Newchecker.in is an independent fact-checking initiative of NC Media Networks Pvt. Ltd. We welcome our readers to send us claims to fact check. If you believe a story or statement deserves a fact check, or an error has been made with a published fact check
Contact Us: checkthis@newschecker.in
Fact Check
हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री बने एंथनी अल्बनीज की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी चर्चा में है. इस तस्वीर के जरिए कुछ लोग दावा कर रहे हैं कि एंथनी अल्बनीज ने भगवा गमछा पहनकर प्रधानमंत्री पद की शपथ ली. तस्वीर में एंथनी किसी मंच से भाषण देते दिख रहे हैं. उनके गले में भगवा रंग का गमछा नजर आ रहा है, जिस पर ‘ॐ’ लिखा हुआ है.
एक फेसबुक यूजर ने तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, “ऑस्ट्रेलिया के नए प्रधानमंत्री एंथनी अल्बानीस भगवा रंग की पटिका धारण कर पद की शपथ ली..जय श्री राम …”. इस तरह के दावे के साथ फेसबुक पर कुछ और लोगों ने भी इस तस्वीर को शेयर किया है.
ऑस्ट्रेलिया में 21 मई 2022 को चुनाव हुए थे. मुख्य मुकाबला लेबर पार्टी के एंथनी अल्बनीज और लिबरल पार्टी के स्कॉट मॉरीसन के बीच था. मुकाबले में एंथनी अल्बनीज ने बाजी मार ली. एंथनी से पहले स्कॉट मॉरीसन ही ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री थे. ऑस्ट्रेलिया में हर तीन साल में निचले सदन की 151 सीटों के लिए चुनाव होते हैं. इसी के मद्देनजर सोशल मीडिया पर ये दावा किया जा रहा है कि एंथनी अल्बनीज ने भगवा पहनकर पीएम पद की शपथ ली.
वायरल तस्वीर को रिवर्स सर्च करने पर हमें ऑस्ट्रेलियन मीडिया संस्था एबीसी न्यूज की एक खबर मिली. 19 मई 2022 को प्रकाशित हुई इस खबर में वायरल तस्वीर मौजूद है. तस्वीर के साथ दी गई जानकारी के अनुसार, विपक्ष के नेता एंथनी अल्बनीज की यह तस्वीर मई महीने की शुरुआत में ली गई थी, जब उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के पर्रामट्टा इलाके में हिंदुओं के एक इवेंट को संबोधित किया था. इस दौरान एंथनी ने विश्व हिंदू परिषद का भगवा रंग का यह गमछा भी गले में डाला था.
खोजने पर सामने आया कि 6 मई 2022 को एंथनी ने अपने ट्विटर हैंडल से भी इस इवेंट की कुछ तस्वीरें शेयर की थीं. इन तस्वीरों में भी एंथनी भगवा रंग का यह गमछा पहने दिख रहे हैं.
7 मई 2022 को Hindu Council Australia नाम के एक फेसबुक पेज पर भी एंथनी के संबोधन के वीडियो को शेयर किया गया था. वीडियो में एंथनी को यही भगवा गमछा पहने देखा जा सकता है.
यहां बात साफ हो जाती है कि वायरल तस्वीर एंथनी अल्बनीज के शपथ ग्रहण समारोह की नहीं बल्कि इससे कई दिन पहले की है. जिस दौरान ये तस्वीर ली गई थी उस समय एंथनी विपक्ष के नेता थे. 23 मई 2022 को शपथ लेने के साथ ही एंथनी अल्बनीज ऑस्ट्रेलिया के 31वें प्रधानमंत्री बन गए हैं. एंथनी के शपथ लेने का वीडियो यहां देखा जा सकता है.
बता दें कि ऑस्ट्रेलिया में चुनाव प्रचार के दौरान सिर्फ एंथनी अल्बनीज ने ही नहीं बल्कि उनके प्रतिद्वंदी स्कॉट मॉरीसन ने भी वीएचपी का भगवा गमछा पहन कर हिंदुओं को संबोधित किया था. इसकी तस्वीरें भी स्कॉट मॉरीसन ने फेसबुक पर शेयर की थीं.
इस तरह हमारी जांच में स्पष्ट हो जाता है कि ऑस्ट्रेलिया के नए प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज की भगवा गमछा पहने यह तस्वीर उनके शपथ ग्रहण समारोह की नहीं है. तस्वीर को भ्रामक दावे के साथ शेयर किया जा रहा है. फोटो 6 मई 2022 को ली गई थी.
Our Sources
Report of ABC News, published on May 19, 2022
Tweet of Australian PM Anthony Albanese, posted on May 6, 2022
Facebook video of Hindu Council Australia, uploaded on May 7, 2022
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in