Newchecker.in is an independent fact-checking initiative of NC Media Networks Pvt. Ltd. We welcome our readers to send us claims to fact check. If you believe a story or statement deserves a fact check, or an error has been made with a published fact check
Contact Us: checkthis@newschecker.in
Fact Check
सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर यह दावा किया गया है कि भारतीय मदरसे के अंदर मुस्लिम शिक्षक ने एक छात्रा के साथ अश्लील हरकत की।
सोशल मीडिया पर किसी धर्म या मजहब की कुरीतियों से संबंधित दावे आये दिन वायरल होते रहते हैं, इनमे से कुछ दावे सत्य होते हैं तो वही कुछ दावे भ्रामक भी होते हैं। मुस्लिम समुदाय से जुड़ा एक ऐसा ही दावा सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल दावे में एक मौलवी को मदरसे के अंदर छात्रा के साथ अश्लील हरकत करते हुए दिखाया गया है। दावे के साथ यूजर्स को यह चेतावनी भी दी गई है कि अपनी बच्चियों को मदरसे में ना भेजें। इसी तरह के अन्य दावे यहां देखे जा सकते हैं।
वायरल दावे की पड़ताल के लिए कई पाठकों ने हमसे अनुरोध किया जिसके बाद हमने वायरल दावे की पड़ताल शुरू की।
वायरल वीडियो की पड़ताल के लिए हमने सबसे पहले वीडियो को की-फ्रेम्स में बांटा। वीडियो को की-फ्रेम्स में बांटने के बाद एक की-फ्रेम की सहायता से हमने गूगल सर्च किया जिसके बाद हमें वायरल वीडियो, तमाम बांग्ला यूट्यूब चैनल्स पर पब्लिश्ड मिला।
इन यूट्यूब वीडियोज के विवरण का इंग्लिश ट्रांसलेशन पढ़ने पर पता चलता है कि वायरल वीडियो में दिख रहा शिक्षक मौलाना नुरुल हक़ है तथा वह बरिसल जिले के वज़ीरपुर सोनार बांग्ला सेकेंडरी स्कूल का हेडमास्टर है। निचे दिए गए दो यूट्यूब वीडियोज के विवरणों का इंग्लिश ट्रांसलेशन कुछ इस प्रकार है:
पहले यूट्यूब वीडियो के विवरण का इंग्लिश अनुवाद
Allegations of sexual gratification in the name of loving students have been leveled against Nurul Haque, the headmaster of Barisal_District_Uzirpur Sonar Bangla Secondary School! I urge the administration to take action by verifying the truth!
Maulana Nurul Haque Saheb is the headmaster of Wazirpur Sonar Bangla Secondary School in Barisal district. He taught the students privately with a lot of care and attention. Contempt and hatred Namely Maulana sexually harassed person …. I don’t see the slightest protest of the students
इस प्रकार दोनों यूट्यूब चैनलों से मिली जानकारी को आधार बनाकर हमने गूगल सर्च किया लेकिन इस प्रक्रिया के फलस्वरूप हमें कोई ठोस जानकारी नहीं मिल पाई। जिसके बाद हमने अपने कीवर्ड का बांग्ला अनुवाद कर “বরিশাল জেলার উজিরপুর সোনার বাংলা মাধ্যমিক বিদ্যালয়ের প্রধান শিক্ষক মাওলানা নুরুল হক সাহেব” कीवर्ड की सहायता से गूगल सर्च किया। बता दें हमें सर्च परिणामों में ‘Barishal Times’ तथा ‘Kaler Kantho’ नामक दो वेबसाइटों पर इस घटना का उल्लेख मिला।
घटना के बारे में बताते हुए ‘Barishal Times‘ ने लिखा है कि कुछ वर्षों पूर्व बांग्लादेश के बरिसल जिले के उजिरपुर उपजिला में सोनार बांग्ला सेकेंडरी स्कूल के हेडमास्टर नुरुल हक़ ने एक छात्रा के साथ अश्लील हरकत की थी लेकिन घटना के इतने वर्षों बाद भी अपराधी हेडमास्टर को कोई सजा नहीं मिली है.
इसी घटना के बारे में बताते हुए ‘Kaler Kantho‘ ने लिखा है कि 2016 में बरिसल जिले के उजिरपुर उपजिला में सोनार बांग्ला सेकेंडरी स्कूल के हेडमास्टर नुरुल हक़ ने के छात्रा के साथ अश्लील हरकत की थी जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था। वायरल वीडियो जब जिले के महिला विभाग समेत अन्य सरकारी विभागों तथा आम जनमानस के बीच पहुंचा तो आरोपी हेडमास्टर को निलंबित कर दिया गया।
इस प्रकार हमारी पड़ताल में यह बात साबित हो जाती है कि उक्त घटनाक्रम बांग्लादेश के एक सेकेंडरी स्कूल में घटित हुआ था ना कि किसी भारतीय मदरसे में अतः सोशल मीडिया पर इस संबंध में वायरल हो रहे दावे भ्रामक हैं।
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई–मेल करें: checkthis@newschecker.in