Thursday, March 13, 2025
हिन्दी

Fact Check

क्या कार कंपनी Volkswagen ने आत्मघाती हमले को लेकर बनाया विज्ञापन? वर्षों पुरानी वीडियो क्लिप गलत दावे के साथ हुई वायरल

Written By Saurabh Pandey
Nov 25, 2020
banner_image

सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर यह दावा किया गया कि Volkswagen नामक कार निर्माता कंपनी ने एक आतंकवादी द्वारा आत्मघाती हमले को लेकर विज्ञापन बनाया.


सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में एक युवक द्वारा खुद की Volkswagen कार में बम रखकर हमले को अंजाम दिया गया है. वायरल वीडियो को दिल्ली भाजपा के प्रवक्ता तजिंदर पाल सिंह बग्गा समेत कई अन्य यूजर्स ने भी शेयर किया है.





Fact Check/Verification

वायरल वीडियो की पड़ताल के लिए सबसे पहले वीडियो को कुछ की-फ्रेम्स में बांटा और एक की-फ्रेम की सहायता से गूगल रिवर्स किया. गूगल सर्च से प्राप्त परिणामों से हमें यह जानकारी मिली कि वायरल वीडियो काफी समय से इंटरनेट पर मौजूद है.


गूगल सर्च से प्राप्त परिणामों में हमें ‘Ads of the World’ नामक एक वेबसाइट द्वारा प्रकाशित एक लेख मिला, जिसमे यह जानकारी दी गई है कि यह विज्ञापन ‘Lee and Dan’ द्वारा बनाया गया था तथा बाद में Volkswagen द्वारा विज्ञापन निर्माताओं पर कानूनी कार्यवाही की चेतावनी के बाद दोनों ने इस विज्ञापन के लिए माफी भी मांगी थी. गौरतलब है कि ‘Ads of the World‘ द्वारा यह लेख 19 सितंबर, 2005 को प्रकाशित किया गया था.

https://www.adsoftheworld.com/media/digital/volkswagen_spoof


इसके बाद हमने ‘Volkswagen spoof ad’ कीवर्ड की सहायता से गूगल सर्च किया जहां हमें इस विषय पर अन्य महत्वपूर्ण जानकारियां प्राप्त हुई तथा यह स्पष्ट हो गया कि यह विज्ञापन Volkswagen द्वारा नहीं बनाया गया था। इसके अलावा कंपनी ने इस विज्ञापन को कभी प्रमोट भी नहीं किया गया था. बल्कि कंपनी ने विज्ञापन निर्माताओं को कानूनी कार्रवाई की चेतावनी तक दी थी.


इस विषय पर ‘The Guardian‘, ‘The New York Times‘ एवं New York Post‘ द्वारा प्रकाशित लेख नीचे दिए गए लिंक्स में पढ़े जा सकते हैं.

https://www.theguardian.com/technology/2005/jan/23/arts.artsnews



https://web.archive.org/web/20050121054158/https://nypost.com/business/38403.htm


इसके अलावा हमें ‘campaign‘ नामक वेबसाइट पर 19 जनवरी, 2005 को प्रकाशित एक लेख भी प्राप्त हुआ जिसमे यह जानकारी दी गई है कि Volkswagen ने विज्ञापन को लेकर अनभिज्ञता जाहिर की थी तथा यह भी बताया था कि कंपनी ने इस तरह का कोई भी विज्ञापन नहीं बनाया है. गौरतलब है कि उक्त लेख में विज्ञापन निर्माता Dan का वक्तव्य भी प्रकाशित किया गया है. लेख के अनुसार Dan ने कहा था, “The ad got out accidentally and has spread like wildfire. It wasn’t meant for public consumption. We think the spot reflects what people see in the news everyday, and in this instance the car is the hero that protects innocent people from someone with very bad intentions. We’re sorry if the ad has caused any offence.”

https://www.campaignlive.co.uk/article/volkswagen-distances-itself-suicide-bomber-viral-ad/232744


इस तरह हमारी पड़ताल में यह बात साफ हो जाती है कि वायरल विज्ञापन का जो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है वह Volkswagen द्वारा नहीं बनाया गया है बल्कि Dan and Lee नामक क्रिएटर्स द्वारा बनाया गया एक स्पूफ वीडियो है.


Result: Misleading


Sources:

Ads of the World: https://www.adsoftheworld.com/media/digital/volkswagen_spoof

The Guardian: https://www.theguardian.com/technology/2005/jan/23/arts.artsnews


किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें  WhatsApp करें:9999499044या ई-मेल करें:checkthis@newschecker.in

image
यदि आप किसी दावे का सच जानना चाहते हैं, किसी तरह की प्रतिक्रिया देना चाहते हैं या हमारे किसी फैक्ट चेक को लेकर शिकायत दर्ज करना चाहते हैं, तो हमें +91-9999499044 पर व्हाट्सएप या checkthis@newschecker.in​. पर ईमेल करें. आप हमारे Contact Us पेज पर जाकर वहाँ मौजूद फॉर्म भी भर सकते हैं.
Newchecker footer logo
Newchecker footer logo
Newchecker footer logo
Newchecker footer logo
About Us

Newchecker.in is an independent fact-checking initiative of NC Media Networks Pvt. Ltd. We welcome our readers to send us claims to fact check. If you believe a story or statement deserves a fact check, or an error has been made with a published fact check

Contact Us: checkthis@newschecker.in

17,430

Fact checks done

FOLLOW US
imageimageimageimageimageimageimage
cookie

हमारी वेबसाइट कुकीज़ का उपयोग करती है

हम कुकीज़ और समान प्रौद्योगिकियों का उपयोग करते हैं ताकि सामग्री को व्यक्तिगत बनाने में मदद मिल सके, विज्ञापनों को अनुकूलित और मापने में मदद मिल सके, और बेहतर अनुभव प्रदान कर सके। 'ठीक है' क्लिक करके या कुकी पसंद करने में एक विकल्प को चालू करके, आप इस से सहमत होते हैं, हमारे कुकी नीति में विस्तार से व्याख्या की गई रूप में।