Newchecker.in is an independent fact-checking initiative of NC Media Networks Pvt. Ltd. We welcome our readers to send us claims to fact check. If you believe a story or statement deserves a fact check, or an error has been made with a published fact check
Contact Us: checkthis@newschecker.in
Fact Check
वीडियो में युद्ध कला का अभ्यास करती यह महिला दिल्ली की नई मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता हैं।
वायरल वीडियो में युद्ध कला का अभ्यास करती महिला दिल्ली की नई मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता नहीं, बल्कि मराठी अभिनेत्री पायल जाधव हैं।
20 फरवरी, 2025 को भाजपा विधायक रेखा गुप्ता ने दिल्ली के नए मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली है। शपथ लेने के साथ ही वह दिल्ली की चौथी महिला सीएम बन गईं।
इस बीच सोशल मीडिया पर युद्ध कला का अभ्यास करती एक महिला का वीडियो रेखा गुप्ता के नाम पर शेयर किया जा रहा है। 20 फरवरी 2025 को शेयर किये गए 1:52 मिनट के वीडियो में एक महिला साड़ी पहनकर युद्ध कला का अभ्यास करती नजर आती हैं। पोस्ट (आर्काइव) के कैप्शन में लिखा है, “Old video of RSS worker Rekha gupta, now Delhi CM. आरएसएस कार्यकर्ता सुश्री रेखा गुप्ता, जो अब दिल्ली की सीएम हैं, का पुराना वीडियो।” ऐसे अन्य पोस्ट का आर्काइव यहाँ, और यहाँ देखें।
पढ़ें: मधुमेह का उपचार बताते अमिताभ बच्चन का यह वीडियो AI जनरेटेड है
Fact Check/Verification
दिल्ली की नई मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता का बताकर वायरल हुए इस वीडियो की पड़ताल के लिए हमने इसके की-फ्रेम्स को गूगल लेंस की मदद से सर्च किया। इस दौरान हमने पाया कि यह वीडियो 19 फरवरी 2025 को पायल जाधव नामक महिला के इंटाग्राम (आर्काइव) से पोस्ट किया गया था।
पायल जाधव का इंस्टाग्राम खंगालने पर हमने पाया कि वे मराठी अभिनेत्री हैं और उनके अकाउंट से युद्ध कला के ऐसे कई वीडियो पहले भी पोस्ट किये जा चुके हैं। जांच में हमने यह भी पाया कि वायरल क्लिप में जो परिधान वे पहने नजर आ रही हैं, इसके साथ उन्होंने 5 जनवरी 2023 को भी एक अन्य पोस्ट शेयर किया था।
19 फरवरी, 2025 को पोस्ट किए गए इस वीडियो के मराठी कैप्शन में लिखा है, (अनुवादित)“शिव राय का आठवां रूप। शिवराय का आठवां प्रताप। शिवराय का आठवां अवलोकन। भूमण्डली ।।1 ।। छत्रपति शिवाजी महाराज के महान कार्यों को नमन। यह मेरा छोटा सा प्रयास है जो शस्त्र विद्या में निपुण, परिपक्व प्रतापपुरन्दर के महान महाराजाओं से प्रेरित है।हर हर महादेव!!” कैप्शन में इस युद्धकला प्रशिक्षण का श्रेय सव्यसाची गुरुकुलम को दिया गया है।
जांच में आगे हमने सर्वोदय मर्दानी खेळ प्रशिक्षण संस्था, कोल्हापूर के कार्यालय में संपर्क किया, जहां हमारी बात लखन जाधव से हुई। फोन पर हुई बातचीत में उन्होंने स्पष्ट किया कि वायरल वीडियो में नजर आ रही महिला मराठी अभिनेत्री पायल जाधव हैं। लखन जाधव ने बताया कि उन्होंने ही पायल जाधव को युद्ध कला का प्रशिक्षण दिया है।
पढ़ें: नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर मची भगदड़ का नहीं है यह वायरल वीडियो
Conclusion
जांच से हम इस निष्कर्ष पर पहुँचते हैं कि वायरल वीडियो में युद्ध कला का अभ्यास करती महिला, दिल्ली की नई मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता नहीं, बल्कि मराठी अभिनेत्री पायल जाधव हैं।
Sources
Instagram Post by Marathi actress Pooja Jadhav.
Phonic conversation with her trainer Lakhan Jadhav.
Vasudha Beri
April 17, 2025
Runjay Kumar
April 16, 2025
Runjay Kumar
April 16, 2025