Authors
Claim
शहीद कीर्ति चक्र कैप्टन अंशुमान सिंह की पत्नी स्मृति सिंह का डांसिंग वीडियो।
Fact
वीडियो में नजर आ रही महिला स्मृति सिंह नहीं बल्कि सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर रेशमा सेबस्टियन हैं।
5 जुलाई 2024 को राष्ट्रपति भवन में हुए एक कार्यक्रम के दौरान शहीद कैप्टन अंशुमान सिंह की पत्नी स्मृति सिंह को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने कीर्ति चक्र से सम्मानित किया था। ज्ञात हो कि 19 जुलाई 2023 को सियाचिन में शहीद हुए अंशुमान सिंह की शहादत के ठीक 5 महीने पहले ही शादी हुई थी। कीर्ति चक्र से सम्मानित होने के बाद से स्मृति सिंह सुर्ख़ियों में बनी हुई हैं।
इस बीच सोशल मीडिया पर एक महिला के वीडियो को शेयर (आर्काइव) कर दावा किया गया है कि “एक मां ने अपना बेटा देश के लिए शहीद कर दिया और शहीद हुए जवान की पत्नी एक करोड़ और शौर्य चक्र लेकर इंस्टाग्राम पर खूबसूरती बिखरे रही है।”
पढ़ें: Fact Check: 2011 में जापान में आई सुनामी का वीडियो हरिद्वार का बताकर वायरल
Fact Check/Verification
दावे की पड़ताल के लिए हमने वीडियो के की-फ्रेम्स को रिवर्स इमेज सर्च किया। परिणाम में हमें 24 अप्रैल 2024 को यह वीडियो इंस्टाग्राम रील के रूप में रेशमा सेबस्टियन के इंस्टाग्राम अकाउंट पर मिला। पोस्ट के कैप्शन से पता चलता है कि यह वीडियो एक साड़ी के प्रमोशन के लिए बनाया गया था।
जांच के दौरान हमने पाया कि रेशमा सेबस्टियन ने परिधानों के प्रमोशन के बहुत से वीडियो अपने अकाउंट से शेयर किये हैं, जिन्हें यहाँ, यहाँ और यहाँ देखा जा सकता है।
रेशमा सेबस्टियन की तस्वीर, स्मृति सिंह की तस्वीर और वायरल क्लिप में दिख रही महिला की तस्वीर का मिलान करने पर भी स्पष्ट होता है कि वीडियो में नजर आ रही महिला रेशमा सेबस्टियन ही हैं।
जांच के दौरान हमने पाया कि सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर रेशमा सेबस्टियन ने इंस्टाग्राम पर स्टोरी के माध्यम से वायरल दावे का खंडन करते हुए इस बात को स्पष्ट किया है कि वीडियो में नजर आ रही महिला वही हैं। उन्होंने लिखा है, “यह बेतुका है! स्मृति सिंह के बारे में गलत जानकारी फैलाने के लिए मेरी पहचान का उपयोग किया गया है। हम इसके खिलाफ कानूनी कदम उठा रहे हैं।”
Conclusion
जांच से हम इस निष्कर्ष पर पहुँचते हैं कि वायरल वीडियो में नजर आ रही महिला कैप्टन अंशुमान सिंह की पत्नी स्मृति सिंह नहीं, बल्कि सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर रेशमा सेबस्टियन हैं।
Result: False
Sources
Instagram account of Reshma Sebastian.
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in
फैक्ट-चेक और लेटेस्ट अपडेट्स के लिए हमारा WhatsApp चैनल फॉलो करें: https://whatsapp.com/channel/0029Va23tYwLtOj7zEWzmC1Z