Newchecker.in is an independent fact-checking initiative of NC Media Networks Pvt. Ltd. We welcome our readers to send us claims to fact check. If you believe a story or statement deserves a fact check, or an error has been made with a published fact check
Contact Us: checkthis@newschecker.in
Fact Check
Claim
महाकुंभ में गुमशुदा परिजनों की तलाश करते श्रद्धालुओं पर लाठीचार्ज का वीडियो।
Fact
यह वीडियो महाकुंभ से संबंधित नहीं है।
कुछ युवकों को लाठी से पीटते हुए पुलिसकर्मियों का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। दावा है कि महाकुंभ में गुम हो गए परिजनों की तलाश करते लोगों पर पुलिस बर्बरता कर रही है। हालांकि, जांच में हमने पाया कि यह वीडियो 13 जनवरी 2025 से शुरू हुए महाकुंभ से पहले का है और झारखंड में हुई एक घटना से संबंधित है।
एक्स पोस्ट (आर्काइव) में शेयर किये गए करीब डेढ़ मिनट के वीडियो में पुलिस लोगों पर लाठीचार्ज करती नजर आती है। पोस्ट के कैप्शन में लिखा है कि, “महाकुंभ, प्रयागराज और पुलिसिया गुंडई के साथ अराजकता बस इतनी सी पहचान रह गई है यहां की अपने गुमशुदा परिजन की तलाश करते श्रद्धालुओं की योगी पुलिस द्वारा खूब पिटाई हो रही है।”
ऐसे अन्य पोस्ट्स के आर्काइव यहाँ और यहाँ देखें।
पढ़ें: क्या पुलिस की गिरफ्त में दिख रहे ये लोग महाकुंभ में मची भगदड़ के हैं आरोपी? जानें सच
Fact Check/Verification
दावे की पड़ताल के लिए हमने वीडियो को गूगल लेंस की मदद से सर्च किया। इस दौरान यह वीडियो हमें 2 जनवरी 2025 के एक फेसबुक पोस्ट में नजर आया। पोस्ट के कैप्शन में इसे झारखंड के धनबाद की घटना बताते हुए लिखा है, “इंसाफ मांगने गए लोगों पर हो गया लाठीचार्ज। मामूली बात पर रवि राय की हत्या, बवाल। धनबाद के बैंक मोड़ थाना क्षेत्र की घटना।”
अब हमने संबंधित की-वर्ड्स “रवि राय की हत्या, लाठीचार्ज ,धनबाद के बैंक मोड़ थाना क्षेत्र की घटना ” को गूगल सर्च किया। इस दौरान हमें इस घटना से संबंधित कई मीडिया रिपोर्ट्स मिलीं। 1 जनवरी, 2025 को ETV भारत द्वारा प्रकाशित रिपोर्ट में वायरल क्लिप के दृश्य मौजूद हैं। रिपोर्ट में बताया गया है कि धनबाद-बैंक मोड़ थाना क्षेत्र के मटकुरिया विकास नगर में 1 जनवरी 2025 की सुबह किसी मामूली बात पर दो युवकों के बीच विवाद हो गया था। जिसके बाद एक युवक ने दूसरे का सिर नाले में दबाकर हत्या कर दी। मृतक युवक, बैंकमोड़ कर्बला रोड निवासी 28 वर्षीय रवि कुमार राय था। हत्या का आरोप मनईटांड़ छठ तालाब निवासी आकाश कुमार शर्मा पर लगा था।
बतौर रिपोर्ट, वारदात के बाद आरोपी आकाश कुमार शर्मा ने बैंकमोड़ थाना पुलिस के समक्ष सरेंडर कर दिया था। आकाश कुमार शर्मा द्वारा सरेंडर करने के बाद मृतक के परिजन आरोपी को हिरासत से निकालकर उन्हें सौंपने की मांग करने लगे। इस मांग को लेकर मृतक के परिजनों ने थाने के सामने जमकर हंगामा किया और थाने के बाहर टायर जलाकर सड़क को जाम कर दिया। करीब ढाई-तीन घंटे यह हंगामा चलता रहा, जिसके बाद लोगों को सड़क से हटाने के पुलिस ने भीड़ पर लाठीचार्ज कर दिया। वायरल हो रहा वीडियो उसी लाठीचार्ज का है।
इस घटना पर हिंदुस्तान, टाइम्स नाउ और प्रभात खबर ने भी खबरें प्रकाशित की थीं।
पढ़ें: दिल्ली चुनाव में आप को 58 से 60 सीटों पर बढ़त दिखाता यह वीडियो फर्जी है
Conclusion
जांच से हम इस निष्कर्ष पर पहुँचते हैं कि झारखंड में हुई घटना का वीडियो महाकुंभ में गुमशुदा परिजनों की तलाश करते श्रद्धालुओं पर लाठीचार्ज करती पुलिस के फ़र्ज़ी दावे से वायरल हो रहा है।
Result: False
Sources
Facebook post by Johaar Jharkhand.
Report published by ETV Bharat on 1st January, 2025.
Report published by Hindustan on 2nd January, 2025.
Report published by Times Now on 2nd January, 2025.
Report published by Prabhat Khabar on 1st January, 2025.
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in
फैक्ट-चेक और लेटेस्ट अपडेट्स के लिए हमारा WhatsApp चैनल फॉलो करें: https://whatsapp.com/channel/0029Va23tYwLtOj7zEWzmC1Z
Runjay Kumar
March 12, 2025
Runjay Kumar
March 11, 2025
Komal Singh
March 10, 2025