Authors
Claim
भारत सरकार ने टेलीग्राम को बैन कर दिया है।
Fact
यह दावा फ़र्ज़ी है। भारत सरकार की ओर से ऐसा कोई फैसला नहीं लिया गया है।
हाल ही में मैसेजिंग ऐप टेलीग्राम के संस्थापक और सीईओ पावेल दुरोव को फ़्रांस के पेरिस में गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोप है कि टेलीग्राम का उपयोग मादक पदार्थों की तस्करी और बाल यौन शोषण की तस्वीरों के वितरण जैसी अवैध गतिविधियों के लिए किया जा रहा है। इस बीच सोशल मीडिया पर ज़ी न्यूज़ के एक ग्राफ़िक के साथ यह दावा वायरल हो रहा है कि भारत सरकार ने टेलीग्राम को बैन कर दिया है। हालांकि, जांच में हमने इस दावे को फ़र्ज़ी पाया है।
सोशल मीडिया पर वायरल (आर्काइव) हो रहे ज़ी-न्यूज़ के लोगो लगे ग्राफ़िक पर लिखा है, “भारत सरकार ने सोशल ऐप टेलीग्राम को किया बैन, जल्द ही प्ले स्टोर से हटा ली जाएगी ऐप।”
Fact Check/Verification
दावे की पड़ताल के लिए हमने संबंधित की-वर्ड्स को गूगल सर्च किया। इस दौरान हमें ऐसी कोई विश्वसनीय रिपोर्ट और सरकारी दस्तावेज नहीं मिला जो इस दावे की पुष्टि करता हो कि भारत सरकार ने टेलीग्राम को बैन कर दिया है।
अब हमने डिप्टी डायरेक्टर क्षितिज सिंघा, पत्र सूचना कार्यालय (इलेक्ट्रॉनिकी और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय) से संपर्क किया। फ़ोन पर हुई बातचीत में उन्होंने भारत सरकार द्वारा टेलीग्राम को बैन किये जाने के दावे का खंडन करते हुए कहा कि “भारत सरकार की ओर से ऐसा कोई फैसला नहीं लिया गया है।”
जांच में आगे वायरल ग्राफिक की पड़ताल के लिए हमने ज़ी न्यूज़ के टेक जर्नलिस्ट से बात की। उन्होंने वायरल ग्राफ़िक को फर्जी बताया। गौर से देखने पर वायरल ग्राफिक पर PDF MALA लिखा नज़र आता है। उन्होंने बताया कि ज़ी न्यूज़ के ओरिजिनल ग्राफ़िक्स पर इस तरह का वाटर मार्क नहीं लगाया जाता है।
Conclusion
जाँच से हम इस निष्कर्ष पर पहुँचते हैं कि भारत सरकार द्वारा टेलीग्राम को बैन किये जाने का फैसला नहीं लिया गया है। वायरल दावा फर्जी है।
Result: False
Sources
Phonic conversation with Kshitij Singha, DD PIB (MeitY).
Phonic conversation with Tech journalist of Zee News.
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in
फैक्ट-चेक और लेटेस्ट अपडेट्स के लिए हमारा WhatsApp चैनल फॉलो करें: https://whatsapp.com/channel/0029Va23tYwLtOj7zEWzmC1Z