Authors
Claim
हरिद्वार में भारी बारिश के कारण आई बाढ़ में बही गाड़ियों का वीडियो।
Fact
यह वीडियो जापान में वर्ष 2011 में आई सुनामी का है।
हरिद्वार में भारी बारिश होने के हाहाकार मचा हुआ है। भारी बारिश के कारण आई बाढ़ में हरिद्वार में वाहन तैरते देखे गए हैं। इस बीच सोशल मीडिया पर एक बाढ़ के दृश्य वाला वीडियो वायरल हो रहा है। बाढ़ में बहती बस और गाड़ियों वाले इस वीडियो को हरिद्वार का बताया जा रहा है। हालांकि, जांच में हमने पाया कि यह पुराना वीडियो जापान का है।
10 जुलाई 2024 को एक्स पोस्ट में करीब ढाई मिनट के एक वीडियो में कई गाड़ियां पानी के तेज उफान में गोते खाती नजर आती हैं। इस वीडियो को पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा गया है, “सावधान ! प्रकृति गुस्से में है। देखिए हरिद्वार का प्रलयंकारी दृश्य ताश के पत्तों की तरह बह गई गाड़ियां हर हर महादेव
Fact Check/Verification
दावे की पड़ताल के लिए हमने वीडियो के की-फ्रेम्स को रिवर्स इमेज सर्च किया। परिणाम में हमें TBS NEWS DIG नामक यूट्यूब चैनल पर दावे वाले वीडियो के विज़ुअल्स के साथ शेयर किया गया वीडियो मिला। तीन साल पहले शेयर किये गए इस यूट्यूब वीडियो में इसे जापान में वर्ष 2011 में आई सुनामी का बताया गया है। कैप्शन में दी गई जानकारी के अनुसार यह वीडियो जापान के मियाको शहर का है।
अब हमने TBS NEWS DIG नामक यूट्यूब चैनल द्वारा अपलोड किए गए वीडियो और वायरल क्लिप का मिलान किया। इस दौरान हमने पाया कि दोनों वीडियो में समान खंबे, पहाड़ और पानी में डूबा हुआ घर नजर आता है।
आगे हमने संबंधित की-वर्ड्स के साथ गूगल पर सर्च किया। इसके परिणाम में हमें Fuji TV Official नामक यूट्यूब चैनल द्वारा 29 मार्च 2011 को वायरल वीडियो से मिलते दृश्यों के साथ शेयर किया गया वीडियो मिला। 2012 में प्रतिष्ठित पीबॉडी पुरस्कार से सम्मानित यह डॉक्यूमेंट्री 11 मार्च 2011 को जापान में आई सुनामी पर आधारित है। इस डॉक्यूमेंट्री में पूर्वी जापान में आए भीषण भूकंप और सुनामी के दौरान उत्तरपूर्वी जापान में हुई घटनााओं को दर्शाया गया है।
जांच में आगे हम 2011 में जापान में आई सुनामी पर प्रकाशित रिपोर्ट खोजते हैं। 11 मार्च 2011 को ‘भयावह क्षण: जापान में सुनामी ने पूरे शहर और गांवों को तहस-नहस कर दिया, क्योंकि इसके किनारे टूट गए थे’ हैडलाइन के साथ ‘द मिरर’ द्वारा प्रकाशित रिपोर्ट में भी वायरल क्लिप से मिलता हुआ दृश्य नजर आता है।
पढ़ें: Fact Check: ब्राज़ील में हुई युवक की हत्या का वीडियो यूपी के मुज़फ्फरनगर का बताकर वायरल
Conclusion
हमारी जांच से यह स्पष्ट है कि सोशल मीडिया पर हरिद्वार में आई बाढ़ का बताकर शेयर किया जा रहा वीडियो असल में जापान में साल 2011 में आई सुनामी का है।
Result: False
Sources
Youtube Video by Fuji TV Official on 29 March 2013.
Report published by The Mirror on 11th March 2011.
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in
फैक्ट-चेक और लेटेस्ट अपडेट्स के लिए हमारा WhatsApp चैनल फॉलो करें: https://whatsapp.com/channel/0029Va23tYwLtOj7zEWzmC1Z