गुरूवार, दिसम्बर 19, 2024
गुरूवार, दिसम्बर 19, 2024

HomeFact Checkअतुल सुभाष आत्महत्या मामला: सोशल मीडिया पर वायरल हो रही ये तस्वीर...

अतुल सुभाष आत्महत्या मामला: सोशल मीडिया पर वायरल हो रही ये तस्वीर अतुल सुभाष की पत्नी निकिता सिंघानिया की नहीं है

Authors

Vasudha noticed the growing problem of mis/disinformation online after studying New Media at ACJ in Chennai and became interested in separating facts from fiction. She is interested in learning how global issues affect individuals on a micro level. Before joining Newschecker’s English team, she was working with Latestly.

Believing in the notion of 'live and let live’, Preeti feels it's important to counter and check misinformation and prevent people from falling for propaganda, hoaxes, and fake information. She holds a Master’s degree in Mass Communication from Guru Jambeshawar University and has been a journalist & producer for 10 years.

Claim
तस्वीर में दिख रही महिला अतुल सुभाष की पत्नी निकिता सिंघानिया है।

Fact
नहीं, यह दावा गलत है। फोटो में दिख रही महिला अतुल सुभाष की पत्नी नहीं है।

बेंगलुरु में AI इंजीनियर अतुल सुभाष आत्महत्या का मामला इस समय सुर्ख़ियों में है। बिहार के अतुल सुभाष ने आत्महत्या करने से पहले पत्नी द्वारा प्रताड़ित किए जाने की आपबीती बताते हुए 1 घंटे 20 मिनट का वीडियो बनाया था। पुलिस के अनुसार सुभाष ने 24 पन्नों का सुसाइड नोट भी छोड़ा है, जिसमें उन्होंने अपनी पत्नी, उसके रिश्तेदारों और यूपी की एक जज पर उत्पीड़न का आरोप लगाया है।

अतुल सुभाष आत्महत्या केस में उनकी पत्नी निकिता सिंघानिया, निकिता सिंघानिया की मां निशा सिंघानिया, निकिता सिंघानिया के भाई अनुराग सिंघानिया और निकिता सिंघानिया के चाचा सुशील सिंघानिया के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज किया गया है। सोशल मीडिया पर अतुल सुभाष के लिए न्याय की मांग उठ रही है। इस बीच कई सोशल मीडिया यूजर्स ने निकिता सिंघानिया की तस्वीर शेयर करते हुए उनके खिलाफ तत्काल कार्रवाई की मांग की। ऐसे पोस्ट्स का आर्काइव यहाँ, यहाँ और यहाँ देखें। हालांकि, जांच में हमने पाया कि वायरल फोटो में दिख रही महिला अतुल सुभाष की पत्नी नहीं है।

10 दिसंबर 2024 को किये गए एक्स पोस्ट (आर्काइव) में एक महिला की फोटो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा गया है “जब महिला पुरुष समान हैं तो पत्नी को भरन पोषण क्यों? ये निकिता सिंघानिया है इन्हें पति से 3 करोड़ चाहिए थे, कितने करोड़ दहेज लेकर आई थी ये? #NikitaSinghania

X/@MishraBRIJESH13

पढ़ें: क्या बांग्लादेश में दिखाई गई बाबरी मस्जिद के विध्वंस से जुड़ी डाक्यूमेंट्री? नहीं, महाराष्ट्र का वीडियो फर्जी दावे से वायरल

Fact Check/Verification

निकिता सिंघानिया बताकर शेयर की जा रही तस्वीर की जांच के लिए हमने गूगल पर “निकिता सिंघानिया” और “अतुल सुभाष” कीवर्ड को सर्च किया। इस दौरान न्यूज़ रिपोर्ट्स में नजर आ रही निकिता सिंघानिया की तस्वीर को वायरल हो रही तस्वीर से मिलाने पर हमने पाया कि ये दोनों तसवीरें एक ही महिला की नहीं हैं। निकिता सिंघानिया की तस्वीर हाँहाँ और हाँ देखें।

Zee News
(L-R) Viral photo and Atul Subhash’s Wife Nikita Singhania

पढ़ें: बांग्लादेश में मुस्लिम व्यक्ति द्वारा भारतीय तिरंगे को पैरों तले रौंदने की तस्वीर AI जेनेरेटेड है

जांच में आगे हमने पाया कि वायरल फोटो निकिता सिंघानिया नाम की ही किसी दूसरी महिला के इंस्टाग्राम अकाउंट से ली गई है। प्रोफ़ाइल के बायो में दी गई जानकारी से पता चला कि यूजर रायपुर की हैं। वहीं रिपोर्ट्स में दी गई जानकारी के अनुसार अतुल सुभाष की पत्नी यूपी के जौनपुर की रहने वाली हैं और दिल्ली की आईटी फर्म एक्सेंचर में काम करती हैं।

Screengrab from Instagram account of @nikita_singhania__
FirstPost

अब हमने अतुल सुभाष के भाई बिकास कुमार से संपर्क किया। बिकास कुमार ने भी इस बात की पुष्टि की है कि वायरल तस्वीर में नजर आ रही महिला अतुल सुभाष की पत्नी निकिता सिंघानिया नहीं हैं।

Conclusion

जांच से हम इस निष्कर्ष पर पहुँचते हों कि वायरल तस्वीर में नजर आ रही महिला अतुल सुभाष की पत्नी निकिता सिंघानिया नहीं हैं।

Result: False

Sources

Report Published By Zee Bharat On December 11, 2024
Instagram Account of Nikita Singhania
Correspondence With Bikas Kumar On December 12, 2024

किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in

फैक्ट-चेक और लेटेस्ट अपडेट्स के लिए हमारा WhatsApp चैनल फॉलो करें: https://whatsapp.com/channel/0029Va23tYwLtOj7zEWzmC1Z

Authors

Vasudha noticed the growing problem of mis/disinformation online after studying New Media at ACJ in Chennai and became interested in separating facts from fiction. She is interested in learning how global issues affect individuals on a micro level. Before joining Newschecker’s English team, she was working with Latestly.

Believing in the notion of 'live and let live’, Preeti feels it's important to counter and check misinformation and prevent people from falling for propaganda, hoaxes, and fake information. She holds a Master’s degree in Mass Communication from Guru Jambeshawar University and has been a journalist & producer for 10 years.

Most Popular