इंटरनेट पर इन दिनों एक तस्वीर खूब वायरल की जा रही है। तस्वीर में खून से सनी महिला को कुछ लोगों से घिरे हुए देखा जा सकता है। तस्वीर शेयर करने वाले यूज़र्स का दावा है कि यह तस्वीर बदायूं गैंगरेप और हत्या मामले की 50 वर्षीय पीड़िता के शव की है। जिसकी अभी हाल ही में गैंगरेप के बाद हत्या कर दी गयी है।
वायरल पोस्ट का आर्काइव लिंक यहाँ देखें।
सोशल मीडिया पर वायरल पोस्ट सैकड़ों यूज़र्स ने शेयर किया है
Fact check / Verification
अभी हाल ही में उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले से इंसानियत को शर्मसार करने वाली एक खबर सामने आई थी. बदायूं के उघैती थाना क्षेत्र के एक गांव में रविवार रात को एक 50 वर्षीय महिला का शव संदिग्ध हालत में मिला था। सूचना मिलने पर पुलिस ने इस मामले को संज्ञान में लेते हुए इसकी जांच की। इस दौरान पुलिस ने महिला के शव का पोस्टमार्टम करवाया, रिपोर्ट सामने आने पर महिला के साथ गैंगरेप होने की पुष्टि हुई। मामले की अधिक जानकारी के लिए दिए गए लिंक को पढ़ें।
इसी मामले को लेकर दिनों इंटरनेट पर एक महिला की तस्वीर वायरल की जा रही है, जिसे देखने के बाद हमें वायरल तस्वीर के पुराना होने की आशंका हुई। जिसके बाद हमने पड़ताल आरम्भ की। पड़ताल के दौरान हमने सबसे पहले तस्वीर को गूगल पर रिवर्स इमेज टूल के माध्यम से खोजना शुरू किया।
खोज के दौरान हमें वायरल तस्वीर ट्विटर पर विवेक कुमार यादव नामक यूज़र द्वारा 24 दिसंबर साल 2018 को किए गए एक पोस्ट में मिली। यूज़र ने उक्त तस्वीर को यूपी में महिलाओं पर हो रही बर्बरता के संबंध में शेयर किया है।

अधिक जानकारी के लिए हमने तस्वीर को गूगल पर बारीकी से खोजा। जिसके बाद हमें उक्त तस्वीर बोलता हिंदुस्तान नामक वेबसाइट पर 25 दिसंबर साल 2018 को छपे एक लेख में मिली। लेख के मुताबिक वायरल तस्वीर उन्नाव की एक युवती की है, जिसकी साल 2018 में हत्या कर दी गई थी।

लेख के साथ हमें वायरल तस्वीर एक और ट्विटर पोस्ट में प्राप्त हुई, जहां यूपी की उन्नाव पुलिस के वेरिफाइड हैंडल द्वारा रिप्लाई किया गया है। ट्वीट में पुलिस ने जानकारी दी है कि मामले पर मौरावां थाना पुलिस द्वारा कार्रवाई की जा रही है।

उक्त मामले की सटीक जानकारी के लिए हमने गूगल पर कुछ कीवर्ड्स के माध्यम से खोजना शुरू किया। खोज के दौरान हमें gaonconnection नामक वेबसाइट पर साल 2018 में छपे एक लेख से पूरी घटना का पता चला।

लेख के मुताबिक उक्त मामला उन्नाव के सेवक खेड़ा गांव की रहने वाली 20 वर्षीय गोल्डी यादव की हत्या का है। जिसकी गांव के ही रहने वाले सतीश यादव उर्फ मुलायम (20 साल) द्वारा चाकू मारकर हत्या कर दी गयी थी। हालांकि बाद में पुलिस ने सतीश यादव को गिरफ्तार कर लिया था।
conclusion
वायरल तस्वीर की पड़ताल के दौरान मिले तथ्यों से पता चला कि खून से सनी महिला की तस्वीर का बदायूं की गैंगरेप पीड़िता से कोई संबंध नहीं है। दरअसल यह तस्वीर उन्नाव के सेवक खेड़ा गांव में रहने वाली 20 वर्षीय गोल्डी यादव की है जिसकी साल 2018 में गांव के ही रहने वाले एक युवक द्वारा हत्या कर दी गई थी।
Result- Misleading
Our Sources
https://twitter.com/unnaopolice/status/1077414003108966400
https://boltahindustan.in/bh-english-2/yogi-busy-in-communal-politics-as-girls-getting-murdered/
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: [email protected]