Authors
Claim
बांग्लादेश में हिन्दुओं पर हो रहे अत्याचार का वीडियो।
Fact
यह वीडियो पिछले दिनों हाथरस में हुई भगदड़ का है।
बांग्लादेश में आरक्षण के खिलाफ शुरू हुए प्रदर्शन के कारण 5 अगस्त, 2024 को बांग्लादेशी प्रधानमंत्री शेख हसीना ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था। जिसके बाद शुरू हुई हिंसा में अल्पसंख्यकों और पुरानी सरकार के समर्थकों पर हमले की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं।
इस बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो बांग्लादेश में हिन्दुओं पर अत्याचार के दावे के साथ शेयर किया गया है। 1 मिनट के विचलित करने वाले इस वीडियो में फर्श और स्ट्रेचर पर महिलाओं की लाशें नजर आ रही हैं। इस वीडियो को ‘बांग्लादेश में हिन्दुओं के हालात’ दावे के साथ शेयर किया जा रहा है। यह दावा हमें हमारे व्हाट्सएप टिप-लाइन (9999499044) पर प्राप्त हुआ है। इस दावे के साथ शेयर किये गए सोशल मीडिया पोस्ट्स के आर्काइव को यहाँ और यहाँ देखें।
Fact Check/Verification
दावे की पड़ताल के लिए वीडियो के कीफ्रेम्स को रिवर्स इमेज और कुछ कीवर्ड्स को सर्च करने पर हमें वायरल वीडियो से मिलते दृश्यों के साथ कई सोशल मीडिया पोस्ट्स मिले। 2 और 3 जुलाई 2024 को समान दृश्यों के साथ शेयर किये गए यूट्यूब पोस्ट्स में इस वीडियो को उत्तर प्रदेश के हाथरस में सत्संग में हुई भगदड़ की घटना का बताया गया है। ऐसे पोस्ट यहाँ, यहाँ और यहाँ देखें।
कुछ कीवर्ड्स को गूगल सर्च करने पर हमें हाथरस में सत्संग के दौरान मची भगदड़ की घटना पर प्रकाशित रिपोर्ट्स में वायरल वीडियो से मिलती-जुलती तस्वीरें नजर आयीं। 2 जुलाई 2024 को न्यूज़ 18 द्वारा प्रकाशित रिपोर्ट में बताया गया है कि किस प्रकार 2 जुलाई 2024 को सूरज पाल उर्फ ‘भोले बाबा’ के सत्संग कार्यक्रम में भगदड़ मच जाने से सैकड़ों लोग चपेट में आ गए थे।
हाथरस हादसे पर 15 जुलाई 2024 को प्रकाशित इंडिया टुडे की रिपोर्ट में भी वायरल वीडियो से मिलते हुए दृश्य नजर आते हैं। रिपोर्ट में बताया गया है कि इस घटना में 123 लोगों की मौत हो गई थी। रिपोर्ट्स में इन तस्वीरों को हाथरस के सिकंदर राव स्थित ट्रॉमा सेंटर के बाहर का बताया गया है। हाथरस में हुई घटना पर वायरल वीडियो से मिलते दृश्यों के साथ प्रकाशित अन्य रिपोर्ट्स को यहाँ और यहाँ भी देखा जा सकता है। इन रिपोर्ट्स को देखने पर स्पष्ट हो जाता है कि शेयर किया जा रहा वीडियो बांग्लादेश का नहीं है।
Conclusion
जांच से हम इस निष्कर्ष पर पहुँचते हैं कि हाथरस में एक सत्संग के दौरान पिछले महीने मची भगदड़ का वीडियो बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार का बताकर शेयर किया जा रहा है।
Result: False
Sources
Report published by India Today on 15th july 2024.
Report published by Lokmat on 2nd july 2024.
Report published by News 18 on 2nd july 2024.
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in
फैक्ट-चेक और लेटेस्ट अपडेट्स के लिए हमारा WhatsApp चैनल फॉलो करें: https://whatsapp.com/channel/0029Va23tYwLtOj7zEWzmC1Z