Newchecker.in is an independent fact-checking initiative of NC Media Networks Pvt. Ltd. We welcome our readers to send us claims to fact check. If you believe a story or statement deserves a fact check, or an error has been made with a published fact check
Contact Us: checkthis@newschecker.in
Fact Check
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर एक तस्वीर शेयर कर यह दावा किया गया कि रॉयल स्टैग नामक व्हिस्की कोरोना वायरस की वैक्सीन है.
सोशल मीडिया पर सटायर यानि हास्य के संदर्भ में तमाम वीडियोज और तस्वीरें शेयर होती रहती हैं. सोशल मीडिया पर सटायर यानि हास्य के संदर्भ में तमाम वीडियोज और तस्वीरें शेयर होती रहती हैं. अक्सर ये तस्वीरें या वीडियोज पूरी तरह हास्य के संदर्भ में शेयर की जाती हैं तो वहीं कई बार इनका इस्तेमाल चालाकी से फेक न्यूज़ फैलाने के लिए भी किया जाता है. चुनावों के दौरान पैरोडी एकाउंट्स बनाकर हास्य के बहाने फेक न्यूज़ फैलाने के कई मामले हम पहले भी आपके सामने ला चुके हैं. कई बार ऐसा भी होता है कि हास्य के लिए बनाई गई तस्वीरों या वीडियोज को क्रिएटर द्वारा हास्य के लिए बनाया जाता है। लेकिन सोशल मीडिया यूजर्स हास्य को ना समझकर जाने अनजाने फेक न्यूज़ फैलाने लग जाते हैं. शराब निर्माता ब्रांड रॉयल स्टैग की व्हिस्की के साथ भी कुछ ऐसा ही वाकया हुआ जब रॉयल स्टैग की व्हिस्की की बोतल की तस्वीर शेयर कर यह दावा किया गया कि यह व्हिस्की कोरोना के वैक्सीन के रूप में कार्य करती है.
वायरल दावे की पड़ताल के लिए सबसे पहले वायरल तस्वीर को गूगल पर ढूंढा जिससे हमें कोई ठोस जानकारी तो नहीं मिल पाई लेकिन कुछ अन्य दावे मिले जिन्हे पढ़ने के बाद हमें पता चला कि हास्य के संदर्भ में बनाई गई इस तस्वीर को सच समझकर लोग इसे तेजी से शेयर कर रहें हैं.
Fact Check/Verification
हमने बोतल पर लिखे टेक्स्ट यानि ‘Royal Stag anti corona virus’ कीवर्ड के साथ गूगल सर्च किया जहां सर्च परिणामों में हमें ‘The Spoof News’ नामक एक वेबसाइट पर प्रकाशित एक लेख मिला.
गौरतलब है कि लेख में यह बताया गया है कि अब कोरोना वायरस से डरने की जरुरत नहीं है क्योंकि रॉयल स्टैग ने एंटी-कोरोना अल्कोहल बना दिया है.
हालांकि लेख को पूरा पढ़ने पर ‘About Us’ सेक्शन में यह बताया गया है कि वेबसाइट पर प्रकाशित कंटेंट सिर्फ हास्य के उद्देश्य से बनाया गया है इसका सच से कोई संबंध नहीं है.
वेबसाइट पर ‘About Us’ सेक्शन में प्रकाशित कंटेंट के बारे में अधिक जानकारी दी गई जिसे यहां पढ़ा जा सकता है.
इसके बाद हमने रॉयल स्टैग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर उक्त व्हिस्की की असली बोतल ढूंढी. बता दें कि रॉयल स्टैग की आधिकारिक वेबसाइट पर बोतल की जो तस्वीर प्रकाशित है उसमे कहीं भी ‘Anti Corona Virus’ नहीं लिखा है.
इसके बाद हमने दोनों तस्वीरों का तुलनात्मक अध्ययन किया जिससे यह बात साफ़ हो गई कि वायरल तस्वीर के छेड़छाड़ की गई है.
हमारी पड़ताल में यह बात साफ़ हो जाती है कि रॉयल स्टैग ने एंटी-कोरोना अल्कोहल नहीं बनाया है और वायरल तस्वीर फोटोशॉप्ड है.
Result: Manipulated Media/False
Sources: The Spoof News, Royal Stag
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in
Saurabh Pandey
April 1, 2021
Neha Verma
March 16, 2020
Neha Verma
February 22, 2020