Newchecker.in is an independent fact-checking initiative of NC Media Networks Pvt. Ltd. We welcome our readers to send us claims to fact check. If you believe a story or statement deserves a fact check, or an error has been made with a published fact check
Contact Us: checkthis@newschecker.in
Fact Check
Viral News
सोशल मीडिया पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की एक तस्वीर वायरल हो रही है। इस तस्वीर के मुताबिक नरेंद्र मोदी मस्जिद में नमाज़ पढ़ रहे हैं अगर राहुल या प्रियंका गांधी ये करते तो वो मुस्लिम हो जाते अब यही काम तथाकथित कट्टर हिंदू हृदय सम्राट मोदी और योगी कर रहे हैं तो भक्त इसे क्या कहेंगे? आस्था या भक्ति मिलाप?
Investigation
इस फोटो में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ नज़र आ रहे हैं। तस्वीर की सच्चाई जानने के लिए हमने तस्वीर को गूगल रिवर्स सर्च किया, जिसके बाद कई पोस्ट और ट्वीट मिले जिनमें ऐसा ही कुछ कहा गया था। इसी दौरान हमें ये ट्वीट मिला
मजारों पर जाने की धुन व चादर चढ़ाने का भूत ऐसा सवार है कि एक वैष्णव संत पर भी इन्हें दया नहीं आयी| कबीर का साईंकरण तो पहले ही चुका था मौलाना मोदी ने उनको सूफियत व सेच्कुलारिज्म के आँचल में भी ढक दिया| प्रतीत होता है मौलाना को अपना यह शीर्षक स्वीकार्य है https://t.co/lMwxKUpWSs
— मनुवादी वैष्णव (@pAnchAlexpress) June 28, 2018
इस ट्वीट के जरिए हमें वो ख़बर मिली जहां से ये तस्वीर ली गई है। ख़बर को पढ़ने के बाद मालूम हुआ कि ये तस्वीर, मस्जिद की नहीं है बल्कि संत कबीर की मज़ार की है। 28 जून 2018 को पीएम मोदी, योगी आदित्यनाथ के साथ मगहर में संत कबीर की मज़ार पर फूल चढ़ाने पहुंचे थे।
Sant Kabir Nagar: Prime Minister Narendra Modi visits Sant Kabir’s Mazar in Maghar pic.twitter.com/8El134sXNP
— ANI UP (@ANINewsUP) June 28, 2018
Result: Misleading
Komal Singh
June 19, 2025
Salman
June 19, 2025
Runjay Kumar
June 19, 2025