Newchecker.in is an independent fact-checking initiative of NC Media Networks Pvt. Ltd. We welcome our readers to send us claims to fact check. If you believe a story or statement deserves a fact check, or an error has been made with a published fact check
Contact Us: checkthis@newschecker.in
Fact Check
यह वीडियो अरावली बचाओ आंदोलन के लिए सड़कों पर उतरे लोगों का है.
यह वीडियो अरावली बचाओ आंदोलन का नहीं, बल्कि छत्तीसगढ़ के खैरागढ़-छुईखदान में प्रस्तावित श्री सीमेंट फैक्ट्री के विरोध में हुए प्रदर्शन का है.
अरावली को लेकर जारी विवाद के बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें पोस्टर और झंडे लिए ‘जय जवान, जय किसान’ के नारे लगाते हुए लोगों की एक भीड़ मार्च करती दिखाई दे रही है. इस वीडियो को अरावली बचाओ प्रदर्शन का बताकर शेयर किया जा रहा है.
गौरतलब है कि अरावली की परिभाषा को लेकर हरियाणा और राजस्थान समेत कई राज्यों में प्रदर्शन हो रहे हैं. पर्यावरण कार्यकर्ता और वकील अरावली के पूर्ण संरक्षण की मांग कर रहे हैं. लोगों का कहना है कि सुरक्षा मानकों में ढील दिए जाने से पर्यावरणीय संतुलन बिगड़ सकता है, प्रदूषण बढ़ेगा, भूजल पुनर्भरण और मरुस्थलीकरण रोकने की क्षमता प्रभावित होगी, जिसका असर दिल्ली-एनसीआर, हरियाणा, राजस्थान और गुजरात तक पड़ सकता है.
हालांकि, हमारी जांच में सामने आया कि वायरल वीडियो अरावली प्रदर्शन का नहीं है. असल में यह वीडियो छत्तीसगढ़ का है, जहां लोग एक सीमेंट फैक्ट्री के विरोध में प्रदर्शन कर रहे थे.
यह वीडियो एक्स और फ़ेसबुक पर बड़े पैमाने पर शेयर किया जा रहा है. ‘राजस्थान यूथ कांग्रेस’ नाम के एक एक्स हैंडल ने वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा, “पत्थर नहीं ये गौरव है, इसे झुकने नहीं देंगे, चाहे जो हो जाए, अरावली को कटने नहीं देंगे। #aravali #aravalihills.” इस पोस्ट का आर्काइव यहां देखा जा सकता है. इसी तरह के अन्य पोस्ट यहां और यहां देखे जा सकते हैं.

इसके अलावा, हिंदी न्यूज़ आउटलेट ‘प्रभात खबर’ ने भी इस वीडियो को अरावली से जोड़कर शेयर किया.

वायरल वीडियो की सत्यता जांचने के लिए सबसे पहले वीडियो में दिखाई दे रहे ‘Arpa Sandesh’ लोगो को यूट्यूब पर सर्च किया। जांच के दौरान इसी यूट्यूब चैनल पर यह वीडियो 7 दिसंबर 2025 को बतौर यूट्यूब शॉर्ट्स अपलोड हुआ मिला. वीडियो के साथ मौजूद जानकारी के मुताबिक, यह वीडियो छत्तीसगढ़ के खैरागढ़-छुईखदान ज़िले में श्री सीमेंट के ख़िलाफ़ हुए प्रदर्शन का है. खैरागढ़-छुईखदान छत्तीसगढ़ का एक ज़िला है.
इसी चैनल पर इस प्रदर्शन से जुड़े कई अन्य वीडियो भी मौजूद हैं, जिन्हें यहां और यहां देखा जा सकता है.
जांच के दौरान हमें यही वीडियो न्यूज़18 छत्तीसगढ़ के 6 दिसंबर 2025 के एक एक्स पोस्ट में भी मिला. पोस्ट में बताया गया है कि छत्तीसगढ़ के खैरागढ़ में प्रस्तावित श्री सीमेंट प्लांट के ख़िलाफ़ किसानों ने आंदोलन किया. रिपोर्ट के मुताबिक, छुईखदान में करीब 300 ट्रैक्टरों के साथ किसान प्रदर्शन के लिए पहुंचे, जबकि 40 गांवों के हजारों ग्रामीण इस आंदोलन में शामिल थे.
दैनिक भास्कर की एक रिपोर्ट में बताया गया है कि खैरागढ़ ज़िले में श्री सीमेंट लिमिटेड की संडी चूना पत्थर खदान परियोजना प्रस्तावित है, जिसका स्थानीय लोग और किसान विरोध कर रहे हैं. किसानों का कहना है कि यह परियोजना जल स्रोतों, बोरवेल रिचार्ज, कृषि उत्पादन और पशुपालन के लिए गंभीर खतरा पैदा कर सकती है. खदान क्षेत्र के 39 गांवों ने पहले ही इस परियोजना के खिलाफ लिखित आपत्ति दर्ज कराई है. संडी, पंडारिया, विचारपुर और भरदागोड़ पंचायतों ने ग्रामसभा प्रस्ताव पारित कर परियोजना को स्पष्ट रूप से अस्वीकार कर दिया है.
रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि प्रदर्शन के दौरान प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच झड़प हुई, जिसके बाद पुलिस ने बल प्रयोग किया और स्थिति और तनावपूर्ण हो गई.
इस प्रदर्शन से जुड़े अन्य वीडियो हमें टाइम्स नाउ नवभारत, सीजी बॉक्स, विस्तार न्यूज़ और भिलाई टाइम्स समेत कई स्थानीय और राष्ट्रीय मीडिया आउटलेट्स की रिपोर्ट्स में भी मिले. स्थानीय यूट्यूब चैनल सीजी बॉक्स पर भी यही वायरल वीडियो मौजूद है.
स्पष्ट है कि छत्तीसगढ़ के खैरागढ़-छुईखदान में प्रस्तावित सीमेंट फैक्ट्री के विरोध में हुए प्रदर्शन के वीडियो को उत्तर भारत में चल रहे ‘अरावली बचाओ’ आंदोलन से जोड़कर भ्रामक तरीके से शेयर किया जा रहा है.
Sources
YouTube Shorts by arpa sandesh, Decemeber 7, 2025
X Post by News18 Chattisgarh, December 6, 2025
Report by Dainik Bhaskar, December 6, 2025
Facebook Post by Navbharat Times, Decemeber 7, 2025
YouTube video by Bhillai Times, December 6, 2025
YouTube video by CG Box, December 6, 2025
YouTube video by Vistaar News, December 6, 2025
Patrika report, Dec 22, 2025
ABP Live report, Dec 21, 2025
Navbharat Times report, Dec 21, 2025
Runjay Kumar
December 24, 2025
JP Tripathi
December 24, 2025
Runjay Kumar
December 23, 2025