मानसूनी बारिश के चलते देश के कई राज्य बाढ़ जैसी स्थिति का सामना कर रहे हैं। महाराष्ट्र के सांगली, पुणे, सतारा और कोल्हापुर जैसे जिलों में बाढ़ जैसे हालात हैं। ऐसे में इन दिनों बाढ़ से प्रभावित इलाकों के कई वीडियोज शेयर किए जा रहे हैं। इसी क्रम में, बांध से पानी छोड़े जाने का एक वीडियो वायरल है। वीडियो के साथ दावा किया गया है कि यह वीडियो महाराष्ट्र के कोयना (koyna dam) बांध का है।
वायरल दावे का आर्काइव लिंक यहाँ देखें।
बांध के वीडियो को वायरल दावे के साथ कई अन्य यूज़र्स द्वारा भी शेयर किया गया है.
Fact Check / Verification
क्या वायरल वीडियो कोयना बांध का है, इसका सच पता करने के लिए हमने पड़ताल आरम्भ की। इस दौरान सबसे पहले कोयना बांध के बारे में गूगल पर खोजना शुरू किया। इस प्रक्रिया में हमें ट्विटर पर The Hindu के आधिकारिक ट्विटर हैंडल द्वारा 23 जुलाई 2021 को किया गया एक ट्वीट मिला, जहां महाराष्ट्र के कोयना बांध के एक वीडियो के साथ, बांध के द्वार खोले जाने की जानकारी दी गयी है।
गौरतलब है कि The hindu के ट्विटर पोस्ट पर प्राप्त कोयना बांध के वीडियो का दृश्य, वायरल वीडियो से काफी अलग था, इसलिए हमें वायरल वीडियो के कोयना बांध का ना होने की आशंका हुई। जिसके बाद, हमने वीडियो को Invid टूल की सहायता से कुछ कीफ्रेम्स में बदला और फिर एक कीफ्रेम को गूगल पर रिवर्स इमेज टूल की मदद से खोजना शुरू किया।
खोज के दौरान हमें वायरल वीडियो क्लिप का दृश्य Vsinghbisen नामक यूट्यूब चैनल पर, साल 2018 को अपलोड हुए एक वीडियो में मिला। प्राप्त वीडियो के साथ कैप्शन में दी गयी जानकारी के मुताबिक, यह दृश्य चीन की ‘येलो’ नदी पर बने शियाओलंगडी (Xiaolangdi Dam) बांध का है।
प्राप्त वीडियो के साथ कैप्शन में ‘Xiaolangdi Dam in china’ लिखा गया था। इसकी पुष्टि के लिए, हमने गूगल पर कीवर्ड्स की मदद से खोजना शुरू किया। इस दौरान हमें फेसबुक पर चीनी भाषा के एक फेसबुक पेज पर बांध का एक दूसरा वीडियो मिला, जहां वायरल वीडियो में मौजूद दृश्य को बखूबी देखा जा सकता है।
Conclusion
वायरल वीडियो की पड़ताल के दौरान मिले तथ्यों से हमें पता चला कि बांध से पानी छोड़े जाने वाला दृश्य कोयना (Koyna Dam) बांध का नहीं, बल्कि चीन के हेनान प्रांत में स्थित शियाओलंगडी (Xiaolangdi ) बांध का है।
Result-Misleading
Our Sources
https://www.youtube.com/watch?v=iuUQl6ZOSpg
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in