Newchecker.in is an independent fact-checking initiative of NC Media Networks Pvt. Ltd. We welcome our readers to send us claims to fact check. If you believe a story or statement deserves a fact check, or an error has been made with a published fact check
Contact Us: checkthis@newschecker.in
Fact Check
बीजेपी नेता अनिल उपाध्याय ने महिलाओं के साथ छेड़छाड़ की फिर महिलाओं ने उसकी जमकर पिटाई की ।
सोशल मीडिया पर महिलाओं द्वारा एक व्यक्ति की पिटाई का वीडियो शेयर हो रहा है। वीडियो शेयर करने वाले यूज़र का दावा है कि महिलाओं के साथ छेड़छाड़ करने पर गुस्साई महिलाओं ने व्यक्ति की जमकर पिटाई की। दावा किया जा रहा है कि मार खाने वाला व्यक्ति बीजेपी नेता अनिल उपाध्याय है।
ट्वीट के आर्काइव लिंक को यहाँ देखा जा सकता है।
इंटरनेट पर आये दिन हमें महिलाओं के साथ छेड़छाड़ की ख़बरें पढ़ने को मिल ही जाती हैं। ऐसे में इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया जा रहा है। जहां कुछ महिलाओं को एक व्यक्ति की पिटाई करते हुए देखा जा सकता है। दावा है कि मार खाने वाला व्यक्ति बीजेपी नेता अनिल उपाध्याय है।
वायरल वीडियो का सच जानने के लिए हमने अपनी पड़ताल शुरू की। इस दौरान हमने वीडियो को कीफ्रेम्स में तोड़कर कुछ कीवर्ड्स के माध्यम से Google पर खोजना शुरू किया। लेकिन खोज में हमें वीडियो से संबंधित कोई परिणाम प्राप्त नहीं हुए।

खोज में वीडियो से संबंधित कोई उचित परिणाम न मिलने पर हमने वीडियो को दोबारा गौर से देखा। इस दौरान हमें वीडियो में एक दीवार पर ब्लैकबोर्ड लगा हुआ और एक कमरे के प्रवेश द्वार के ऊपर कक्षा-5 लिखा हुआ दिखाई दिया। साथ ही कमरे की पुताई इस ढंग से हुई है जैसे किसी सरकारी विद्यालय की होती है।

उक्त घटना के आस-पास का दृश्य देखने पर हमें लगा की यह घटना किसी विद्यालय की हो सकती है। लिहाजा वीडियो की जानकारी प्राप्त करने के लिए हमने घटना को विद्यालय से जोड़कर संबंधित कीवर्ड्स के माध्यम से खोजना शुरू किया। इस दौरान हमें ABP न्यूज़ की वेबसाइट पर जनवरी साल 2020 को अपलोड हुए एक वीडियो में वायरल क्लिप प्राप्त हुई। वेबसाइट में प्राप्त वीडियो पर एंकर द्वारा बताया जा रहा है कि घटना जौनपुर की है जहां एक सहायक अध्यापक पर छोटी बच्चियों के छेड़छाड़ का आरोप था। जिसके बाद कुछ महिलाओं ने मिलकर अध्यापक की पिटाई की थी।

खोज के दौरान हमें अमर उजाला की वेबसाइट पर 23 जनवरी साल 2020 को उक्त मामले पर प्रकाशित एक लेख मिला। इस लेख ने भी घटना को जौनपुर के एक विद्यालय का बताया है।

इसी क्रम में हमें जौनपुर पुलिस का उक्त मामले पर ट्वीट भी प्राप्त हुआ जहां यह बताया गया है कि एक प्राइमरी के सहायक अध्यापक ने छोटी बच्चियों के साथ छेड़छाड़ की थी। जिसपर बच्चियों के घर वालों द्वारा दी गयी तहरीर पर पुलिस द्वारा अध्यापक पर कार्रवाई की जा रही है।
कई टूल्स और कीवर्ड्स की मदद से यह पता चलता है कि वायरल वीडियो भ्रामक दावे के साथ सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहा है। असल में वायरल वीडियो जौनपुर का है जहां एक अध्यापक को छोटी बच्चियों के साथ छेड़छाड़ करने पर कुछ महिलाओं द्वारा पीटा जा रहा है।
(किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in)
Runjay Kumar
November 15, 2025
Raushan Thakur
November 10, 2025
Runjay Kumar
October 29, 2025