Fact Check
Weekly Wrap: कांवड़ यात्रा और नेपाल विमान क्रैश समेत कई अन्य ख़बरों से जुड़े टॉप 5 फैक्ट चेक

सावन लगते ही कांवड़ यात्रा की भी शुरुआत हो जाती है। इस बार इसी यात्रा को लेकर यूपी सरकार का एक फरमान काफी सुर्ख़ियों में रहा। दरअसल सरकार ने कांवड़ यात्रा में पड़ने वाली दुकानों की पहचान के लिए उसके ऊपर दुकान संचालक या मालिक का नेम प्लेट लगाने का फरमान सुनाया था। विपक्ष सहित कई संगठनों ने सरकार के इस निर्णय का विरोध किया और इसके खिलाफ सुप्रीम कोर्ट पहुँच गए। सुप्रीम कोर्ट ने इस आदेश पर अंतरिम रोक लगा दी है। इसी बीच एक ठेले पर आम खाते ‘ग्रेट खली’ का एक वीडियो इस आशय के साथ शेयर किया जाने लगा कि उन्होंने कांवड़ यात्रा पर सरकार द्वारा दिए गए आदेश का विरोध किया है। 24 जुलाई को नेपाल में हुए एक विमान हादसे में 18 लोगों की मौत हो गई। एक पोस्ट को शेयर कर दावा किया गया कि यह हालिया विमान हादसे का वीडियो है। पानी के गिलास में थूक रहे एक व्यक्ति का वीडियो ‘थूक जिहाद’ के दावे से वायरल हो गया। दावा किया गया कि एक मुस्लिम व्यक्ति महिला जज को थूककर पानी पिलाता पकड़ा गया। हालाँकि, हमारी जांच में ये दावे फर्जी साबित हुए। इसी तरह कई अन्य मामलों पर भी फर्जी दावे शेयर किये गए, जिनका फैक्ट चेक इस रिपोर्ट में पढ़ा जा सकता है।

द ग्रेट खली ने नहीं किया कांवड़ यात्रा पर यूपी सरकार के आदेश का विरोध
सोशल मीडिया यूजर्स ने दावा किया कि द ग्रेट खली ने कांवड़ यात्रा पर यूपी सरकार द्वारा दुकानों पर नेम प्लेट लगाने के आदेश का विरोध किया है। हमारी पड़ताल में ये दावा फर्जी निकला। फैक्ट चेक यहां पढ़ें।

नेपाल में हुए विमान क्रैश का डेढ़ साल पुराना वीडियो हालिया विमान हादसे का बताकर वायरल
सोशल मीडिया पर विमान हादसे का एक वीडियो वायरल हो गया। दावा किया जाने लगा कि यह नेपाल में हुए हालिया प्लेन क्रैश का वीडियो है। हालाँकि, हमारी जाँच में ये दावा भ्रामक साबित हुआ। फैक्ट चेक यहां पढ़ें।

‘थूक जिहाद’ के फर्जी दावे से वायरल हुआ छह साल पुराना वीडियो
पानी के गिलास में थूकते एक व्यक्ति का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। दावा किया गया कि थूक रहा व्यक्ति मुस्लिम है। हमारी पड़ताल में ये दावा फर्जी साबित हुआ। फैक्ट चेक यहाँ पढ़ें।

बरेली में शिक्षिका द्वारा पीटा गया पीड़ित छात्र मुस्लिम नहीं है
सोशल मीडिया पर एक तस्वीर को शेयर कर दावा किया गया कि बरेली में एक शिक्षिका ने कमरे में बंद करके मुस्लिम छात्र अब्दुल रहमान को पीटा। हमारी पड़ताल में ये दावा भ्रामक साबित हुआ। फैक्ट चेक यहां पढ़ें।

मध्य प्रदेश के रीवा में महिलाओं को जमीन में जिंदा दबाने के मामले में नहीं है कोई जातीय एंगल
सोशल मीडिया यूजर्स ने एक वीडियो शेयर कर दावा किया कि मध्य प्रदेश के रीवा में ऊंची जाति के दबंगों ने दलित महिलाओं को जिंदा जमीन में गाड़ने का प्रयास किया। हमारी पड़ताल में ये दावा फर्जी साबित हुआ। फैक्ट चेक यहां पढ़ें।
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in
फैक्ट-चेक और लेटेस्ट अपडेट्स के लिए हमारा WhatsApp चैनल फॉलो करें: https://whatsapp.com/channel/0029Va23tYwLtOj7zEWzmC1Z