तिरुपति मंदिर के लड्डुओं में मिलावट का मामला काफी सुर्खियों में रहा। एक पोस्ट को शेयर कर दावा किया गया कि तमिलनाडु की जिस कंपनी को मंदिर के लिए घी सप्लाई का ठेका मिला था, उसका टॉप मैनेजमेंट मुस्लिम समुदाय से है। साथ ही स्क्रीनशॉट में नाम के सामने पाकिस्तान का भी जिक्र किया गया था। मछली बेच रहे दुकानदारों की जांच करती पुलिस टीम का वीडियो ‘मछली जिहाद’ के दावे से वायरल हो गया। दावा किया गया कि केरल में मुस्लिम समुदाय के लोग मछलियों में किडनी ख़राब करने की दवा मिलाकर बेच रहे थे। सूरत में रेलवे ट्रैक से हुई छेड़छाड़ का मामला भी चर्चा में रहा। वीडियो को सांप्रदायिक दावे के साथ शेयर किया जाने लगा। हालांकि, हमारी पड़ताल में ये दावे फर्जी साबित हुए। कई अन्य खबरों पर वायरल हुए फर्जी दावों का फैक्ट चेक इस रिपोर्ट में पढ़ा जा सकता है।

तिरुपति लड्डू विवाद से जोड़कर पाकिस्तानी कंपनी के कर्मचारियों का नाम सांप्रदायिक दावे से वायरल
सोशल मीडिया पर दावा किया गया कि तिरुपति मंदिर में घी सप्लाई करने वाली कंपनी के टॉप मैनेजमेंट में सभी लोग मुस्लिम हैं। नाम के आगे पाकिस्तान का भी जिक्र किया गया था। हमारी जाँच में ये दावा फर्जी साबित हुआ। फैक्ट चेक यहां पढ़ें।

बासी मछली विक्रेताओं पर केरल में हुई पुलिसिया कार्रवाई का वीडियो ‘मछली जिहाद’ के दावे से वायरल
सोशल मीडया पर दावा किया गया कि केरल में किडनी खराब करने वाली दवा से भरी मछलियाँ बेचने पर मुस्लिम मछली विक्रेताओं पर कार्रवाई हुई। हमारी जाँच में ये दावा फर्जी साबित हुआ। फैक्ट चेक यहां पढ़ें।

सूरत में रेलवे ट्रैक से हुई छेड़छाड़ का वीडियो सांप्रदायिक दावे से वायरल
सोशल मीडिया पर एक वीडियो को शेयर कर दावा किया गया कि सूरत में रेलवे ट्रैक से हुई छेड़छाड़ की घटना में सांप्रदायिक एंगल है। हमारी पड़ताल में ये दावा फर्जी निकला। फैक्ट चेक यहां पढ़ें।

बागपत में मुस्लिम युवकों द्वारा पाकिस्तानी झंडा लहराए जाने का दावा फर्जी
सोशल मीडिया पर एक वीडियो को शेयर करते हुए दावा किया गया कि बागपत में पाकिस्तान का झंडा लहराते हुए मुस्लिम युवकों को पकड़ा गया है। हमारी पड़ताल में ये दावा भ्रामक साबित हुआ। फैक्ट चेक यहां पढ़ें।

हरियाणा में नायब सैनी के खिलाफ प्रदर्शन का पुराना वीडियो हालिया बताकर वायरल
सोशल मीडिया पर दावा किया गया कि एक भीड़ ने हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी का विरोध किया। हमारी जाँच में ये दावा भ्रामक साबित हुआ। फैक्ट चेक यहां पढ़ें।
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in
फैक्ट-चेक और लेटेस्ट अपडेट्स के लिए हमारा WhatsApp चैनल फॉलो करें: https://whatsapp.com/channel/0029Va23tYwLtOj7zEWzmC1Z