शुक्रवार, नवम्बर 22, 2024
शुक्रवार, नवम्बर 22, 2024

HomeFact Checkसपा अध्यक्ष अखिलेश यादव की क्लिप्ड वीडियो के साथ शेयर किया गया...

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव की क्लिप्ड वीडियो के साथ शेयर किया गया भ्रामक दावा

Tweet Post

उत्तर प्रदेश में हुए UPTET पेपर लीक मामले में अखिलेश यादव ने ट्वीट कर वर्तमान सरकार को घेरा और लिखा, ‘UPTET 2021 की परीक्षा का पेपर लीक होने की वजह से रद्द होना बीसों लाख बेरोज़गार अभ्यर्थियों के भविष्य के साथ खिलवाड़ है। भाजपा सरकार में पेपर लीक होना, परीक्षा व परिणाम रद्द होना आम बात है। उप्र शैक्षिक भ्रष्टाचार के चरम पर है। बेरोज़गारों का इंक़लाब होगा ~ बाइस में बदलाव होगा!’

Tweet Post

अधिक जानकारी के लिए हमने सपा के प्रवक्ता घनश्याम तिवारी से संपर्क किया, उन्होंने बताया कि “उत्तर प्रदेश में जो जनता के सपनों का, जनता के अमन चैन का सत्यानाश चाहता है वही उत्तर प्रदेश में बुलडोजर चलाने की बात करता है। उत्तर प्रदेश में अब तक जो बुलडोजर चला है वो रोजगार पे चला है, आपसी अमन चैन पर चला है और जहाँ बुलडोजर नहीं चला है, वहाँ जीप चली है किसानों के ऊपर। अखिलेश यादव के बयान को तोड़ मरोड़कर गलत दावे के साथ शेयर किया जा रहा है।”

Conclusion 

इस तरह हमारी पड़ताल में यह साफ़ हो गया कि सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने योगी आदित्यनाथ पर तंज करते हुए कहा था कि उनके काम का तरीका ही यही है कि वो अपराधियों पर और उनके घर पर बुलडोजर चलवाते हैं, लेकिन देखना तो यह है कि लखीमपुर हिंसा के अपराधियों के घरों पर कब बुलडोजर चलता है। अब वीडियो क्लिप के साथ भ्रामक दावा शेयर किया जा रहा है। 

Result: Misplaced Context

Our Sources

Aajtak YouTube Channel

Direct Contact SP Spokesman

किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in

Most Popular