सोशल मीडिया पर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ का एक वीडियो वायरल हो गया। पोस्ट को शेयर कर दावा किया गया कि मुख्यमंत्री परिषद की मीटिंग में उन्होंने पीएम मोदी का अभिवादन स्वीकार नहीं किया। पेरिस में हो रहे खेलों के महाकुंभ ओलंपिक को लेकर भी सोशल मीडिया यूजर्स ने कई फर्जी कंटेंट शेयर किये। एक वीडियो शेयर कर कहा जाने लगा कि भारतीय पुरुष एथलेटिक्स रिले टीम ने पेरिस ओलंपिक के फाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया है। स्थानीय लोगों को टोल फीस माफ़ किए जाने को लेकर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया जाने लगा। हालाँकि, हमारी जाँच में ये दावे फर्जी साबित हुए। इसी तरह कई अन्य ख़बरों पर इस हफ्ते वायरल हुए फर्जी दावों का सच इस रिपोर्ट में पढ़ें।

भारतीय पुरुष रिले टीम के विश्व एथलेटिक्स फाइनल क्वालीफाई करने का वीडियो पेरिस ओलंपिक का बताकर वायरल
सोशल मीडिया यूजर्स ने दावा किया कि भारतीय पुरुष 4X400 रिले टीम ने 2024 पेरिस ओलंपिक के फाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया है। हमारी पड़ताल में ये दावा भ्रामक साबित हुआ। फैक्ट चेक यहां पढ़ें।

क्या भाजपा की मुख्यमंत्री परिषद बैठक में योगी आदित्यनाथ ने पीएम मोदी को किया अनदेखा?
एक वीडियो के जरिए सोशल मीडिया यूजर्स ने दावा किया कि भाजपा की मुख्यमंत्री परिषद बैठक के दौरान योगी आदित्यनाथ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अनदेखा कर दिया। हमारी जाँच में ये दावा फर्जी निकला। फैक्ट चेक यहां पढ़ें।

टोल फीस को लेकर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी का पुराना वीडियो वायरल
सोशल मीडिया पर दावा किया गया कि नितिन गडकरी ने नागरिकों को उनके घर से 60 किलोमीटर के अंदर आने वाले टोल फीस में छूट देने की घोषणा की है। हमारी पड़ताल में ये दावा भ्रामक निकला। फैक्ट चेक यहां पढ़ें।

मुंबई में लिफ्ट दुर्घटना में पांच वर्षीय बच्चे की मौत का पुराना वीडियो हालिया बताकर वायरल
सोशल मीडिया पर दावा किया गया कि 30 जुलाई की शाम मुंबई के धारावी इलाके में हुई लिफ्ट दुर्घटना में पांच वर्षीय बच्चे की मौत हो गई। हमारी पड़ताल में ये दावा भ्रामक साबित हुआ। फैक्ट चेक यहां पढ़ें।

दिल्ली के यमुना बाजार स्थित ‘राम कचौड़ी’ दुकान का मालिक नहीं है मुस्लिम
सोशल मीडिया यूजर्स ने दावा किया कि दिल्ली स्थित ‘राम कचौड़ी’ दुकान का मालिक मुस्लिम है। हमारी जांच में ये दावा फर्जी निकला। फैक्ट चेक यहां पढ़ें।
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in
फैक्ट-चेक और लेटेस्ट अपडेट्स के लिए हमारा WhatsApp चैनल फॉलो करें: https://whatsapp.com/channel/0029Va23tYwLtOj7zEWzmC1Z