Newchecker.in is an independent fact-checking initiative of NC Media Networks Pvt. Ltd. We welcome our readers to send us claims to fact check. If you believe a story or statement deserves a fact check, or an error has been made with a published fact check
Contact Us: checkthis@newschecker.in
Elections 2022
सोशल मीडिया पर एक वीडियो के साथ दावा किया गया कि प्रतापगढ़ के कुंडा में मतदान के दौरान धांधली हुई है।
कुंडा में पोलिंग बूथ पर मतदान के दौरान धांधली हुई है, दावे के साथ सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो की सत्यता जांचने के लिए हमने इसे inVid टूल की मदद से कुछ की-फ्रेम्स में बदला। एक की-फ्रेम के साथ Yandex सर्च किया। इस दौरान हमें Mohdshamsuddin नामक एक ट्विटर यूजर द्वारा 22 मई 2019 को अपलोड किया गया एक वीडियो प्राप्त हुआ।
वीडियो में एक पोलिंग बूथ के अंदर एक युवक टेबल पर नीली टी-शर्ट पहनकर बैठा है और कमरे में महिला मतदाता कतार में खड़ी हुई नज़र आ रही हैं। जब एक महिला मतदाता मतदान कर रही होती है तो नीली टी-शर्ट वाला वह युवक अपनी सीट से उठता है और महिला की तरफ जाता दिखाई दे रहा है। उसके बाद वह युवक जबरन ईवीएम का बटन दबाता नजर आ रहा है।
वायरल वीडियो और Mohdshamsuddin द्वारा अपलोड किया गया वीडियो एक ही है। इस तरह स्पष्ट है कि वायरल वीडियो इंटरनेट पर 2019 से मौजूद है।
इसके बाद हमने कुछ कीवर्ड की मदद से मई 2019 का टाइम फ्रेम लगाकर गूगल पर सर्च करना शुरू किया। इस दौरान हमें NDTV द्वारा 13 मई 2019 को प्रकाशित एक रिपोर्ट प्राप्त हुई। रिपोर्ट में वायरल वीडियो संलग्न है। बतौर रिपोर्ट, लोकसभा चुनाव 2019 के छठे चरण की वोटिंग के दौरान मतदाताओं को प्रभावित करने के आरोप में एक पोलिंग एजेंट को हरियाणा के फरीदाबाद से गिरफ्तार किया गया था। इससे यह स्पष्ट होता है कि वायरल वीडियो हरियाणा का है।
पड़ताल के दौरान हमें कुछ ऐसे ट्वीट मिले, जिसमें सपा प्रमुख अखिलेश यादव के एक ट्वीट को संलग्न कर इसे शेयर किया गया था। जब हमने अखिलेश यादव द्वारा ट्वीट किए गए लिंक पर क्लिक किया तो पता चला कि ये ट्वीट डिलीट हो चुका है। इसके बाद हमने इस लिंक को archive.org पर डालकर खोजना शुरू किया, जहां हमें इसका आर्काइव वर्जन प्राप्त हुआ। इससे ये पता चलता है कि ये फेक न्यूज अखिलेश यादव द्वारा शेयर की गई, जिसे बाद में डिलीट कर दिया गया।
इस तरह हमारी पड़ताल में स्पष्ट है वायरल हो रहे वीडियो का यूपी चुनाव से कोई संबंध नहीं है।
यदि आपको यह फैक्ट चेक पसंद आया है और आप इस तरह के और फैक्ट चेक पढ़ना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in
JP Tripathi
May 24, 2025
Runjay Kumar
May 21, 2025
Komal Singh
May 5, 2025