सोशल मीडिया पर गौवंश के साथ क्रूरता का एक वीडियो खूब शेयर किया जा रहा है. वीडियो के साथ दावा किया गया है कि यूपी में योगी आदित्यनाथ के बुलडोजर से गौवंश की हत्या की गई. दरअसल, वायरल हो रहे इस वीडियो में एक जेसीबी मशीन, एक गौवंश को बुरी तरह से कुचलते हुए दिख रही है.

ट्वीट का आर्काइव यहां देखा जा सकता है.

ट्वीट का आर्काइव यहां देखा जा सकता है.

वायरल वीडियो के कैप्शन में लिखा गया है, ‘गौ माता पर चढ़ा बाबा का बुलडोजर बुलडोजर बाबा जिन्दाबाद‘. इस कैप्शन के साथ यह वीडियो फेसबुक और ट्विटर पर काफी वायरल हो रहा है.
यूपी चुनावों (UP Elections) में बीजेपी की जीत की हलचल के बीच बुलडोजर भी काफी लोकप्रिय हो गया है. योगी आदित्यनाथ के पहले कार्यकाल में माफियाओं की अवैध सम्पत्तियों पर चले बुलडोजर ने खूब सुर्खियां बटोरी. इसको बीजेपी ने चुनाव में प्रचार का जरिया भी बनाया. योगी को बाबा बुलडोजर या बुलडोजर बाबा भी कहा जाने लगा है. यूपी में बुलडोजर अब एक ब्रांड की तरह बन चुका है.
इसी बीच सोशल मीडिया पर इस वीडियो के जरिए दावा किया गया है कि यूपी में योगी आदित्यनाथ के बुलडोजरों से गायों की हत्या की जा रही है.
Fact Check/Verification
बुलडोजर से गौवंश की हत्या किए जाने के वायरल वीडियो को इन-विड टूल की मदद से रिवर्स सर्च करने पर हमें कई खबरें मिलीं. दैनिक भास्कर की एक रिपोर्ट में इस वीडियो को महाराष्ट्र के पुणे के पास स्थित एक गांव का बताया गया है. खबर के अनुसार, यह घटना 27 अक्टूबर 2019 की है, जब गांव में एक शख्स ने जेसीबी से एक बैल की हत्या कर दी थी.
गांववालों का कहना था कि एक कुत्ते के काटने से बैल पागल हो गया था और लोगों को नुकसान पहुंचा रहा था. बैल को जंगल में छोड़ने की कोशिश भी की गई, लेकिन वह वापस आ गया और लोगों को घायल करने लगा. इसके बाद बैल को खत्म करने का फैसला लिया गया. जेसीबी से मारने के बाद बैल को एक खेत में गाड़ दिया गया था. जब इसका वीडियो वायरल हुआ तो पुलिस हरकत में आई और केस दर्ज किया. पशु क्रूरता अधिनियम के तहत इस मामले में दो युवकों के खिलाफ केस दर्ज किया गया था.
इस वीडियो पर जी न्यूज, एबीपी न्यूज़ और मिड डे में भी खबरें प्रकाशित की गई थी. उस समय वीडियो में बैल के साथ हुई क्रूरता को देखकर लोगों का गुस्सा फूट पड़ा था. जानवरों के लिए काम करने वाली संस्थान पेटा (PETA) ने भी इस घटना पर नाराजगी जाहिर की थी.
Conclusion
इस तरह यह साबित हो जाता है कि बुलडोजर से गौवंश की हत्या का यह वीडियो उत्तर प्रदेश का नहीं बल्कि महाराष्ट्र का है और दो साल से ज्यादा पुराना है. यूपी में प्रचलित हुए बुलडोजर की आड़ में इसे गलत दावे के साथ शेयर किया जा रहा है.
Result: False/False Context
Our Sources
Reports of Danik Bhaskar, Mid Day, ABP News and Zee News
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: [email protected]