Wednesday, March 26, 2025

Fact Check

युद्ध कला का अभ्यास करती यह महिला दिल्ली की नई मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता नहीं हैं

Written By Komal Singh, Edited By JP Tripathi
Feb 21, 2025
banner_image

Claim

image

वीडियो में युद्ध कला का अभ्यास करती यह महिला दिल्ली की नई मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता हैं।

Fact

image

वायरल वीडियो में युद्ध कला का अभ्यास करती महिला दिल्ली की नई मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता नहीं, बल्कि मराठी अभिनेत्री पायल जाधव हैं।

20 फरवरी, 2025 को भाजपा विधायक रेखा गुप्ता ने दिल्ली के नए मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली है। शपथ लेने के साथ ही वह दिल्ली की चौथी महिला सीएम बन गईं।

इस बीच सोशल मीडिया पर युद्ध कला का अभ्यास करती एक महिला का वीडियो रेखा गुप्ता के नाम पर शेयर किया जा रहा है। 20 फरवरी 2025 को शेयर किये गए 1:52 मिनट के वीडियो में एक महिला साड़ी पहनकर युद्ध कला का अभ्यास करती नजर आती हैं। पोस्ट (आर्काइव) के कैप्शन में लिखा है, “Old video of RSS worker Rekha gupta, now Delhi CM. आरएसएस कार्यकर्ता सुश्री रेखा गुप्ता, जो अब दिल्ली की सीएम हैं, का पुराना वीडियो।” ऐसे अन्य पोस्ट का आर्काइव यहाँ, और यहाँ देखें।

दिल्ली की नई मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता
Courtesy: X/@Shekhawat_089

पढ़ें: मधुमेह का उपचार बताते अमिताभ बच्चन का यह वीडियो AI जनरेटेड है

Fact Check/Verification

दिल्ली की नई मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता का बताकर वायरल हुए इस वीडियो की पड़ताल के लिए हमने इसके की-फ्रेम्स को गूगल लेंस की मदद से सर्च किया। इस दौरान हमने पाया कि यह वीडियो 19 फरवरी 2025 को पायल जाधव नामक महिला के इंटाग्राम (आर्काइव) से पोस्ट किया गया था।

Instagram: @i_mpayal

पायल जाधव का इंस्टाग्राम खंगालने पर हमने पाया कि वे मराठी अभिनेत्री हैं और उनके अकाउंट से युद्ध कला के ऐसे कई वीडियो पहले भी पोस्ट किये जा चुके हैं। जांच में हमने यह भी पाया कि वायरल क्लिप में जो परिधान वे पहने नजर आ रही हैं, इसके साथ उन्होंने 5 जनवरी 2023 को भी एक अन्य पोस्ट शेयर किया था।

19 फरवरी, 2025 को पोस्ट किए गए इस वीडियो के मराठी कैप्शन में लिखा है, (अनुवादित)“शिव राय का आठवां रूप। शिवराय का आठवां प्रताप। शिवराय का आठवां अवलोकन। भूमण्डली ।।1 ।। छत्रपति शिवाजी महाराज के महान कार्यों को नमन। यह मेरा छोटा सा प्रयास है जो शस्त्र विद्या में निपुण, परिपक्व प्रतापपुरन्दर के महान महाराजाओं से प्रेरित है।हर हर महादेव!!” कैप्शन में इस युद्धकला प्रशिक्षण का श्रेयव्यसाची गुरुकुलम को दिया गया है।

Instagram: savyasachi_gurukulam

जांच में आगे हमने सर्वोदय मर्दानी खेळ प्रशिक्षण संस्था, कोल्हापूर के कार्यालय में संपर्क किया, जहां हमारी बात लखन जाधव से हुई। फोन पर हुई बातचीत में उन्होंने स्पष्ट किया कि वायरल वीडियो में नजर आ रही महिला मराठी अभिनेत्री पायल जाधव हैं। लखन जाधव ने बताया कि उन्होंने ही पायल जाधव को युद्ध कला का प्रशिक्षण दिया है।

पढ़ें: नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर मची भगदड़ का नहीं है यह वायरल वीडियो

Conclusion

जांच से हम इस निष्कर्ष पर पहुँचते हैं कि वायरल वीडियो में युद्ध कला का अभ्यास करती महिला, दिल्ली की नई मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता नहीं, बल्कि मराठी अभिनेत्री पायल जाधव हैं।

Sources
Instagram Post by Marathi actress Pooja Jadhav.
Phonic conversation with her trainer Lakhan Jadhav.

RESULT
imageFalse
image
यदि आप किसी दावे का सच जानना चाहते हैं, किसी तरह की प्रतिक्रिया देना चाहते हैं या हमारे किसी फैक्ट चेक को लेकर शिकायत दर्ज करना चाहते हैं, तो हमें +91-9999499044 पर व्हाट्सएप या checkthis@newschecker.in​. पर ईमेल करें. आप हमारे Contact Us पेज पर जाकर वहाँ मौजूद फॉर्म भी भर सकते हैं.
Newchecker footer logo
Newchecker footer logo
Newchecker footer logo
Newchecker footer logo
About Us

Newchecker.in is an independent fact-checking initiative of NC Media Networks Pvt. Ltd. We welcome our readers to send us claims to fact check. If you believe a story or statement deserves a fact check, or an error has been made with a published fact check

Contact Us: checkthis@newschecker.in

17,571

Fact checks done

FOLLOW US
imageimageimageimageimageimageimage
cookie

हमारी वेबसाइट कुकीज़ का उपयोग करती है

हम कुकीज़ और समान प्रौद्योगिकियों का उपयोग करते हैं ताकि सामग्री को व्यक्तिगत बनाने में मदद मिल सके, विज्ञापनों को अनुकूलित और मापने में मदद मिल सके, और बेहतर अनुभव प्रदान कर सके। 'ठीक है' क्लिक करके या कुकी पसंद करने में एक विकल्प को चालू करके, आप इस से सहमत होते हैं, हमारे कुकी नीति में विस्तार से व्याख्या की गई रूप में।