सोशल मीडिया पर इस सप्ताह कोरोना वैक्सीन को लेकर कई फेक दावे चर्चा में रहे। इसके अलावा किसान आंदोलन से लेकर कई अन्य सामाजिक और राजनीतिक मुद्दों पर फेक दावों की भरमार रही। हमारी टीम ने ऐसे की कई दावों का फैक्ट चेक किया है।

क्या शिवराज सिंह चौहान ने कोरोना वैक्सीन पर जताया संदेह?
सोशल मीडिया पर दावा किया गया था कि मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कोरोना वैक्सीन लगवाने से मना कर दिया है। हमारी पड़ताल में वायरल दावा भ्रामक साबित हुआ।

विकीलीक्स ने राहुल गांधी को नहीं बताया विवाहित, फेक दावा हुआ वायरल
सोशल मीडिया पर विकीलीक्स का हवाला देते हुए दावा किया गया था कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी विवाहित हैं। हमारी पड़ताल में पता चला कि वायरल हुआ दावा फेक है।

बदायूं गैंग रेप पीड़िता के नाम पर वायरल हुई तस्वीर फ़र्ज़ी है
सोशल मीडिया पर एक तस्वीर के साथ दावा किया गया था कि यह बदायूं गैंग रेप पीड़िता की तस्वीर है। गौरतलब है कि अभी हाल ही में एक महिला की गैंग रेप के बाद हत्या कर दी गई थी। हमारी पड़ताल में वायरल हुआ दावा भ्रामक साबित हुआ।

क्या राहुल गांधी ने इटली में खरीदी अरबों रुपये की प्रॉपर्टी?
सोशल मीडिया पर एक बिल्डिंग की तरफ इशारा करते हुए दावा किया गया था कि यह इमारत कांग्रेस नेता राहुल गाँधी की है। दावा किया गया था कि उन्होंने भारत में हवाला करके इटली में यह संपत्ति खरीद ली है। हमारी पड़ताल में वायरल दावा फेक साबित हुआ।
पूरा फैक्ट चेक यहाँ पढ़ा जा सकता है।

क्या यूपी में पंचायत चुनाव की तारीखों का हो गया ऐलान?
सोशल मीडिया पर दावा किया गया था कि यूपी में पंचायत चुनाव का ऐलान हो गया है। दावे के मुताबिक़ सूबे में चुनाव के लिए आयोग ने अधिसूचना जारी करते हुए फरवरी में चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है। हमारी पड़ताल में वायरल दावा फेक साबित हुआ।
पूरा फैक्ट चेक यहाँ पढ़ा जा सकता है।
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें:[email protected]