Claim
इजरायल द्वारा ईरान पर परमाणु हमले की तैयारी का वीडियो।

Fact
वायरल दावे का सच जानने के लिए हमने वीडियो के कीफ़्रेम को रिवर्स इमेज सर्च किया। इस दौरान हमें 16 जून को स्पेसएक्स एन फ़्रेंच नामक फ़ेसबुक यूजर द्वारा पोस्ट किया गया यह वीडियो मिला। पोस्ट के कैप्शन में लिखा है, (अनुवादित) “स्टारशिप 36 परीक्षण संख्या 10 से पहले फायरिंग स्टैंड की ओर बढ़ रहा है।”

संबंधित कीवर्ड सर्च करने पर हमें यह वीडियो नासा स्पेसफ़्लाइट द्वारा 15 जून, 2025 को किये गए यूट्यूब लाइव स्ट्रीम पर भी मिला। यहाँ बताया गया है कि “स्पेसएक्स स्टारशिप 36 को फ़्लाइट 10 से पहले इंजन परीक्षण के लिए मैसी (टेक्सास) भेजा जा रहा है।” जिससे यह स्पष्ट होता है कि वायरल क्लिप में स्पेसएक्स स्टारशिप 36 रॉकेट नजर आ रहा है।

जांच से हम इस निष्कर्ष पर पहुँचते हैं कि इजरायल द्वारा ईरान पर परमाणु हमले की तैयारी के दावे से वायरल हुआ यह वीडियो, स्पेसएक्स के स्टारशिप 36 रॉकेट का है।
Sources
Facebook post, SpaceX en Français, June 16, 2025
Youtube video, Nasa Spaceflight, June 15, 2025