रविवार, दिसम्बर 22, 2024
रविवार, दिसम्बर 22, 2024

HomeFact CheckWeekly Wrap: उत्तर प्रदेश, गुजरात, मध्य प्रदेश, राजस्थान और नेपाल से जुड़े...

Weekly Wrap: उत्तर प्रदेश, गुजरात, मध्य प्रदेश, राजस्थान और नेपाल से जुड़े टॉप 5 फैक्ट चेक

Authors

Since 2011, JP has been a media professional working as a reporter, editor, researcher and mass presenter. His mission to save society from the ill effects of disinformation led him to become a fact-checker. He has an MA in Political Science and Mass Communication.

सोशल मीडिया पर नेपाल के पशुपतिनाथ मंदिर का बताकर एक वीडियो वायरल हो गया। वीडियो के जरिए दावा किया गया कि मंदिर में गोमांस का वितरण किया जाता है। गुजरात में हुई भारी बारिश के चलते कई इलाके जलमग्न हो गए। इसी बीच मगरमच्छों के एक वीडियो को वड़ोदरा का बताकर शेयर किया गया। स्कूली छात्रा से एक दुकानदार द्वारा राजस्थान में की गई छेड़छाड़ का वीडियो सांप्रदायिक दावे के साथ शेयर किया गया। उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में बीते कुछ महीनों में भेड़ियों ने मवेशियों समेत कई बच्चों को मौत के घाट उतार दिया। एक बुजुर्ग व्यक्ति पर लकड़बग्घे के हमले का वीडियो बहराइच का बताकर शेयर किया जाने लगा। हालाँकि, हमारी पड़ताल में ये दावे फर्जी साबित हुए।

बहराइच में भेड़िये के हमले का बताकर वायरल हुआ महाराष्ट्र का तीन साल पुराना वीडियो

सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर दावा किया गया कि यूपी के बहराइच में बुजर्ग पर भेड़िये ने हमला कर दिया। हमारी पड़ताल में ये दावा भ्रामक साबित हुआ। फैक्ट चेक यहां पढ़ें।

राजस्थान में दुकानदार द्वारा छात्रा से की गई बदसलूकी का वीडियो सांप्रदायिक दावे से वायरल

सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर दावा किया गया कि राजस्थान में एक मुस्लिम दुकानदार ने एक हिन्दू छात्रा से बदसलूकी की। हमारी पड़ताल में ये दावा भ्रामक साबित हुआ। फैक्ट चेक यहां पढ़ें।

ऑस्ट्रेलिया में पानी में तैरते मगरमच्छों का वीडियो वड़ोदरा का बताकर वायरल

सोशल मीडिया यूजर्स ने दावा किया कि पानी में तैरते पांच मगरमच्छों का वीडियो गुजरात के वड़ोदरा का है। हमारी पड़ताल में ये दावा फर्जी निकला। फैक्ट चेक यहां पढ़ें।

उज्जैन में सरदार पटेल की मूर्ति गिराए जाने का वीडियो कर्नाटक का बताकर फर्जी दावे से वायरल

सोशल मीडिया पर दावा किया गया कि कर्नाटक में ट्रैक्टर से भगवान राम की मूर्ति गिराई गई। हमारी पड़ताल में ये दावा फर्जी साबित हुआ। फैक्ट चेक यहां पढ़ें।

नेपाल के पशुपतिनाथ मंदिर में गाय की बलि दिए जाने का फर्जी दावा वायरल

एक वीडियो को शेयर कर दावा किया गया कि नेपाल के पशुपतिनाथ मंदिर में गाय की बलि दी जाती है और उसको प्रसाद के रूप में बांटा जाता है। हमारी जांच में ये दावा फर्जी निकला। फैक्ट चेक यहां पढ़ें।

किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in

फैक्ट-चेक और लेटेस्ट अपडेट्स के लिए हमारा WhatsApp चैनल फॉलो करें: https://whatsapp.com/channel/0029Va23tYwLtOj7zEWzmC1Z

Authors

Since 2011, JP has been a media professional working as a reporter, editor, researcher and mass presenter. His mission to save society from the ill effects of disinformation led him to become a fact-checker. He has an MA in Political Science and Mass Communication.

JP Tripathi
Since 2011, JP has been a media professional working as a reporter, editor, researcher and mass presenter. His mission to save society from the ill effects of disinformation led him to become a fact-checker. He has an MA in Political Science and Mass Communication.

Most Popular