Authors
Claim
चुनाव के दौरान वोटर ने ईवीएम मशीन को तोड़ दिया। पोस्ट का आर्काइव यहाँ देखें।
Fact
वायरल वीडियो का सच जानने के लिए सबसे पहले हमने संबंधित कीवर्ड्स को गूगल पर सर्च किया। इस दौरान हमें यूट्यूब अकाउंट ‘कडक‘ पर 12 मई 2023 को अपलोड किया गया वीडियो मिला। वीडियो रिपोर्ट में इस घटना को कर्नाटक के विधानसभा चुनाव के दौरान का बताया गया है। बतौर रिपोर्ट, यह घटना मैसूर की थी जहां मानसिक रूप से अस्वस्थ व्यक्ति ने ईवीएम मशीन को तोड़ दिया था।
पढ़ें: Fact Check: क्या कांग्रेस के समर्थन में प्रचार करने उतरे अभिनेता शाहरुख खान? जानें सच
12 मई 2023 को न्यूज18 ने भी इस वीडियो को शेयर किया था। न्यूज़18 की रिपोर्ट से इस बात की पुष्टि होती है कि यह घटना कर्नाटक के मैसूर की है, जहाँ मानसिक रूप से विक्षिप्त व्यक्ति ने ईवीएम मशीन को तोड़ दिया था। यहाँ बताया गया है कि घटना के कारण कुछ देर के लिए मतदान रोकना पड़ा था। यह पूरी घटना मतदान केंद्र में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई थी। वहीं, घटना के बाद पुलिस अधिकारी भी मतदान केंद्र का वीडियो बनाते हुए दिखे। रिपोर्ट में जानकारी दी गयी है कि घटना के बाद विजय नगर पुलिस ने आरोपी व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया था।
12 मई 2023 को द हिन्दू ने भी उक्त घटना पर खबर प्रकाशित की थी। रिपोर्ट में बताया गया है कि कर्नाटक के मैसूर में मतदान करने गए व्यक्ति ने ईवीएम को क्षतिग्रस्त कर दिया था। रिपोर्ट के अनुसार, पुलिस को व्यक्ति के मानसिक रूप से अस्वस्थ होने का संदेह था।
हमारी जांच में मिले साक्ष्यों से यह साफ़ है कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा दावा भ्रामक है। व्यक्ति द्वारा ईवीएम तोड़े जाने की यह घटना साल 2023 की है।
Conclusion: Missing Context
Sources
Report published by Hindu, Dated May 12, 2023.
Media report by News 18 Virals, Dated May 12, 2023.
Media report by Kadak, Dated May 12, 2023.
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in
फैक्ट-चेक और लेटेस्ट अपडेट्स के लिए हमारा WhatsApp चैनल फॉलो करें: https://whatsapp.com/channel/0029Va23tYwLtOj7zEWzmC1Z