and hatred Namely Maulana sexually harassed person …. I don’t see the slightest protest of the students

इस प्रकार दोनों यूट्यूब चैनलों से मिली जानकारी को आधार बनाकर हमने गूगल सर्च किया लेकिन इस प्रक्रिया के फलस्वरूप हमें कोई ठोस जानकारी नहीं मिल पाई। जिसके बाद हमने अपने कीवर्ड का बांग्ला अनुवाद कर “বরিশাল জেলার উজিরপুর সোনার বাংলা মাধ্যমিক বিদ্যালয়ের প্রধান শিক্ষক মাওলানা নুরুল হক সাহেব” कीवर्ड की सहायता से गूगल सर्च किया। बता दें हमें सर्च परिणामों में ‘Barishal Times’ तथा ‘Kaler Kantho’ नामक दो वेबसाइटों पर इस घटना का उल्लेख मिला।

भारतीय मदरसे
Google search results

घटना के बारे में बताते हुए ‘Barishal Times‘ ने लिखा है कि कुछ वर्षों पूर्व बांग्लादेश के बरिसल जिले के उजिरपुर उपजिला में सोनार बांग्ला सेकेंडरी स्कूल के हेडमास्टर नुरुल हक़ ने एक छात्रा के साथ अश्लील हरकत की थी लेकिन घटना के इतने वर्षों बाद भी अपराधी हेडमास्टर को कोई सजा नहीं मिली है.

इसी घटना के बारे में बताते हुए ‘Kaler Kantho‘ ने लिखा है कि  2016 में बरिसल जिले के उजिरपुर उपजिला में सोनार बांग्ला सेकेंडरी स्कूल के हेडमास्टर नुरुल हक़ ने के छात्रा के साथ अश्लील हरकत की थी जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था। वायरल वीडियो जब जिले के महिला विभाग समेत अन्य सरकारी विभागों तथा आम जनमानस के बीच पहुंचा तो आरोपी हेडमास्टर को निलंबित कर दिया गया।

Conclusion

इस प्रकार हमारी पड़ताल में यह बात साबित हो जाती है कि उक्त घटनाक्रम बांग्लादेश के एक सेकेंडरी स्कूल में घटित हुआ था ना कि किसी भारतीय मदरसे में अतः सोशल मीडिया पर इस संबंध में वायरल हो रहे दावे भ्रामक हैं।

Result: Misleading


Our Sources

Barishal Times

Kaler Kantho


किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई–मेल करें: checkthis@newschecker.in

Authors

A self-taught social media maverick, Saurabh realised the power of social media early on and began following and analysing false narratives and ‘fake news’ even before he entered the field of fact-checking professionally. He is fascinated with the visual medium, technology and politics, and at Newschecker, where he leads social media strategy, he is a jack of all trades. With a burning desire to uncover the truth behind events that capture people's minds and make sense of the facts in the noisy world of social media, he fact checks misinformation in Hindi and English at Newschecker.

Saurabh Pandey
A self-taught social media maverick, Saurabh realised the power of social media early on and began following and analysing false narratives and ‘fake news’ even before he entered the field of fact-checking professionally. He is fascinated with the visual medium, technology and politics, and at Newschecker, where he leads social media strategy, he is a jack of all trades. With a burning desire to uncover the truth behind events that capture people's minds and make sense of the facts in the noisy world of social media, he fact checks misinformation in Hindi and English at Newschecker.

Most Popular