Authors
बैंकों से कर्ज लेकर विदेश भाग चुके विजय माल्या को लेकर सोशल मीडिया पर एक दावा वायरल हो रहा है। सोशल मीडिया पर विजय माल्या के नाम से Axis Bank के एक चेक की तस्वीर वायरल हो रही है। दावा किया जा रहा है कि लंदन भागने से पहले विजय माल्या द्वारा भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) को 35 करोड़ रूपए का चंदा दिया गया था।
वायरल पोस्ट के आर्काइव वर्ज़न को यहां देखा जा सकता है।
Fact Checking/Verification
विजय माल्या के नाम से वायरल हो रहे चेक की सत्यता जानने के लिए हमने पड़ताल शुरु की। Google Keywords Search की मदद से खंगालने पर हमें कोई मीडिया रिपोर्ट नहीं मिली।
अधिक खोजने पर हमें The Hindu द्वारा प्रकाशित की गई मीडिया रिपोर्ट मिली। इसके मुताबिक विजय माल्या 2 मार्च, 2016 को भारत से विदेश भाग गया था। जबकि वायरल चेक पर तारीख 8 नवंबर, 2016 दी गई है।
पड़ताल के दौरान हमें ट्विटर पर Vijay Mallya के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से किया गया एक ट्वीट मिला। इस हैंडल से एक लेटर ट्वीट किया गया है जिस पर माल्या के हस्ताक्षर हुए हैं। वायरल चेक में किया गया हस्ताक्षर फर्ज़ी है।
वायरल चेक को ध्यान से देखने पर हमने पाया कि उस पर “ग्लैमर स्टील्स प्राइवेट लिमिटेड” लिखा हुआ है। इस कंपनी के डायरेक्टर अमित कुमार सक्सेना और मुकेश कुमार हैं। इसका विजय माल्या से कोई लेना-देना नहीं है।
नीचे तस्वीर में देखा जा सकता है कि वायरल चेक में कई गलतियां हैं।
पहली गलती- इस चेक में भारतीय जनता पार्टी के नाम की स्पैलिंग गलत लिखी हुई है।
दूसरी गलती- जिस तारीख का दावा इस चेक में किया जा रहा है वह सही नहीं है क्योकिं माल्या तो 2 मार्च, 2016 को देश छोड़कर भाग गया था।
तीसरी गलती- इस चेक में विजय माल्या द्वारा किए गए हस्ताक्षर असली नहीं हैं।
चौथी गलती- वायरल चेक पर ग्लेमर स्टील्स प्राइवेट लिमिटेड लिखा हुआ है। जबकि इस कंपनी के मालिक अमित कुमार सक्सेना और मुकेश कुमार हैं।
पांचवी गलती– इस चेक में बीच में 2 लाइन खींचकर क्रॉस किया हुआ है जबकि यह क्रॉस, चेक के बाईं ओर ऊपर की तरफ किया जाता है।
Conclusion
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल हो रहे दावे का बारीकी से अध्ययन करने पर हमने पाया कि शराब कारोबारी विजय माल्या के नाम से वायरल हो रहा 35 करोड़ का चेक फर्ज़ी है। लोगों को भ्रमित करने के लिए चेक की फोटोशॉप्ड तस्वीर को गलत दावे के साथ शेयर किया जा रहा है।
Result: False
Our Sources
Twitter https://twitter.com/TheVijayMallya/status/1011557284521152512
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in