सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर यह दावा किया गया कि दिल्ली मेट्रो में महिला पर एक दरिंदे द्वारा जानलेवा हमला किया गया.
सोशल मीडिया पर कई बार ज्यादा लाइक और शेयर के चक्कर में यूजर्स गलत जानकारी भी साझा कर देते हैं. कुछ ऐसा ही वाकया हमें ट्विटर पर देखने को मिला जहां कांग्रेस की दिल्ली युवा इकाई ने एक वीडियो शेयर कर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा. वायरल वीडियो की बात करें तो इसमें एक युवक और युवती को अंदर जाते हुए देखा जाता है फिर लिफ्ट के दरवाजा बंद होने तक युवक लिफ्ट के अंदर सामान्य तरीके से खड़ा रहता है और लिफ्ट का दरवाजा बंद होते ही युवती पर हमला कर देता है. आगे वीडियो में युवक द्वारा बहुत ही बेरहमी से युवती को पीटते हुए देखा जा सकता है.
Fact Check/Verification
वायरल वीडियो की पड़ताल के लिए हमने सबसे पहले वीडियो को की-फ्रेम्स में बांटा. वीडियो के विभिन्न कीवर्ड्स में से एक की-फ्रेम को हमने गूगल पर ढूंढा. जहां हमें यह जानकारी प्राप्त हुई कि वायरल वीडियो हाल फिलहाल का नहीं है. बता दें, सर्च परिणामों को गौर से देखने पर हमें यह भी जानकारी मिली कि वायरल वीडियो भारत का नहीं है.
सर्च परिणामों में हमें सबसे पहले मलेशिया की एक पत्रकार का एक फेसबुक पोस्ट प्राप्त हुआ. सुमीशा नायडू नामक उक्त पत्रकार का फेसबुक पोस्ट पढ़ने पर हमें पता चला कि 14 फ़रवरी, 2019 को सुबह 6 बजकर 45 मिनट पर मलेशिया के कुआलालंपुर में ‘Taman Mutiara MRT station’ पर स्थित एक लिफ्ट में 26 वर्षीय एक युवक द्वारा 48 वर्षीय महिला पर जानलेवा हमला किया गया. सुमीशा अपने पोस्ट में यह भी जानकारी देती हैं कि इस मामले में पुलिस ने 18 फ़रवरी, 2019 को एक युवक को गिरफ्तार किया था. सुमीशा ने इस हमले की जानकारी अपने ट्विटर अकाउंट पर भी शेयर की थी.
गूगल सर्च से प्राप्त अन्य परिणामों में हमें सिंगापुर की एक समाचार एजेंसी ‘STOMP’ द्वारा हमले की जानकारी देती एक रिपोर्ट प्राप्त हुई. जहां हमले की कुछ वैसी ही जानकारी दी गई है जैसा कि सुमीशा ने अपने फेसबुक पोस्ट में दिया है.
इसके बाद हमें इस विषय पर प्रकाशित कई अन्य लेख भी मिले जो उपरोक्त दोनों जानकारियों का समर्थन करते हैं.
https://www.channelnewsasia.com/news/asia/malaysia-mrt-lift-attack-suspect-charged-11303404
बता दें, वायरल वीडियो पूर्व में भी दिल्ली मेट्रो के नाम पर वायरल हो चुका है जिसे दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्षा स्वाति मालीवाल ने भी दिल्ली का मानकर हमले का संज्ञान लिया था.
बता दें कि साल 2019 में जब यह वीडियो दिल्ली का बताकर वायरल हुआ था तब ‘Boom Live’ ने उक्त दावे का फैक्ट-चेक कर इसकी सच्चाई उजागर किया था.
इस प्रकार हमारी पड़ताल में यह बात साफ़ हो जाती है कि वायरल दावा भ्रामक है क्योंकि इसमें मलेशिया के एक वर्ष पुराने वीडियो को दिल्ली का बताकर शेयर किया जा रहा है.
Result: Misleading
Sources: Facebook Post by Sumisha Naidu, Asia One